इस रेड में कुल 2,761 नकली प्रोडक्ट्स बरामद किए गए हैं। इनमें iPhone, iPad, Apple Watch, AirPods और पावर बैंक शामिल हैं।
Fake Apple Products Seized : Apple के नाम पर मार्केट में नकली प्रोडक्ट्स बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई हैदराबाद के टास्क फोर्स ने की है। फोर्स ने यहां से करीब 3 करोड़ रुपये के नकली Apple डिवाइसेज जब्त किए हैं। इस रेड में कुल 2,761 नकली प्रोडक्ट्स बरामद किए गए हैं। इनमें iPhone, iPad, Apple Watch, AirPods और पावर बैंक शामिल हैं। यह कार्रवाई मीर चौक थाना क्षेत्र में की गई।
3 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें शाहिद अली, इरफान अली और संतोष रतापुरोहित शामिल है। पुलिस जांच में सामने आया है कि ये लोग मुंबई से नकली प्रोडक्ट्स खरीदते थे और फिर उसमें नकली Apple का लोगो, स्टिकर और सील लगाकर बाजार में बेचने की कोशिश करते थे और लोगों को ठगने की कोशिश करते थे।
असली और नकली प्रोडक्ट्स की पहचान कैसे करें?
अगर आप भी नया फोन या कोई इलेक्ट्रॉनिक आइटम खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह जानकारी बेहद काम की है। फोन खरीदते समय सबसे पहले आप प्रोडक्ट की पैकेजिंग को ध्यान से देखें क्योंकि नकली प्रोडक्ट्स की पैकेजिंग में अक्सर कुछ गलतियां होती हैं।
अगर पैकेजिंग से कुछ साफ न हो पाए तो भारत सरकार द्वारा जारी BIS वेबसाइट या UMANG ऐप का भी यूज कर सकते हैं। इसके लिए आपको उसमें प्रोडक्ट का सीरियल नंबर डालना होगा। अगर नंबर BIS डेटाबेस में नहीं आता है तो समझ जाइए कि वह प्रोडक्ट नकली है और आपको ठगने की कोशिश की जा रही है।