Apple काफी समय से अपने स्मार्ट ग्लास पर काम कर रहा है। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी के सीईओ टिम कुक इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं।
Apple Smart Glasses: Apple अपने स्मार्ट ग्लासेस पर काफी समय से काम कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple के CEO टिम कुक खुद इस प्रोजेक्ट को अपनी सबसे बड़ी प्राथमिकता मान रहे हैं। Apple के इन चश्मों में कैमरा और माइक्रोफोन लगे होंगे, जो यूजर के आसपास के माहौल को स्कैन कर सकेंगे। फिर यह डेटा रियल-टाइम में AI को भेजा जाएगा, जिससे यूजर को स्मार्ट और पर्सनल एक्सपीरियंस मिल सके।
प्रोजेक्ट का नाम ‘N50’
रिपोर्ट के मुताबिक, Apple इस प्रोजेक्ट को फिलहाल ‘N50’ कोडनेम से डेवलप कर रहा है। कंपनी का मकसद है कि यह ग्लास AI का असली एग्जांपल बनें, जिससे ये सिर्फ एक स्मार्ट डिवाइस नहीं, बल्कि एक AI-असिस्टेंट की तरह काम करे।
Apple के स्मार्ट ग्लासेस आने में अभी देरी
Apple के स्मार्ट ग्लासेस का प्रोजेक्ट अभी भी शुरुआती चरण में है और इसे मार्केट में आने में समय लगेगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, Apple को हल्के, दमदार और स्टाइलिश स्मार्ट ग्लासेस बनाने में टेक्निकल चैलेंज का सामना करना पड़ रहा है। Apple को पूरी तरह से काम करने वाले AR ग्लासेस को लॉन्च करने में करीब 3 से 5 साल का समय लग सकता है।
AirPods में होगा कैमरा
स्मार्ट ग्लासेस के अलावा, Apple अपने AirPods को भी और स्मार्ट बनाने में लगा हुआ है। नए AirPods में इंफ्रारेड कैमरे लगाए जाएंगे, जो iPhone के Face ID सेंसर की तरह काम करेंगे। ये कैमरे यूजर के आसपास के वातावरण को स्कैन करके AI सिस्टम को डेटा भेजेंगे, जिससे यूजर को बेहतर स्पैशियल ऑडियो और एक पर्सनलाइज्ड अनुभव मिलेगा। इन नए AirPods की एक और खासियत होगी कि यूजर हैंड जेस्चर के जरिए म्यूजिक कंट्रोल कर सकेंगे, कॉल उठा सकेंगे या फिर AR का अनुभव ले सकेंगे।
लॉन्चिंग में अभी है समय
मशहूर टेक एनालिस्ट मिंग-ची कुओ के अनुसार, Apple अपने इन प्रोडक्ट्स का मास प्रोडक्शन 2026 या 2027 तक शुरू कर सकता है। जहां, Apple अभी अपनी तैयारी में है, वहीं Meta और Google तेजी से इस रेस में आगे बढ़ रहे हैं। बता दें कि Meta ने पहले ही Ray-Ban के साथ मिलकर 2023 में अपने स्मार्ट ग्लासेस लॉन्च कर दिए थे। अब Meta इन्हें भारत में भी लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।
क्या होंगे खास फीचर्स?
Google के Android XR ग्लासेस में दिए गए हैं
- हल्का डिज़ाइन
- लेंस में डिस्प्ले
- कैमरा
- माइक्रोफोन
- मिनी स्पीकर्स