ऐसे पाएं Free Jio Coin, बनेंगे करोड़पति!

4 mins read
2.3K views
Mukesh Ambani
January 29, 2025

Mukesh Ambani Jio Coin: मुकेश अंबानी जल्द ही कोई बड़ा दांव खेल सकते हैं। दरअसल, Jio Coin जल्द ही क्रिप्टो मार्केट में एंट्री करने वाला है। इस मामले को लेकर अभी बेशक कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन Jio ऐप पर Jio Coin दिखने लगा है। कहा जा रहा है कि यह Coin भारत का अगला Bitcoin बन सकता है। वहीं, लोग इस बात का जवाब तलाश रहे हैं कि यह कॉइन कैसे मिलेगा?

Jio coins बनाएगा करोड़पति

Bitcoin की कीमत 88 लाख से भी ज्यादा थी, अब जरा सोचिए कि अगर आज आपको Jio ऐप का यूज करके पांच Jio coins फ्री में मिल जाएं तो ये पांच कॉइन आपको भविष्य में कितना पैसा कमा कर दे सकते हैं।

अगर आपको Jio coins फ्री में मिल जाए और कुछ सालों बाद एक Jio coins की कीमत भी 88 लाख से ज्यादा हो जाए तो आप करोड़पति बन जाएंगे। Jio coins Bitcoin बनेगा या नहीं ये तो समय ही बताएगा, लेकिन आज हम आपको उस Jio ऐप का नाम बताते हैं, जिसके जरिए आप फ्री में Jio coins कमा सकते हैं।

कैसे कमाएं Jio Coins

आपको फ्री में Jio Coins कमाने के लिए बस एक ऐप डाउनलोड करना है। ऐप को आप जितना ज्यादा यूज करेंगे, उतने ही फ्री Coins कमा सकेंगे। इस ऐप का नाम JioSphere ऐप है। इस ऐप पर फ्री में कॉइन कमाने का शानदार मौका है, इस बारे में कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन जैसे ही आप ऐप में लॉग इन करेंगे, आपको एक बैनर दिखने लगेगा।

  • अपने फोन पर JioSphere ऐप डाउनलोड करें, यह ऐप आपको Google Play Store और Apple App Store पर मिल जाएगा।
  • ऐप इंस्टॉल करने के बाद अकाउंट बनाएं। साइन अप करते ही आपका नाम और मोबाइल नंबर मांगा जाएगा। आपके नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा। OTP डालते ही आपका अकाउंट रजिस्टर हो जाएगा।
  • अकाउंट बनाने के बाद अगर आपको इंटरनेट पर कुछ भी सर्च करना है तो JioSphere ब्राउजर का यूज करें, क्योंकि आप जितना ज्यादा इस ऐप का इस्तेमाल करेंगे, आपको उतने ज्यादा Jio Coins रिवॉर्ड के तौर पर मिलेंगे। ध्यान दें कि मुफ्त Jio Coins आपको इस Jio ऐप में दिए गए Polygon वॉलेट में दिखेंगे।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Elon Musk
Previous Story

एलन मस्क लॉन्च करेंगे XChat, WhatsApp से होगा मुकाबला

Bill Gates
Next Story

Bill Gates की ये 5 आदतें अपनाएं, हमेशा होंगे सफल

Latest from Cryptocurrency

Don't Miss