ट्रंप के टैरिफ के बाद Apple की बड़ी चाल, भारत में इतनी होगी कीमत

7 mins read
81 views
Trump tariff
April 11, 2025

Apple ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा लगाए गए भारी टैरिफ से बचने के लिए भारत से 600 टन आईफोन भेजे हैं।

Trump Tariff : Apple ने अमेरिका में iPhone की कीमतें बढ़ने से रोकने के लिए एक खास चाल चली है। दरअसल, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए भारी टैरिफ से बचने के लिए Apple ने भारत से करीब 600 टन iPhones की शिपमेंट अमेरिका भेजी है। इन iPhones को खास एयर कार्गो फ्लाइट्स के जरिए अमेरिका पहुंचाया गया है। यह कदम साफ दिखाता है कि Apple अपने सबसे बड़े बाजार यानी अमेरिका में iPhones की सप्लाई बनाए रखने के लिए कोई रिस्क नहीं लेना चाहता।

अगर ट्रंप का टैरिफ लागू हो जाता, तो अमेरिका में iPhones की कीमतें काफी ज्यादा बढ़ सकती थीं। जानकारों के मुताबिक, एक iPhone का औसतन वजन 350 ग्राम होता है। ऐसे में 600 टन का मतलब है कि लगभग 15 लाख iPhones अमेरिका भेजे गए हैं।

Foxconn फैक्ट्री में संडे को भी हो रहा काम

Apple अब भारत में iPhone बनाने को लेकर पूरी तरह एक्टिव मोड में है। तमिलनाडु के चेन्नई में स्थित Foxconn फैक्ट्री में iPhone 15 और iPhone 16 जैसी लेटेस्ट सीरीज का प्रोडक्शन तेज़ी से हो रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस प्लांट ने पिछले साल 2 करोड़ से ज्यादा iPhones बनाए। खास बात ये है कि अब इस फैक्ट्री में रविवार को भी काम हो रहा है, जबकि पहले ये छुट्टी का दिन हुआ करता था। इससे साफ है कि Apple भारत को चीन का मजबूत विकल्प मानकर यहां बड़े स्तर पर निवेश कर रहा है।

चेन्नई एयरपोर्ट पर बना ग्रीन कॉरिडोर

iPhone की शिपमेंट को तेजी से अमेरिका भेजने के लिए Apple ने भारतीय एयरपोर्ट अधिकारियों से खास तालमेल बनाया है। एक सीनियर अधिकारी के मुताबिक, पहले कस्टम क्लियरेंस में जहां 30 घंटे तक लगते थे, अब उसे घटाकर सिर्फ 6 घंटे कर दिया गया है।

ट्रंप का टैरिफ और Apple का नया गेमप्लान

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से आने वाले प्रोडक्ट्स पर भारी टैरिफ लगा दिया था। पहले जहां 54% टैरिफ लगता था, अब इसे बढ़ाकर 125% तक कर दिया गया है। इस फैसले का सीधा असर उन कंपनियों पर पड़ा जिनकी मैन्युफैक्चरिंग चीन में होती है। जैसे Apple। अगर Apple चीन से iPhone भेजता, तो iPhone 16 Pro Max जैसे हाई-एंड मॉडल की कीमत 1,599 से बढ़कर सीधे 2,300 तक जा सकती थी। चीन के भारी टैरिफ से बचने के लिए Apple ने भारत को ऑप्शन के तौर पर चुना। भारत से अमेरिका में आयात पर सिर्फ 26% टैरिफ लगता है, जो चीन के मुकाबले काफी कम है।

भारत बना Apple का नया मैन्युफैक्चरिंग हब

Apple की सप्लाई चेन में अब भारत की हिस्सेदारी तेजी से बढ़ रही है। Counterpoint Research की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में बिकने वाले हर पांचवें iPhone का प्रोडक्शन अब भारत में हो रहा है। Apple के मुख्य पार्टनर्स जैसे Foxconn और Tata अब भारत में मिलकर iPhone बना रहे हैं। इनकी तीन फैक्ट्रियां पहले से चल रही हैं और दो नई प्लांट्स पर काम जारी है। Apple के इस मिशन में भारत सरकार भी पूरी तरह सपोर्ट में है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

CEO Sam Altman
Previous Story

अब ChatGPT रखेगा आपकी बातें याद, मिलेगा पर्सनल टच

AI music
Next Story

YouTube का AI बनाएगा अपना खुद का म्यूजिक

Latest from Gadgets

Don't Miss