भारत सरकार का बड़ा कदम: 25 ऑफशोर क्रिप्टो एक्सचेंज को नोटिस

10 mins read
348 views
October 3, 2025

Crypto Exchanges India Ban: भारतीय सरकार ने ऑफशोर क्रिप्टो प्लेटफॉर्म्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई तेज कर दी है। केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने घोषणा की है कि उसने 25 वर्चुअल डिजिटल एसेट सेवा प्रदाताओं को नोटिस भेजा है। इन कंपनियों पर आरोप है कि उन्होंने भारत के एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग नियमों का पालन नहीं किया। यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 के तहत की गई है।

भारत ने ऑफशोर क्रिप्टो प्लेटफॉर्म्स पर कड़ी कार्रवाई शुरू की है। 25 कंपनियों को AML नियम न मानने पर नोटिस भेजे गए हैं।

किन कंपनियों को नोटिस मिला

इस सूची में कई बड़े अंतरराष्ट्रीय क्रिप्टो एक्सचेंज शामिल हैं जैसे कि सिंगापुर का CoinW, ब्रिटेन का BTCC, हांगकांग का Changelly, अमेरिका का Paxful, कम्बोडिया का Huione, ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड का LBank, Saint Lucia का PrimeXBT, Hong Kong का CoinEx, Singapore का Remitano, Boston का Poloniex, Seychelles का BitMEX और Liechtenstein का LCX।

भारी संपत्ति और ट्रेडिंग वॉल्यूम

इन 25 प्लेटफॉर्म्स में से कई का भारतीय बाजार में बड़ा हिस्सा है। BingX, ProBit Global, AscendEX, Zoomex जैसे एक्सचेंज इसमें शामिल हैं, जिनके पास कुल 9 बिलियन डॉलर से अधिक संपत्ति है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इनमे से 14 प्लेटफॉर्म ने पिछले 24 घंटों में लगभग 20 बिलियन डॉलर का ट्रेडिंग वॉल्यूम दर्ज किया। फिलहाल, सरकार के निर्देश के बावजूद कई प्लेटफॉर्म अभी भी भारत में उपयोग के लिए उपलब्ध हैं।

कंपनियों की प्रतिक्रिया

CEX.IO के वित्तीय अपराध प्रमुख मार्क टेलर ने कहा कि कंपनी नोटिस का औपचारिक जवाब देने की तैयारी कर रही है। उन्होंने एक बयान में कहा कि कंपनी इस विषय पर गहन शोध कर रही है और नियामक के सामने अपनी स्थिति पेश करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि CEX.IO भारत के नियमों के अनुसार खुद को पंजीकृत कराने और लंबे समय तक भारतीय उपयोगकर्ताओं को सेवा देने के विकल्प खोज रही है। BingX, LBank, CoinW और ProBit Global ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं दी है।

READ  MORE: Jump Crypto की नई पेशकश: Solana के ब्लॉक कैप को हटाने की योजना

नियम और उपयोगकर्ताओं के लिए चेतावनी

2023 में वित्त मंत्रालय ने क्रिप्टो प्लेटफॉर्म्स को भारत के एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग नियमों के अंतर्गत लाया। इसका मतलब यह है कि कोई भी प्लेटफॉर्म जो क्रिप्टो को कैश में बदलने, डिजिटल एसेट्स ट्रांसफर करने, उन्हें स्टोर करने या मैनेज करने की सुविधा देता है, उसे FIU-IND में पंजीकरण कराना और रिपोर्टिंग नियमों का पालन करना अनिवार्य है।

वित्त मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि यह नियम गतिविधि आधारित हैं न कि प्लेटफॉर्म की भारत में भौतिक उपस्थिति पर आधारित। पंजीकरण, रिकॉर्ड-कीपिंग और रिपोर्टिंग PMLA के तहत अनिवार्य हैं। सरकार ने उपयोगकर्ताओं को चेतावनी दी है कि बिना रेगुलेशन वाले क्रिप्टो उत्पाद और NFT अत्यधिक जोखिमपूर्ण हो सकते हैं। बयान में कहा गया है कि ऐसे लेन-देन में किसी भी नुकसान के लिए कोई नियामक राहत नहीं हो सकती।

पंजीकृत प्लेटफॉर्म्स की सूची

अब तक, FIU-IND के साथ 50 VDA सेवा प्रदाताओं ने पंजीकरण कराया है। नियामक उन प्लेटफॉर्म्स की पहचान कर कार्रवाई कर रहा है जो भारतीय उपयोगकर्ताओं को सेवा दे रहे हैं लेकिन पंजीकृत नहीं हैं। पहले भी FIU ने Binance, Coinbase, KuCoin और OKX जैसे बड़े प्लेटफॉर्म्स के खिलाफ कार्रवाई की है। OKX ने 2024 में भारत छोड़ दिया था, जबकि Binance ने अगस्त 2024 में FIU-IND पंजीकरण पूरा करने के बाद वापसी की। Coinbase ने इस साल भारत में अपनी सेवाएं फिर से शुरू कीं और स्थानीय उपयोगकर्ताओं के लिए एक प्रारंभिक एक्सेस प्रोग्राम पेश किया।

READ MORE: फ्लर्ट से धोखा तक…जानें कैसे हुआ 1.4 मिलियन डॉलर का Crypto Scam?

सरकार का संदेश

इस नई कार्रवाई के साथ भारत सरकार यह साफ कर रही है कि ऑफशोर क्रिप्टो प्लेटफॉर्म्स को भारतीय नियमों का पालन करना होगा। अन्यथा, वे दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टो बाजार में अपनी पहुंच खो सकते हैं। सरकार का यह कदम क्रिप्टो मार्केट में पारदर्शिता बढ़ाने और उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से है। उपयोगकर्ताओं को सलाह दी जा रही है कि वे केवल पंजीकृत और नियमों का पालन करने वाले प्लेटफॉर्म का ही उपयोग करें ताकि किसी भी तरह के वित्तीय नुकसान से बचा जा सके।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

एलन मस्क के ट्वीट के बाद Netflix सब्सक्रिप्शन में बंपर कैंसिलेशन

𝐅𝐚𝐜𝐞𝐛𝐨𝐨𝐤 अपडेट्स: क्रिएटर्स और फॉलोअर्स के बीच जुड़ाव अब और आसान
Next Story

Facebook अपडेट्स: क्रिएटर्स और फॉलोअर्स के बीच जुड़ाव अब और आसान

Latest from Cryptocurrency

Solana का USX स्टेबलकॉइन गिरा 0.8 डॉलर, मार्केट में तरलता की चिंताएं बढ़ीं

Solana का USX स्टेबलकॉइन गिरा 0.8 डॉलर, मार्केट में तरलता की चिंताएं बढ़ीं

USX Stablecoin:  Solana ब्लॉकचेन पर आधारित ओवर-कॉलेटरलाइज्ड स्टेबलकॉइन USX हाल ही में सेकेंडरी मार्केट में अस्थिरता का सामना कर रहा है। आज सुबह USX
Hyper Foundation ने 3.75 करोड़ HYPE टोकन को स्थायी रूप से किया बर्न

Hyper Foundation ने 3.75 करोड़ HYPE टोकन को स्थायी रूप से किया बर्न

Hyper Foundation: Hyper Foundation ने आधिकारिक तौर पर 37.5 मिलियन HYPE टोकन को हमेशा के लिए बर्न किए जाने की घोषणा की है। यह फैसला stake weighted गवर्नेंस वोटिंग के बाद लिया गया हैं, जिसमें 85% प्रतिभागियों ने इस प्रस्ताव के पक्ष में वोट दिया। इन टोकन की कुल वैल्यू करीब 912 मिलियन डॉलर बताई जा रही है। ये सभी टोकन एक खास सिस्टम एड्रेस 0xfefefefefefefefefefefefefefefefefefefefe पर रखे गए हैं। इस एड्रेस की सबसे अहम बात यह है कि इसका कोई प्राइवेट एड्रेस नहीं है।  Hyper Foundation ने 3.75 करोड़ HYPE टोकन को स्थायी रूप से बर्न कर दिया है, जानिए यह फैसला क्यों लिया गया, इससे सप्लाई, कीमत और निवेशकों पर क्या असर पड़ सकता है।  Assistance Fund से आए थे ये टोकन  यह HYPE टोकन Assistance Fund में जमा हुए थे। यह फंड Hyperliquid के Layer-1 perpetual futures Blockchain पर स्पॉट ट्रेडिंग फीस का एक हिस्सा लेकर उसे HYPE टोकन में बदलता है। अब इन टोकन को इस बर्न जैसे एड्रेस पर भेज दिया गया है, जिससे बिना किसी फोर्क के इन्हें सर्कुलेशन से पूरी तरह बाहर कर दिया गया है।  कम्युनिटी की प्रतिक्रिया  इस फैसले के बाद कम्युनिटी से ज्यादातर पॉजिटिव रिएक्शन सामने आए हैं। X पर एक यूजर ने लिखा कि सप्लाई घटाने का यह कदम लंबे समय में टोकनॉमिक्स को मजबूत बनाएगा। हालांकि, कुछ लोगों ने चिंता भी जताई है। उनका कहना है कि इससे HLP सेफ्टी फंड पर दबाव बढ़ सकता है और गवर्नेंस वोटिंग में सेंट्रलाइजेशन का खतरा भी नजर आता है।  HYPE in the Assistance Fund system address of 0xfefefefefefefefefefefefefefefefefefefefe has

Don't Miss