FASB करेगा क्रिप्टो एसेट ट्रांसफर की रिपोर्टिंग आसान और स्पष्ट

7 mins read
26 views
FASB करेगा क्रिप्टो एसेट ट्रांसफर की रिपोर्टिंग आसान और स्पष्ट
November 14, 2025

FASB Rules: अमेरिका की Financial Accounting Standards Board (FASB) अब ऐसे नए नियम बनाने पर विचार कर रही है जो कंपनियों द्वारा किए जाने वाले क्रिप्टो एसेट ट्रांसफर की रिपोर्टिंग को अधिक स्पष्ट और एक जैसा बना सकें। अभी कोई औपचारिक नियम मौजूद नहीं है, इसी वजह से कंपनियां अपनी सुविधा के अनुसार रिपोर्टिंग करती हैं, जिससे निवेशकों के लिए कंपनी की असली क्रिप्टो होल्डिंग समझना मुश्किल हो जाता है।

अमेरिका में क्रिप्टो रिपोर्टिंग के नियम बदलने वाले हैं। FASB जल्द ही कंपनियों के क्रिप्टो मूवमेंट की पारदर्शी और सटीक रिपोर्टिंग के लिए नए दिशानिर्देश जारी कर सकता है।

19 नवंबर को होगी महत्वपूर्ण बैठक

FASB ने 19 नवंबर को बैठक बुलाई है जिसमें यह तय किया जाएगा कि क्रिप्टो ट्रांसफर को अपने तकनीकी एजेंडा में शामिल किया जाए या नहीं। अगर इसे मंजूरी मिलती है, तो अमेरिका में क्रिप्टो रिपोर्टिंग के नियमों में बड़ा बदलाव संभव है।

अभी कंपनियों के सामने क्या समस्या है?

फिलहाल, कंपनियों को यह स्पष्ट नहीं है कि वॉलेट से एक्सचेंज पर क्रिप्टो भेजने की रिपोर्ट कैसे करें, कंपनी के अंदर या बाहर एंटिटी के बीच क्रिप्टो मूवमेंट कैसे दिखाएं, बैलेंस शीट पर इन ट्रांसफर का असर किस तरह दर्ज करें, औपचारिक दिशानिर्देश न होने से हर कंपनी अलग तरीका अपनाती है।

कौन-कौन से बदलाव प्रस्तावित हैं?

FASB कुछ विकल्पों पर विचार कर रहा है। ASU 2023-08 के मौजूदा क्रिप्टो अकाउंटिंग नियमों को ट्रांसफर तक बढ़ाना, क्रिप्टो ट्रांसफर के लिए अलग नए नियम बनाना या दोनों विकल्पों को एक साथ अपनाना। इन नियमों से यह तय होगा कि कंपनियां हर क्रिप्टो मूवमेंट को किस तरह रिकॉर्ड और रिपोर्ट करेंगी।

READ MORE: फ्रांस में आज पेश करेगा Bitcoin रिजर्व और Stablecoin बिल

Stablecoins को लेकर भी नई चर्चा

FASB यह भी जांच कर रहा है कि क्या Stablecoins को कैश इक्विवेलेंट माना जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो यह कंपनियों की बैलेंस शीट पर सीधे प्रभाव डालेगा।

अमेरिका में क्रिप्टो रेगुलेशन तेजी से आगे बढ़ रहा है

क्रिप्टो नियमों पर न सिर्फ FASB, बल्कि अमेरिकी सांसद भी सक्रिय हैं।

  • सीनेट एग्रीकल्चर कमेटी ने नया ड्राफ्ट जारी किया है, जिससे CFTC को क्रिप्टो ट्रेडिंग पर ज्यादा अधिकार मिलेंगे।
  • प्रतिनिधि रो खन्ना एक नया प्रस्ताव लाए हैं जिसमें राष्ट्रपति, सांसद और उनके परिवार को क्रिप्टो और स्टॉक ट्रेडिंग से रोकने की बात कही गई है, ताकि हितों का टकराव न हो।

READ MORE: Visa ने शुरू किया Stablecoin से भुगतान प्रोग्राम, मिलेगा पैसा

डिजिटल एसेट्स के लिए मजबूत ढांचा तैयार हो रहा है

इन सभी कदमों से साफ है कि अमेरिका डिजिटल एसेट्स के लिए स्पष्ट और भरोसेमंद नियम व्यवस्था तैयार करना चाहता है। अगर 19 नवंबर को FASB मंजूरी देता है, तो कंपनियों के लिए क्रिप्टो ट्रांसफर की मानकीकृत रिपोर्टिंग की दिशा तय हो जाएगी।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

सरकार ने जारी किए DPDP के नियम, जानें पूरा बदलाव
Previous Story

सरकार ने जारी किए DPDP के नियम, जानें पूरा बदलाव

Latest from Cryptocurrency

Don't Miss