आपके बैंक खातों पर स्कैमर्स की बुरी नज़र है, ये हम नहीं बल्कि सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़े बता रहे हैं।
Online Scam Complaint Number: देश में ऑनलाइन स्कैम की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। हर दिन कोई न कोई व्यक्ति स्कैमर्स के जाल में फंसकर अपनी मेहनत की कमाई गवां रहा है। हाल ही में वित्त मंत्रालय ने राज्यसभा में कुछ चौंकाने वाले आंकड़े पेश किए, जिनसे पता चलता है कि 2024-25 के शुरुआती 10 महीनों में ही डिजिटल फ्रॉड की वजह से लोगों को 4245 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
स्कैम में 67% की बढ़ोतरी
अगर पिछले सालों से तुलना करें, तो 2022-2023 में लगभग 20 लाख डिजिटल फ्रॉड के मामले दर्ज हुए थे, जिसमें 2537 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी हुई थी, लेकिन 2023-2024 में यह आंकड़ा और बढ़ गया। इस साल 28 लाख से ज्यादा केस सामने आए, जिसमें स्कैमर्स ने 4403 करोड़ रुपये उड़ा लिए। यानी नुकसान में 67% तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
इन बढ़ते फाइनेंशियल फ्रॉड्स को देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक ने एक फ्रॉड रिपोर्टिंग सिस्टम तैयार किया है। इसके जरिए बैंक, नॉन-बैंक प्रीपेड पेमेंट प्रोवाइडर्स और क्रेडिट कार्ड इशूअर्स फ्रॉड की घटनाओं की रिपोर्ट कर सकते हैं।
सरकार ने बचाए 4386 करोड़ रुपये
सरकार ने डिजिटल फ्रॉड पर लगाम लगाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। फाइनेंशियल साइबर फ्रॉड रिपोर्टिंग और मैनेजमेंट सिस्टम की मदद से अब तक 1.3 मिलियन शिकायतों के आधार पर 4386 करोड़ रुपये बचाए जा चुके हैं। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने राज्यसभा में बताया कि सरकार, RBI और NPCI मिलकर डिजिटल फ्रॉड रोकने के लिए लगातार नए कदम उठा रहे हैं।
कैसे बचें ऑनलाइन स्कैम से?
- संदिग्ध लिंक और मैसेज पर क्लिक न करें: अगर आपको कोई अनजान लिंक या ईमेल मिलता है, तो बिना सोचे-समझे उस पर क्लिक न करें। फिशिंग अटैक का यह एक सामान्य तरीका है।
- वेबसाइट की जांच करें: जब भी किसी वेबसाइट पर जाएं, पहले यह चेक कर लें कि वह सुरक्षित (https://) है या नहीं।
- मजबूत पासवर्ड बनाएं: अपने अकाउंट के लिए कठिन और यूनिक पासवर्ड चुनें, जिसमें अल्फाबेट, नंबर्स और स्पेशल कैरेक्टर का इस्तेमाल हो।
- ओटीपी या पिन शेयर न करें: बैंक या कंपनी का अधिकारी बनकर कोई भी आपसे ओटीपी या पिन मांगता है, तो सतर्क रहें। बैंक कभी फोन पर इस तरह की जानकारी नहीं मांगते।
- बैंक स्टेटमेंट पर नजर रखें: समय-समय पर अपने बैंक स्टेटमेंट को चेक करें ताकि किसी भी संदिग्ध ट्रांजेक्शन का जल्दी पता चल सके।
ऑनलाइन स्कैम की शिकायत कैसे करें?
अगर आपके साथ कोई ऑनलाइन स्कैम हो जाता है, तो तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें। 1930 — यह हेल्पलाइन नंबर 24×7 उपलब्ध है। इसके अलावा, आप cybercrime.gov.in पर भी अपनी शिकायत ऑनलाइन दर्ज कर सकते हैं। याद रखें, आपकी सतर्कता ही आपकी सबसे बड़ी सुरक्षा है!