El Salvador अब सिर्फ बिटकॉइन को अपनाने के लिए ही नहीं, बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में भी बड़ा नाम बनाने की तैयारी कर रहा है।
El Salvador: El Salvador अब सिर्फ Bitcoin की वजह से नहीं, बल्कि AI की दुनिया में भी बड़ा नाम बनाने की तैयारी कर रहा है। सरकार ने अपने देश का पहला नेशनल AI लैब शुरू किया है। इस लैब में ऐसा AI सिस्टम तैयार किया जाएगा, जो सिर्फ El Salvador के लिए काम करेगा, जिसे Sovereign AI कहा जा रहा है।
क्या करेगा यह AI लैब?
इस AI लैब में सरकार और टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट मिलकर ऐसा सिस्टम बनाएंगे जो देश के स्वास्थ्य, बिजली, ट्रांसपोर्ट, सुरक्षा और शिक्षा जैसे जरूरी क्षेत्रों को बेहतर बनाने में मदद करेगा। यह AI सिस्टम सरकार के काम को तेज और स्मार्ट बनाने के लिए तैयार किया जा रहा है।
लैब में लगेंगी एडवांस चिप्स
AI लैब को चलाने के लिए El Salvador की सरकार ने दुनिया की बड़ी टेक कंपनी Nvidia से खास B300 चिप्स मंगवाई हैं। ये चिप्स बहुत तेज और ताकतवर होती हैं, जिन्हें खासतौर पर AI और डेटा सेंटर के लिए बनाया गया है। इन चिप्स की डिलीवरी सितंबर 2025 तक हो जाएगी।
Hydra Host देगी तकनीकी मदद
इस प्रोजेक्ट में Hydra Host नाम की एक अमेरिकी टेक कंपनी भी साथ दे रही है। इसके CEO Aaron Ginn से राष्ट्रपति Nayib Bukele ने मुलाकात की थी। Hydra Host न सिर्फ तकनीकी मदद देगी बल्कि CUBO_ai प्रोग्राम के छात्रों को AI सीखने के लिए ट्रेनिंग भी देगी। इससे देश के नौजवानों को AI में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।
AI के लिए कानून भी बनाए
El Salvador की सरकार ने AI को सही तरीके से इस्तेमाल करने के लिए फरवरी 2025 में एक कानून पास किया है, जिसका नाम है Law for the Promotion of Artificial Intelligence and Technology। इसके जरिए AI को देश की सरकारी सेवाओं में लाया जाएगा। साथ ही, सरकार ने एक और कानून Robotic Law भी बनाया है, जिससे रोबोट्स और मशीनों के इस्तेमाल को सुरक्षित और जिम्मेदार बनाया जा सके।
El Salvador अब सिर्फ छोटा देश नहीं रहा। वो अब टेक्नोलॉजी और AI में आगे बढ़कर दुनिया के बड़े देशों को टक्कर देने की तैयारी में है। सरकार का सपना है कि देश एक टेक्नोलॉजी हब बने और लोग यहां से AI और नई तकनीकें सीखें।