आपने इमरजेंसी लैंडिंग के कई मामले सुने होंगे। ऐसा ही एक और मामला सामने आया है, लेकिन इस बार वजह कोई तकनीकी खराबी नहीं बल्कि एक एप्पल डिवाइस थी।
Flight Emergency Landing : एक नई और अनोखी घटना सामने आई है, जिसमें फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग के कारण टेक्नोलॉजी खराबी नहीं, बल्कि एक iPad था। Lufthansa एयरबस A380, जिसमें 461 यात्री सवार थे, की बोस्टन में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। यह फ्लाइट लॉस एंजिल्स से म्यूनिख जा रही थी और लगभग तीन घंटे हवा में रहने के बाद इसे डायवर्ट किया गया। दरअसल, एक यात्री iPad बिजनेस क्लास की सीट में फंस गया था और इसके ओवरहीट होने के संकेत मिलने लगे। फ्लाइट क्रू और एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने मिलकर फैसला लिया कि किसी भी अनहोनी से बचने के लिए फ्लाइट को तुरंत डायवर्ट किया जाए। एयरलाइन ने बताया कि iPad की सीट के हिलने-डुलने के कारण उसमें टूटने के निशान भी दिखाई दे रहे थे।
आग या धमाके का कारण बन सकता
एक एयरलाइन प्रवक्ता ने इस घटना पर टिप्पणी करते हुए कहा कि सबसे जरूरी यह था कि किसी भी संभावित खतरे, खासकर ओवरहीटिंग के खतरे से बचा जाए। यह घटना दिखाती है कि खराब हो चुकी लिथियम बैटरी कितनी खतरनाक हो सकती है, क्योंकि इससे थर्मल रनवे नामक एक चेन रिएक्शन शुरू हो सकता है, जो आग या धमाके का कारण बन सकता है और जब बात हवाई जहाज की हो, तो यह खतरा और भी बढ़ जाता है।
iPad की वजह से फ्लाइट तीन घंटे लेट हुई
बोस्टन एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग के बाद, लुफ्थांसा की टीम ने विमान में जाकर उस खराब iPad को सुरक्षित रूप से निकाला और उसकी जांच की। जब यह सुनिश्चित हो गया कि अब कोई खतरा नहीं है, तब फ्लाइट को म्यूनिख जाने की अनुमति दी गई। हालांकि, इस कारण फ्लाइट म्यूनिख तीन घंटे देरी से पहुंची। लुफ्थांसा ने कहा कि उनकी प्राथमिकता हमेशा यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा रही है और इस लिए सावधानी बरतने के तौर पर हवाई जहाज को डायवर्ट किया गया।
पहली बार नहीं हुई ये घटना
यह पहली बार नहीं था जब इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की वजह से फ्लाइट को डायवर्ट करना पड़ा हो। पिछले साल भी एक ऐसी घटना हुई थी, जब लॉस एंजिल्स से पिट्सबर्ग जा रही फ्लाइट में एक यात्री के लैपटॉप में आग लग गई थी, जिसके बाद फ्लाइट को अल्बुकर्क में उतरना पड़ा था। इन घटनाओं को देखते हुए एयरलाइंस ने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के यूज के लिए सख्त नियम बनाए हैं।