UBS crypto investment: दुनिया की सबसे बड़ी बैंकिंग संस्थाएं अब Cryptocurrency को नजरअंदाज नहीं कर रहीं। Bitcoin और ईथर जैसे Digital Assets में बढ़ती दिलचस्पी के बीच स्विट्ज़रलैंड का दिग्गज बैंक UBS अपने चुनिंदा प्राइवेट बैंकिंग ग्राहकों के लिए क्रिप्टो निवेश का विकल्प शुरू करने की तैयारी में है। यह कदम पारंपरिक बैंकिंग और डिजिटल एसेट्स के बीच की दूरी को भी तेजी से कम करता नजर आ रहा है।
अमीर ग्राहकों की बढ़ती मांग के बीच UBS क्रिप्टोकरेंसी बाजार में एंट्री की योजना बना रहा है। क्या यह कदम बैंकिंग सेक्टर में बड़ा बदलाव लाएगा? पढ़िए पूरी रिपोर्ट।
सीमित शुरुआत लेकिन बड़ा रोडमैप
रिपोर्ट्स के मुताबिक, UBS शुरुआती तौर पर स्विट्ज़रलैंड में अपने Private Bank के खास ग्राहकों को Bitcoin और ईथर की खरीद-फरोख्त की सुविधा दे सकता है। बैंक इस सेवा के लिए संभावित तकनीकी और वित्तीय साझेदारों की तलाश में है। भविष्य में इस पहल को एशिया-प्रशांत और अमेरिका जैसे बड़े बाजारों तक फैलाने की योजना भी बन रही है।
READ MORE- Microsoft ने खोला AI कोडिंग का रास्ता
आधिकारिक चुप्पी बनी रणनीतिक संकेत
हालांकि बैंक ने इस रिपोर्ट पर सीधी प्रतिक्रिया देने से बचते हुए इसे न तो स्वीकार किया और न ही खारिज किया। लेकिन UBS ने यह जरूर कहा कि उसकी डिजिटल एसेट रणनीति के तहत वह लगातार ग्राहकों की मांग, बाजार के रुझान और नियामकीय ढांचे पर नजर बनाए हुए है।
ब्लॉकचेन से वित्तीय प्रणाली मजबूत
UBS का मानना है कि Blockchain जैसी डिस्ट्रीब्यूटेड लेजर टेक्नोलॉजी भविष्य की वित्तीय प्रणाली की मजबूत नींव बन सकती है। यही तकनीक डिजिटल एसेट्स को पारदर्शिता और सुरक्षा प्रदान करती है, जिससे बड़े निवेशकों का भरोसा धीरे-धीरे बढ़ रहा है।
READ MORE- Google – Epic डील में क्या है नया? जानें यहां…
वेल्थ मैनेजमेंट में नया ट्रेंड
रिपोर्ट में कहा गया है कि बैंक का क्रिप्टो की ओर झुकाव अमीर और हाई-नेट-वर्थ ग्राहकों की बढ़ती रुचि का नतीजा है। अब ये ग्राहक पारंपरिक निवेश के साथ-साथ डिजिटल एसेट्स को भी अपने पोर्टफोलियो का हिस्सा बनाना चाहते हैं। अमेरिका सहित कई देशों में क्रिप्टो को मुख्यधारा की वित्तीय व्यवस्था से जोड़ने की कोशिशें तेज हो गई हैं।
संस्थागत अपनाने की एक और कड़ी
अगर UBS यह कदम आगे बढ़ाता है, तो यह क्रिप्टोकरेंसी को लेकर संस्थागत स्तर पर भरोसे की एक और मजबूत मिसाल होगी।
