CoinDCX ने इस हैकिंग की जानकारी देते हुए बताया कि सुबह करीब 4 बजे एक इंटरनल ऑपरेशनल अकाउंट को हैक कर लिया गया था।
CoinDCX: CoinDCX पर 19 जुलाई को बड़ा साइबर अटैक हुआ है। इस अटैक में करीब 378 करोड़ रुपये की चोरी हुई है। इस चोरी की जानकारी सबसे पहले Blockchain एनालिस्ट ZachXBT के वायरल पोस्ट के जरिए दी गई है। पोस्ट वायरल होने के करीब 17 घंटे बाद CoinDCX ने इस हैक की पुष्टि की है।
कैसे हुआ हैक
CoinDCX ने इस हैकिंग की जानकारी देते हुए बताया कि सुबह करीब 4 बजे एक इंटरनल ऑपरेशनल अकाउंट को हैक कर लिया गया था। यह अकाउंट उनकी लिक्विडिटी प्रोविजनिंग सिस्टम का हिस्सा था, जो किसी भी तरह से कस्टमर की वॉलेट से नहीं जुड़ा था। यह अकाउंट एक पार्टनर एक्सचेंज पर होस्ट किया गया था। हैकर्स ने एक एडवांस्ड सर्वर साइड अटैक के जरिए इसमें चोरी की।
हैकर्स ने पहले 378 करोड़ रुपये को 1000 से 4000 Solana टोकन के बैच में ट्रांसफर किया। फिर Wormhole नामक Solana-Ethereum ब्रिज का यूज कर के उसे Ethereum में कन्वर्ट कर दिया। इसके बाद Jupiter एग्रीगेटर के जरिए फंड को अलग-अलग वॉलेट्स में बांट दिया।
Our system has detected a hack into @CoinDCX centralized exchange 20 hours ago.
Here’s what we know:
– The hacker stole around $44.2M in USDC/USDT from one of the exchange’s operational wallets on Solana.
– The hacker funded the hack with 1 ETH from Tornado Cash.
– Part of the… pic.twitter.com/5PLliaZ6m4— 🚨 Cyvers Alerts 🚨 (@CyversAlerts) July 19, 2025
CoinDCX की प्रतिक्रिया और यूजर्स की चिंता
इस अटैक की पुष्टि होते ही यूजर्स में काफी हड़कंप मच गया है। इस मामले में लोगों ने अपने फंड को तुरंत निकालने की कोशिश की, लेकिन ऐप में बैलेंस अपडेट और ट्रांजैक्शन हिस्ट्री दिखनी बंद हो गई, जिससे लोगों में घबराहट और बढ़ गई। CoinDCX के को फाउंडर सुमित गुप्ता ने X पर कहा है कि यूजर वॉलेट्स पूरी तरह सेफ हैं। इस चोरी का किसी भी कस्टमर पर असर नहीं पड़ेगा। वहीं दूसरे को-फाउंडर नीरज खंडेलवाल ने कहा है कि पूरा वित्तीय नुकसान कंपनी खुद से कवर करेगी।
🚨 Open House ANNOUNCEMENT 🚨@neerajKh_, @mri_gup, & I have been sharing regular updates with the community for the last 24 hours via videos, blogs, and tweets.
Tomorrow, July 21, 2025, at 7 PM IST, we will go LIVE on X and YouTube with our full leadership team and share… pic.twitter.com/P9JbHCqxrO
— Sumit Gupta (CoinDCX) (@smtgpt) July 20, 2025
मामले की जांच शुरू
CoinDCX ने CERT-In को इसकी जानकारी दी है। इसके साथ ही दो अंतरराष्ट्रीय साइबर सिक्योरिटी कंपनियों को इसमें जांच के लिए जोड़ा गया है। मामले में कंपनी का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद सभी जानकारियां पब्लिकली शेयर की जाएगी।
क्यों है ये मामला अहम?
चोरी की यह घटना भारत में Crypto सिक्योरिटी को लेकर बड़ी चिंता का कारण बन गई है। इससे पहले भी WazirX पर 1,965 करोड़ रुपये की चोरी हो चुकी है। CoinDCX की ट्रांसपेरेंसी और क्विक जवाबदेही शायद भविष्य में दूसरे एक्सचेंजों के लिए एक उदाहरण बने, लेकिन इस बार देरी से पुष्टि होने पर जानकारी देने पर सवाल जरूर उठे हैं।