डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप के मीम्स वाले सिक्के इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। इसकी वैल्यूएशन 8 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई है।
Meme Coin: सोशल मीडिया पर इन दिनों अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप के नाम पर Meme Coins वायरल हो रहे हैं। 24 घंटे के अंदर ही इन Meme Coins की कीमत आसमान छूने लगी, जिसके बाद खुद ट्रंप को इसके बारे में सफाई देनी पड़ी। 21 जनवरी को ट्रंप ने अपने नाम से वायरल हो रहे इस 8 बिलियन डॉलर के Meme Coins प्रोजेक्ट से अलग कर लिया और साफ किया है कि उन्हें इस बारे में कुछ भी पता नहीं है।
12 हजार फीसदी तक की बढ़ोतरी
मेलानिया ट्रंप ने भी X पर उनके नाम पर एक meme coin की जानकारी शेयर की। उनके इस पोस्ट के वायरल होते ही इस meme coin की कीमत में 12 हजार फीसदी तक की बढ़ोतरी देखी गई। बता दें कि इन दिनों क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में meme coin टॉप ट्रेंड में बना हुआ है, जिन्हें लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स अपनी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। इन सबके बीच आइए जानते हैं आखिर क्या हैं ये meme coin।
क्या होता है Meme Coin
Meme Coin एक तरह की क्रिप्टोकरेंसी होती है जो वायरल होने वाले Meme से बनाती है। इनमें भी Meme की तरह ही मजेदार कैरेक्टर होते हैं। इन Meme Coin को कई बार Shitcoin भी कहते हैं, यानी की ऐसी क्रिप्टोकरेंसी जिसकी कोई वैल्यू नहीं है, न ही इसकी प्रामाणिकता है और न ही इसकी उपयोगिता है। क्रिप्टोकरेंसी मार्केट की आलोचना करने के लिए भी Meme Coin को वायरल किया जाता है।
एलन मस्क भी करते हैं यूज
कई बार ऐसे meme coins का यूज सोशल करेंसी के तौर पर भी किया जाता है। Tesla CEO और डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक एलन मस्क ने जब से Dogecoin का प्रचार शुरू किया है, तब से meme coin काफी चर्चा में बना हुआ है। 2013 में Dogecoin को कुछ सॉफ्टवेयर इंजीनियरों ने Doge मीम्स का मजाक उड़ाने के लिए बनाया था। 2021 में 121 Dogecoin बाजार में सर्कुलेट किए गए। मस्क 2022 से ही X पर Dogecoin के बारे में लगातार पोस्ट कर रहे हैं।