Hyper Foundation: Hyper Foundation ने आधिकारिक तौर पर 37.5 मिलियन HYPE टोकन को हमेशा के लिए बर्न किए जाने की घोषणा की है। यह फैसला stake weighted गवर्नेंस वोटिंग के बाद लिया गया हैं, जिसमें 85% प्रतिभागियों ने इस प्रस्ताव के पक्ष में वोट दिया। इन टोकन की कुल वैल्यू करीब 912 मिलियन डॉलर बताई जा रही है। ये सभी टोकन एक खास सिस्टम एड्रेस 0xfefefefefefefefefefefefefefefefefefefefe पर रखे गए हैं। इस एड्रेस की सबसे अहम बात यह है कि इसका कोई प्राइवेट एड्रेस नहीं है।
Hyper Foundation ने 3.75 करोड़ HYPE टोकन को स्थायी रूप से बर्न कर दिया है, जानिए यह फैसला क्यों लिया गया, इससे सप्लाई, कीमत और निवेशकों पर क्या असर पड़ सकता है।
Assistance Fund से आए थे ये टोकन
यह HYPE टोकन Assistance Fund में जमा हुए थे। यह फंड Hyperliquid के Layer-1 perpetual futures Blockchain पर स्पॉट ट्रेडिंग फीस का एक हिस्सा लेकर उसे HYPE टोकन में बदलता है। अब इन टोकन को इस बर्न जैसे एड्रेस पर भेज दिया गया है, जिससे बिना किसी फोर्क के इन्हें सर्कुलेशन से पूरी तरह बाहर कर दिया गया है।
कम्युनिटी की प्रतिक्रिया
इस फैसले के बाद कम्युनिटी से ज्यादातर पॉजिटिव रिएक्शन सामने आए हैं। X पर एक यूजर ने लिखा कि सप्लाई घटाने का यह कदम लंबे समय में टोकनॉमिक्स को मजबूत बनाएगा। हालांकि, कुछ लोगों ने चिंता भी जताई है। उनका कहना है कि इससे HLP सेफ्टी फंड पर दबाव बढ़ सकता है और गवर्नेंस वोटिंग में सेंट्रलाइजेशन का खतरा भी नजर आता है।
HYPE in the Assistance Fund system address of 0xfefefefefefefefefefefefefefefefefefefefe has been formally recognized as burned.
The governance vote was based on stake-weighted consensus, with 85% of stake voting for burning, 7% against, and 8% abstaining. https://t.co/z8x1UyhjMW
— Hyper Foundation (@HyperFND) December 24, 2025
वोटिंग प्रक्रिया और सोशल सहमति
यह फैसला 17 दिसंबर को पेश किए गए एक प्रस्ताव के बाद लिया गया है। इस प्रस्ताव में नेटवर्क वैलिडेटर्स से कहा गया था कि Assistance Fund में मौजूद HYPE टोकन को सर्कुलेटिंग और टोटल सप्लाई से हटाया जाए। हालांकि, ये टोकन पहले से ही एक्सेस से बाहर थे, लेकिन इस वोटिंग ने एक Binding social consensus बनाया, जिससे भविष्य में कोई भी प्रोटोकॉल अपग्रेड इन्हें अनलॉक नहीं कर सकेगा। टोकन होल्डर्स ने अपने स्टेक को ऐसे वैलिडेटर्स को सौंपा जो उनके विचार से सहमत थे। वैलिडेटर्स को 24 दिसंबर तक वोट डालने का समय दिया गया था।
READ MORE: Hyperliquid ने लॉन्च की Hypurr NFT कलेक्शन, पहले दिन ही गाड़े झंडे
सप्लाई, कीमत और ETF से जुड़ी अपडेट
इस बर्न के बाद HYPE की कुल सप्लाई 1 बिलियन टोकन से घट गई, जिससे Fully Diluted Valuation भी कम हुआ और सर्कुलेटिंग सप्लाई और सख्त हो गई। रिपोर्ट के अनुसार, खबर लिखे जाने के समय HYPE की कीमत करीब 23.85 डॉलर थी। इसका मार्केट कैप लगभग 8 बिलियन डॉलर और FDV करीब 23 बिलियन डॉलर बताया गया है। पिछले 24 घंटों में ट्रेडिंग वॉल्यूम में हल्की गिरावट दर्ज हुई।
READ MORE: Hyperliquid लाएगा Coinbase स्टॉक के लिए पर्पेचुअल ट्रेडिंग
HYPE ETF में बढ़ती दिलचस्पी
अमेरिकी Securities and Exchange Commission को Bitwise और 21Shares की ओर से HYPE से जुड़े ETF के लिए आवेदन मिले हैं। Bitwise ऐसा ETF लाना चाहता है जो सीधे HYPE टोकन होल्ड करेगा, जबकि 21Shares ने 2x लीवरेज्ड ETF के लिए आवेदन किया है, जिससे निवेशकों को रोजाना कीमत में दोगुना एक्सपोजर मिलेगा। इन रेगुलेटेड प्रोडक्ट्स के जरिए निवेशकों को बिना सीधे टोकन खरीदे HYPE में निवेश करने का मौका मिल सकता है।
