Bitcoin और Tokenized Gold पर बहस का आयोजन, Video वायरल

6 mins read
22 views
Bitcoin और Tokenized Gold पर बहस का आयोजन, Video वायरल
October 24, 2025

Crypto Debate: Binance के फाउंडर चांगपेंग CZ झाओ ने लंबे समय के Bitcoin आलोचक Peter Schiff को Bitcoin के मूल्य और Tokenized Gold पर बहस करने के लिए चुनौती स्वीकार कर ली है। इस बहस का उद्देश्य दोनों परिसंपत्तियों की तुलना करना है। उन्हें लेनदेन के माध्यम, मूल्य की इकाई और मूल्य के भंडार के रूप में देखा जाएगा। क्रिप्टो और गोल्ड समुदाय में इस चर्चा को लेकर पहले ही चर्चा शुरू हो गई है। प्रस्तावित मॉडरेटर Ran Neuner और Natalie Brunell होंगे।

Peter Schiff का Tokenized Gold और CZ का Bitcoin, दोनों पर बहस जल्द होने वाली है। यह बहस क्रिप्टो और गोल्ड निवेशकों के लिए अहम साबित हो सकती है।

CZ और Schiff की यह बहस तब शुरू हुई जब Schiff ने सार्वजनिक रूप से CZ को ‘Bitcoin बनाम Tokenized Gold’ बहस के लिए चुनौती दी। CZ ने इसे स्वीकार करते हुए X पर कहा कि जितना आप Bitcoin के खिलाफ बोलते हैं। आप हमेशा प्रोफेशनल और गैर-व्यक्तिगत रहते हैं। मैं इसकी सराहना करता हूं। हम इस पर बहस कर सकते हैं। Schiff ने तुरंत अपनी सहमति जताई और कहा कि कई लोग पहले ही बहस का संचालन करने के लिए तैयार हैं।

राजनीतिक पृष्ठभूमि

यह बहस डोनाल्ड ट्रंप द्वारा CZ को पूर्ण क्षमादान दिए जाने के बाद शुरू हुई। इस क्षमादान से CZ पर Binance की अनुपालन संबंधी समस्याओं से संबंधित 2023 के धन शोधन के आरोप का दोष सिद्ध हो गया है। ट्रंप ने कहा कि CZ ‘दोषी नहीं’ थे और उन्हें ‘बाइडेन प्रशासन द्वारा सताया गया था।’ इसने इस बहस को राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण बना दिया।

Schiff का Tokenized Gold प्रोजेक्ट

Peter Schiff ने हाल ही में अपना नया प्रोजेक्ट पेश किया है। इसमें tokenized Gold प्लेटफॉर्म और neobank है। इसमें Tgold नामक ब्लॉकचेन बेस्ड टोकन जारी होगा, जिससे यूजर्स फिजिकल गोल्ड खरीद, स्टोर और डिजिटल रूप में ट्रांसफर कर सकेंगे। Schiff का कहना है कि यह ‘डिजिटल युग के लिए असली पैसा’ है।

READ MORE: Meteora के सह-संस्थापक पर 57 मिलियन डॉलर Memecoin फ्रॉड का केस दर्ज

CZ का मत

CZ ने इसका विरोध करते हुए लिखा कि सोने को Tokenizing करना असली ‘ऑन-चेन’ सोना नहीं है। यह इस बात पर भरोसा करने जैसा है कि कोई तीसरा पक्ष बाद में आपको सोना पहुंचा देगा। उनका तर्क है कि इस तरह का केंद्रीकृत भरोसा उसी समस्या को फिर से जन्म देता है जिसे बिटकॉइन खत्म करना चाहता था।

READ MORE: Binance पर Altcoin ट्रेडिंग का रिकॉर्ड टूटा, 82.3% वॉल्यूम तक पहुंचा

Bitcoin और Gold का मूल्य विकास

Newhedge के आंकड़ों के अनुसार, Bitcoin 2010 में लगभग शून्य से बढ़कर 2025 में 125,000 डॉलर से अधिक पहुंच चुका है। Gold धीरे-धीरे 1,000 डॉलर से बढ़कर 3,000 डॉलर प्रति औंस से अधिक हो गया।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

डोनाल्ड ट्रंप ने Binance के फाउंडर CZ को दी पूर्ण माफी
Previous Story

डोनाल्ड ट्रंप ने Binance के फाउंडर CZ को दी पूर्ण माफी

Google और Anthropic की अरबों डॉलर की Cloud Deals
Next Story

Google और Anthropic की अरबों डॉलर की Cloud Deals

Latest from Cryptocurrency

Don't Miss