Alexa हुई बेवफा! LEAK कर रही आपकी सारी प्राइवेट बातें

6 mins read
117 views
Alexa हुई बेवफा! LEAK कर रही आपकी सारी प्राइवेट बातें
June 20, 2025

Alexa एक स्मार्ट और सहायक डिवाइस है, लेकिन इसके साथ समझदारी से प्राइवेसी का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। छोटी सी जागरुकता आपकी जानकारी और बातचीत को सुरक्षित रखने में मदद करेंगे।

Alexa Privacy Setting: Alexa आज लगभग हर घर में मौजूद है। Amazon का Alexa स्पीकर एक स्मार्ट असिस्टेंट की तरह आपकी हर बात मानती है। Alexa आपके हर काम को कर सकती है, लेकिन क्या आप जानते हैं जैसे-जैसे इसका इस्तेमाल बढ़ रहा है, लोगों के मन में एक सवाल बार-बार उठ रहा है क्या Alexa हमारी बातें सुनती है?

बता दें कि Alexa तभी एक्टिव होती है, जब कोई Wake Word यानी Alexa, Echo, Amazon या Computer कहता है, लेकिन इसमें माइक्रोफोन लगातार ऑन रहता है, जो आपकी कुछ बातें गलती से रिकॉर्ड कर सकता है। ऐसे में अगर आप Alexa का यूज करना चाहते हैं, लेकिन आपको अपनी प्राइवेसी को लेकर चिंता है, तो आप ये 7 टिप्स फॉलो कर अपनी चिंता को दूर कर सकते हैं।

माइक को म्यूट करें जब Alexa की जरूरत न हो

Alexa स्पीकर्स में एक म्यूट बटन होता है। इसे बंद करने से डिवाइस का माइक बंद हो जाता है और वह आपकी बात नहीं सुनती। जब भी आपको Alexa की जरूरत न हो या कोई प्राइवेट बातचीत हो रही हो, तो माइक को म्यूट कर दें।

Wake Word बदलें

कई बार Alexa गलती से किसी और शब्द को Wake Word समझकर एक्टिव हो जाती है। इस गड़बड़ी से बचने के लिए आप Wake Word को बदल सकते हैं। इसे बदलने के लिए Alexa App > Settings > Device Settings > Wake Word पर चेंज कर सकते हैं।

वॉयस रिकॉर्डिंग्स डिलीट करें

Alexa आपकी आवाज की रिकॉर्डिंग सेव करता है, ताकि वह आपको बेहतर तरीके से समझ सके, लेकिन आप चाहें तो अपनी वॉयस रिकॉर्डिंग डिलीट कर सकते हैं। इसके लिए आपको Alexa App > Settings > Alexa Privacy > Manage Your Alexa Data पर जाकर आप रिकॉर्डिंग मैन्युअली डिलीट कर सकते हैं।

महीने या 18 महीने बाद ऑटो-डिलीट सेट कर सकते हैं। या सीधे कहें Alexa, delete what I just said.

Improve Alexa ऑप्शन बंद करें

Amazon आपकी वॉयस रिकॉर्डिंग्स का इस्तेमाल Alexa की सर्विस सुधारने के लिए करता है। अगर आप ये नहीं चाहते, तो इस फीचर को Disable कर सकते हैं। इसके लिए आपको Alexa App > Settings > Alexa Privacy > Manage Your Alexa Data यहां जाकर आप Use Voice Recordings to Improve Amazon Services को Off कर दें।

Alexa Skills की जांच करें

Alexa में कई थर्ड-पार्टी Skills होती हैं, जो आपके डेटा तक पहुंच सकती हैं। इन्हें समय-समय पर चेक और डिसेबल करते रहें। आप ऐसे चैक कर सकते हैं। Alexa App > More > Skills & Games > Your Skills यहां से आप अनावश्यक या संदिग्ध Skills को बंद कर सकते हैं।

Amazon अकाउंट को सुरक्षित रखें

Alexa आपके Amazon अकाउंट से जुड़ी होती है, इसलिए उसे सेफ रखें। इसके लिए आप मजबूत पासवर्ड बनाएं, Two-Factor Authentication ऑन करें। इसके लिए आपको Amazon App > Your Account > Login & Security > Two-Step Verification पर जाना होगा।

Alexa को निजी जगहों से दूर रखें

Alexa को बेडरूम, बाथरूम या दूसरे प्राइवेट जगहों पर न रखें। इसे लिविंग रूम, किचन या स्टडी रूम जैसी जगहों पर रखें, जहां इसका इस्तेमाल पब्लिक गतिविधियों में हो।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

ये टॉप 5 FREE ऐप्स बनेंगे आपके बजट प्लानर, बचाएंगे आपके पैसे
Previous Story

ये टॉप 5 FREE ऐप्स बनेंगे आपके बजट प्लानर, बचाएंगे आपके पैसे

MIT स्टडी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, ChatGPT बना रहा 'मूर्ख'
Next Story

MIT स्टडी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, ChatGPT बना रहा ‘मूर्ख’

Latest from Gadgets

Don't Miss