SEC चेयरमैन Paul S. Atkins ने इस फैसले को डिजिटल एसेट्स के लिए एक बेहतर रेगुलेटरी सिस्टम बनाने की दिशा में बड़ा कदम बताया है।
Bitcoin: अमेरिका की Securities and Exchange Commission SEC ने आज Crypto इन्वेस्टरों के लिए बड़ा फैसला लिया। अब Bitcoin और Ethereum के स्पॉट ETF में इन काइंड रिडेम्पशन की अनुमति दे दी है। यानी कि अब ETF मैनेजर्स इन शेयरों को कैश की बजाय सीधे Cryptocurrency में बदल सकेंगे।
क्या होता है इन-काइंड रिडेम्पशन?
यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें ETF शेयरों को कैश में नहीं बल्कि असली डिजिटल एसेट्स में बदला जाता है। इससे ट्रेडिंग खर्च घटता है, प्रक्रिया ज्यादा तेज और स्किल भरी होती है और Crypto ETF अब गोल्ड-बैक्ड ETF की तरह मजबूत माने जाएंगे
I’m pleased to share the SEC approved in-kind creations and redemptions for crypto ETPs. The approvals continue to build a rational regulatory framework for crypto, leading to a deeper and more dynamic market, which will benefit all American investors. https://t.co/UbQ9pXlBpD pic.twitter.com/DX8ub16Ey3
— Paul Atkins (@SECPaulSAtkins) July 29, 2025
SEC की मंशा क्या है?
SEC चेयरमैन Paul S. Atkins ने इस फैसले को डिजिटल एसेट्स के लिए एक बेहतर रेगुलेटरी सिस्टम बनाने की दिशा में बड़ा कदम बताया है। वहीं, SEC के ट्रेडिंग एंड मार्केट्स डिवीजन के डायरेक्टर Jamie Selway ने इसे एक बड़ा बदलाव बताया है, जो फंड जारी करने वालों और इन्वेस्टरों दोनों को ऑपरेशनल लचीलापन और खर्च में बचत देगा।
क्या-क्या हुए बदलाव?
- स्पॉट Bitcoin ETF पर ऑप्शंस ट्रेडिंग को मंजूरी
- FLEX ऑप्शंस की स्वीकृति
- पोजिशन लिमिट 25,000 से बढ़ाकर 5 लाख कॉन्ट्रैक्ट्स
SEC issues press release re: approval order…
“It’s a new day at the SEC, and a key priority of my chairmanship is developing a fit-for-purpose regulatory framework for crypto asset markets.” pic.twitter.com/fa6ItCHQYr
— Nate Geraci (@NateGeraci) July 29, 2025
किसे होगा फायदा?
- BlackRock, Nasdaq जैसे ETF दिग्गज बड़े इन्वेस्टर और पूरे फाइनेंशियल मार्केट को इसका फायदा मिलेगा।
- एक्सपर्ट्स का मानना है कि अब Altcoin ETF भी इन-काइंड रिडेम्पशन फीचर के साथ लॉन्च हो सकते हैं।
READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/cryptocurrency/willy-woo-investing-other-crypto-see-full-details/