Silk Road Crypto News: 13 साल से ज्यादा समय तक बिल्कुल शांत पड़े रहने के बाद सिल्क रोड से जुड़े सैकड़ों Bitcoin वॉलेट अचानक एक्टिव हो गए हैं। इस घटनाक्रम ने क्रिप्टो दुनिया में एक बार फिर हलचल मचा दी है और लोग यह जानने को उत्सुक हैं कि इतने सालों बाद ये पुराने वॉलेट क्यों जागे।
13 साल बाद सिल्क रोड से जुड़े सैकड़ों Bitcoin वॉलेट अचानक एक्टिव हो गए हैं, जानिए कितनी रकम ट्रांसफर हुई, Ross Ulbricht से इसका क्या कनेक्शन है।
अचानक हुई बड़ी Bitcoin ट्रांजैक्शन
Arkham Intelligence के मुताबिक, सिल्क रोड से जुड़े करीब 312 पुराने Bitcoin वॉलेट्स से लगभग 3.14 मिलियन डॉलर के Bitcoin एक ही अज्ञात पते पर भेजे गए हैं। यह ट्रांसफर एक ही बार में हुआ है, लेकिन इसके पीछे की वजह फिलहाल साफ नहीं है। हालांकि, इस ट्रांसफर के बाद भी इन वॉलेट्स में करीब 41.3 मिलियन डॉलर के Bitcoin अब भी मौजूद हैं। इसका मतलब है कि डार्क वेब के दौर की यह डिजिटल संपत्ति आज भी ब्लॉकचेन पर सुरक्षित पड़ी है।
— Conor (@jconorgrogan) December 9, 2025
पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
यह पहली बार नहीं है जब सिल्क रोड से जुड़े पुराने वॉलेट्स चर्चा में आए हों। इस साल जनवरी में Coinbase के डायरेक्टर ने बताया था कि सिल्क रोड के फाउंडर से जुड़े करीब 430 Bitcoin अब भी वैसे ही पड़े हुए हैं। इन Bitcoin को 10 साल से ज्यादा समय तक किसी ने नहीं छुआ है और आज उनकी कीमत लगभग 39.8 मिलियन डॉलर आंकी जा रही है।
READ MORE: क्या है Cocoon? अब आपकी हर चैट रहेगी प्राइवेट
राष्ट्रपति से माफी और जेल से रिहाई
Ross Ulbricht की जिंदगी में बड़ा मोड़ तब आया जब अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने उन्हें इस साल बिना शर्त माफी दे दी। बता दें कि Ulbricht ने 11 साल से ज्यादा समय जेल में बिताया था और उन्हें उम्रकैद के साथ 40 साल की सजा सुनाई गई थी। रिहाई के बाद Ulbricht ने कहा कि यह माफी उनकी जिंदगी बदल देने वाला पल है। भले ही सिल्क रोड को गैरकानूनी सामानों की बिक्री के लिए जाना जाता हो, लेकिन यह भी सच है कि इसी प्लेटफॉर्म ने Bitcoin को ग्लोबल पहचान दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई।
READ MORE: Base ब्लॉकचेन पर धोखा, हैकर्स ने किया वॉलेट खाली
Bitcoin कम्युनिटी से जुड़ाव अब भी कायम
जेल से बाहर आने के बाद Ulbricht ने Bitcoin 2025 कॉन्फ्रेंस में भावुक भाषण दिया। उन्होंने कहा कि कुछ महीने पहले तक वह जेल की दीवारों के पीछे थे और आजादी की उम्मीद भी नहीं थी। इसके अलावा, जून में Ulbricht ने जेल से जुड़ी अपनी निजी चीजों की नीलामी की, जिससे उन्होंने 1.8 मिलियन डॉलर से ज्यादा Bitcoin जुटाए। इतना ही नहीं, उन्हें 300 BTC का गिफ्ट भी मिला, जिसकी कीमत करीब 31 मिलियन डॉलर है और यह AlphaBay नाम के एक अन्य डार्कनेट मार्केट से जुड़ा बताया गया।
