Fidelity Digital Interest Token: Fidelity ने पिछले महीने चुपचाप अपना नया Fidelity Digital Interest Token (FDIT) लॉन्च किया है। यह टोकन Ethereum Blockchain पर आधारित है और इसकी शुरुआत के कुछ ही हफ्तों में इसमें 200 मिलियन डॉलर से ज्यादा की एसेट्स जुड़ गई हैं। खास बात यह है कि इसके लिए कंपनी ने कोई बड़ा सार्वजनिक ऐलान नहीं किया।
Fidelity ने Ethereum पर नया Fidelity Digital Interest Token लॉन्च किया है जो अमेरिकी ट्रेजरी सिक्योरिटीज से जुड़ा है। यह टोकन 200 मिलियन डॉलर से ज्यादा निवेश आकर्षित कर चुका है।
क्या है FDIT?
FDIT टोकन दरअसल, Fidelity के Treasury Digital Fund (FYOXX) का एक शेयर दर्शाता है। इस फंड में केवल अमेरिकी ट्रेजरी सिक्योरिटीज और कैश शामिल हैं यानी जो भी निवेशक FDIT खरीदता है वह सीधे इन सुरक्षित एसेट्स में हिस्सेदारी लेता है। इस फंड की शुरुआत अगस्त में हुई थी और इसका कस्टोडियन Bank of New York Mellon है।
READ MORE: YouTube ने सख्त की Premium Family Plan पॉलिसी, बाहर के यूजर्स पर रोक
फीस और फायदे
Fidelity इस टोकनाइज्ड फंड पर 0.20% सालाना मैनेजमेंट फीस ले रही है। यह फीस अन्य समान प्रोडक्ट्स की तुलना में कम है जिससे यह निवेशकों के लिए अधिक किफायती और आकर्षक विकल्प बनता है।
क्यों खास है?
Fidelity ने हाल ही में अमेरिकी SEC (Securities and Exchange Commission) के पास आवेदन किया था ताकि अपने ट्रेजरी फंड के लिए ऑन-चेन शेयर क्लास शुरू की जा सके। विशेषज्ञों का अनुमान है कि 2030 तक टोकनाइज्ड सिक्योरिटीज का बाजार 2 ट्रिलियन डॉलर से भी अधिक का हो सकता है। ऐसे में Fidelity का यह कदम समयानुकूल माना जा रहा है।
READ MORE: M&M के शेयरों में तेजी, GST 2.0 से ग्राहकों को मिलेगा बड़ा लाभ
तेजी से बढ़ता बाजार
अभी टोकनाइज्ड ट्रेजरी मार्केट का आकार करीब 7 बिलियन डॉलर हो चुका है। इसमें सबसे बड़ा हिस्सा BlackRock के BUIDL फंड का है जिसमें 2 बिलियन डॉलर से ज्यादा की एसेट्स हैं। इसके अलावा Franklin Templeton और WisdomTree भी इस क्षेत्र में अपने प्रोडक्ट्स लॉन्च कर चुके हैं।
Fidelity का नया टोकन उन डिजिटल निवेशकों के लिए खास आकर्षण बन सकता है, जो स्टेबलकॉइन्स या क्रिप्टोकरेंसी की जगह रेगुलेटेड और यील्ड देने वाले विकल्प तलाश रहे हैं।