Jio ने की Cryptocurrency में धांसू एंट्री, इन्हें मिलेगा फ्री

4 mins read
508 views
Jio
January 21, 2025

Jio ने पॉलीगॉन लैब्स के साथ मिलकर वेब ब्राउजर यूजर्स के लिए JioCoin नाम से एक क्रिप्टो टोकन लॉन्च किया है।

Jio: JioSphere वेब ब्राउजर यूज करने वाले यूजर्स को एक नया ऑप्शन दिखने लगा है, जिसके आने से इसके बारे में चर्चाएं शुरू हो गई हैं। JioCoin के नाम से इसे जोड़ा गया है। यह एक क्रिप्टो टोकन है। बता दें कि कंपनी ने इसे पॉलीगॉन लैब के साथ पेश किया है, जिसके बाद यह साफ हो गया है कि Jio ने cryptocurrency मार्केट और Blockchain में अपना पहला कदम रखा है। हालांकि, इसके बारे में कंपनी की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन यूजर्स को स्मार्टफोन पर यह ऑप्शन दिखने लगा है।

क्या है JioCoin

JioCoin एक रिवॉर्ड-बेस्ड टोकन है। यह Polygon blockchain पर काम करने वाला है। इस टोकन का यूज Reliance इकोसिस्टम के तहत मिलने वाली सेवाओं के लिए किया जा सकेगा, जिससे Jio मोबाइल रिचार्ज, Reliance स्टोर्स, JioMart और Reliance गैस स्टेशन पर शॉपिंग जैसे फायदे मिलेंगे। कंपनी की ओर से इसे एक नई शुरुआत के तौर पर भी देखा जा रहा है।

FAQ सेक्शन में Reliance ने उल्लेख किया है कि JioCoins Blockchain-आधारित रिवार्ड टोकन हैं, जिन्हें यूजर्स अपने भारतीय मोबाइल नंबरों का यूज करके और Jio Platforms Limited  द्वारा तय किए गए विभिन्न मोबाइल या इंटरनेट-आधारित ऐप के साथ जुड़कर कमा सकते हैं।

जल्द होगी आधिकारिक घोषणा

विभिन्न Jio ऐप्स से जुड़कर यूजर्स Web3 टोकन कमा सकते हैं, जो उनके वॉलेट में जमा होंगे। इन टोकन का मूल्य यूजर्स की सहभागिता पर निर्भर करेगा। यानी कि MyJio, JioCinema और अन्य जियो ऐप्स जल्द ही JioCoin का सपोर्ट कर सकते हैं। Reliance जल्द ही JioCoin के बारे में घोषणा कर सकता है, जिसमें इसके मूल्य, क्षमताओं और उपयोगिताओं का परिचय दिया जाएगा। ऐसे में यह एक बहुत अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

TikTok
Previous Story

TikTok कहां है बैन और कहां है चालू, यहां जानें पूरी डिटेल

AI
Next Story

Infosys भारत में बन रही 100 से ज्यादा AI मॉड्यूल

Latest from Cryptocurrency

Don't Miss