Ethereum स्टेकिंग में बड़ा बदलाव, एंट्री क्यू ने एग्जिट क्यू को छोड़ा पीछे

7 mins read
9 views
Ethereum स्टेकिंग में बड़ा बदलाव, एंट्री क्यू ने एग्जिट क्यू को छोड़ा पीछे
December 29, 2025

Ethereum Network Staking: Ethereum के स्टेकिंग सिस्टम में एक अहम बदलाव देखने को मिला है। करीब 6 महीने बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब नेटवर्क में स्टेक होने के लिए इंतजार कर रहे ETH की संख्या, नेटवर्क से बाहर निकलने वाले ETH से ज्यादा हो गई है। इसे निवेशकों के बढ़ते भरोसे और Ethereum नेटवर्क की मजबूती के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है।

6 महीने बाद पहली बार Ethereum नेटवर्क में स्टेक होने वाला ETH, बाहर निकलने वाले ETH से ज्यादा हो गया है। यह बदलाव निवेशकों के बढ़ते भरोसे और नेटवर्क की मजबूती का संकेत देता है।

स्टेकिंग एंट्री क्यू ने एग्जिट क्यू को छोड़ा पीछे

रिपोर्ट के अनुसार, इस समय लगभग 7,39,824 ETH स्टेकिंग के लिए लाइन में हैं। इन्हें नेटवर्क में शामिल होने के लिए करीब 13 दिन का इंतजार करना पड़ रहा है। दूसरी ओर नेटवर्क से बाहर निकलने के लिए करीब 3,49,867 ETH कतार में हैं, जिनका औसत इंतजार लगभग 6 दिन का है, साथ ही करीब 8.5 दिन का स्वीप डिले भी शामिल है। साफ शब्दों में कहें तो, नेटवर्क में आने वाला ETH, बाहर जाने वाले ETH से दोगुने से भी ज्यादा है।

बड़े निवेशकों की मजबूत दिलचस्पी

इस बदलाव में बड़े डिजिटल निवेशकों की अहम भूमिका रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, BitMine ने सिर्फ दो दिनों में करीब 3,42,560 ETH स्टेक किए हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 1 अरब डॉलर आंकी जा रही है। इससे यह संकेत मिलता है कि बड़े निवेशक Ethereum के भविष्य को लेकर काफी सकारात्मक हैं।

Pectra अपग्रेड से आसान हुई स्टेकिंग

DeFi Creator Studio Pink Brains के को-फाउंडर के अनुसार, Ethereum के हालिया Pectra अपग्रेड ने स्टेकिंग प्रक्रिया को ज्यादा आसान और बेहतर बना दिया है। इस अपग्रेड से वैलिडेटर्स की संख्या बढ़ी है और री-स्टेकिंग करना भी आसान हुआ है। इसके अलावा, DeFi सेक्टर में कर्ज घटने और stETH की अनवाइंडिंग का भी स्टेकिंग पर असर पड़ा है।

READ MORE: 21Shares ने दायर किया SEI ETF का आवेदन

Ethereum नेटवर्क के लिए इसका मतलब

Ethereum एक Proof-of-Stake नेटवर्क पर बेस्ड है जहां वैलिडेटर्स अपने ETH लॉक करके नेटवर्क को सुरक्षित रखते हैं। आमतौर पर ज्यादा स्टेकिंग का मतलब नेटवर्क पर भरोसा और लॉन्ग टर्म निवेश माना जाता है, जबकि अनस्टेकिंग को बिक्री के दबाव से जोड़ा जाता है। ऐसे में मौजूदा स्थिति Ethereum के लिए एक पॉजिटिव संकेत मानी जा रही है।

कीमत और बाजार का नजरिया

फिलहाल, Ethereum की कीमत करीब 3,015 डॉलर है, जो पिछले 24 घंटे में लगभग 2.67% बढ़ी है। हालांकि, यह अभी भी अपने ऑल-टाइम हाई 4,953 डॉलर से करीब 39% नीचे है। क्रिप्टो एनालिस्ट का मानना है कि 2026 में ETH कुछ समय के लिए 4,878 डॉलर तक जा सकता है, लेकिन इसके बाद यह 2,000 डॉलर के आसपास भी लौट सकता है, खासकर अगर Bitcoin का प्रदर्शन कमजोर रहा।

READ MORE: Lido ने Linea नेटवर्क पर शुरू किया नया ETH Staking फीचर

आगे क्या संकेत मिलते हैं?

Monad के DeFi हेड अब्दुल का कहना है कि पिछली बार जब स्टेकिंग एंट्री और एग्जिट क्यू जून में पलटे थे, तब ETH की कीमत कुछ ही समय बाद दोगुनी हो गई थी। उनके अनुसार, मौजूदा रफ्तार से 3 जनवरी तक एग्जिट क्यू लगभग खत्म हो सकता है, जिससे ETH पर बिकवाली का दबाव कम होने की उम्मीद है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

सैम ऑल्टमैन खोज रहे Head of Preparedness, करना होगा ये काम

Next Story

चीन ने डिजिटल युआन योजना का किया खुलासा

Latest from Cryptocurrency

Solana का USX स्टेबलकॉइन गिरा 0.8 डॉलर, मार्केट में तरलता की चिंताएं बढ़ीं

Solana का USX स्टेबलकॉइन गिरा 0.8 डॉलर, मार्केट में तरलता की चिंताएं बढ़ीं

USX Stablecoin:  Solana ब्लॉकचेन पर आधारित ओवर-कॉलेटरलाइज्ड स्टेबलकॉइन USX हाल ही में सेकेंडरी मार्केट में अस्थिरता का सामना कर रहा है। आज सुबह USX
Hyper Foundation ने 3.75 करोड़ HYPE टोकन को स्थायी रूप से किया बर्न

Hyper Foundation ने 3.75 करोड़ HYPE टोकन को स्थायी रूप से किया बर्न

Hyper Foundation: Hyper Foundation ने आधिकारिक तौर पर 37.5 मिलियन HYPE टोकन को हमेशा के लिए बर्न किए जाने की घोषणा की है। यह फैसला stake weighted गवर्नेंस वोटिंग के बाद लिया गया हैं, जिसमें 85% प्रतिभागियों ने इस प्रस्ताव के पक्ष में वोट दिया। इन टोकन की कुल वैल्यू करीब 912 मिलियन डॉलर बताई जा रही है। ये सभी टोकन एक खास सिस्टम एड्रेस 0xfefefefefefefefefefefefefefefefefefefefe पर रखे गए हैं। इस एड्रेस की सबसे अहम बात यह है कि इसका कोई प्राइवेट एड्रेस नहीं है।  Hyper Foundation ने 3.75 करोड़ HYPE टोकन को स्थायी रूप से बर्न कर दिया है, जानिए यह फैसला क्यों लिया गया, इससे सप्लाई, कीमत और निवेशकों पर क्या असर पड़ सकता है।  Assistance Fund से आए थे ये टोकन  यह HYPE टोकन Assistance Fund में जमा हुए थे। यह फंड Hyperliquid के Layer-1 perpetual futures Blockchain पर स्पॉट ट्रेडिंग फीस का एक हिस्सा लेकर उसे HYPE टोकन में बदलता है। अब इन टोकन को इस बर्न जैसे एड्रेस पर भेज दिया गया है, जिससे बिना किसी फोर्क के इन्हें सर्कुलेशन से पूरी तरह बाहर कर दिया गया है।  कम्युनिटी की प्रतिक्रिया  इस फैसले के बाद कम्युनिटी से ज्यादातर पॉजिटिव रिएक्शन सामने आए हैं। X पर एक यूजर ने लिखा कि सप्लाई घटाने का यह कदम लंबे समय में टोकनॉमिक्स को मजबूत बनाएगा। हालांकि, कुछ लोगों ने चिंता भी जताई है। उनका कहना है कि इससे HLP सेफ्टी फंड पर दबाव बढ़ सकता है और गवर्नेंस वोटिंग में सेंट्रलाइजेशन का खतरा भी नजर आता है।  HYPE in the Assistance Fund system address of 0xfefefefefefefefefefefefefefefefefefefefe has

Don't Miss