कोलंबिया में 2026 से क्रिप्टो रिपोर्टिंग नियम लागू

8 mins read
14 views
कोलंबिया में 2026 से क्रिप्टो रिपोर्टिंग नियम लागू
January 9, 2026

Colombia Crypto Rules: कोलंबिया में क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है। देश की टैक्स और कस्टम्स अथॉरिटी DIAN ने एक नया रेगुलेशन जारी किया है, जिससे अब क्रिप्टो लेन-देन की ट्रैकिंग और रिपोर्टिंग पहले से कहीं ज्यादा सख्त हो जाएगी। यह नियम 2025 को Resolution 000240 के रूप में जारी किया गया और इसे 2026 के टैक्स ईयर से लागू किया जाएगा।

Resolution 000240 के तहत कोलंबिया में क्रिप्टोकरेंसी पर कड़ी निगरानी, बड़े और छोटे लेनदेन की जानकारी टैक्स विभाग को भेजना होगा।

क्या है नया नियम

इस नए रेगुलेशन के तहत कोलंबिया के टैक्स कोड में एक नया चैप्टर जोड़ा गया है, जिसमें क्रिप्टो ट्रांजैक्शन की पूरी जानकारी सरकार को देना अनिवार्य होगा। इसका मकसद क्रिप्टो को देश के टैक्स सिस्टम के दायरे में लाना और ट्रांसपेरेंसी बढ़ाना है। यह कदम OECD के Crypto Asset Reporting Framework के अनुरूप है, जो Bitcoin, Ethereum और stablecoins जैसी डिजिटल एसेट्स पर टैक्स निगरानी को मजबूत करता है।

किसे करनी होगी रिपोर्टिंग

नए नियम के अनुसार, RCASP को DIAN को डेटा देना होगा। इसमें क्रिप्टो एक्सचेंज, ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म, ब्रोकर, इंटरमीडियरी और वे सभी बिजनेस शामिल हैं जो ग्राहकों की ओर से क्रिप्टो खरीदने, बेचने या ट्रांसफर करने की सुविधा देते हैं।

कौन-सी जानकारी देनी होगी

RCASP को हर क्रिप्टो ट्रांजैक्शन का विस्तृत रिकॉर्ड जमा करना होगा।

  • यूजर और अकाउंट की पहचान
  • इस्तेमाल किए गए क्रिप्टो एसेट्स का प्रकार
  • फीस घटाने के बाद कुल ट्रांजैक्शन राशि
  • खरीदी या बेची गई यूनिट्स की संख्या
  • हर ट्रांजैक्शन का फेयर मार्केट वैल्यू
  • रिपोर्टिंग पीरियड में हुए कुल ट्रांजैक्शन

READ MORE: IMF ने माना अल सल्वाडोर की आर्थिक मजबूती, Bitcoin बना तनाव की वजह?

यह रिपोर्ट XML फॉर्मेट में जमा करनी होगी और इसके लिए तकनीकी नियमों का सख्ती से पालन करना जरूरी है। साथ ही, सर्विस प्रोवाइडर्स को अपना डेटा Single Taxpayer Registry में अपडेट करना होगा और लीगल रिप्रेजेंटेटिव के पास वैध इलेक्ट्रॉनिक सिग्नेचर होना चाहिए।

कब से लागू होगा नियम

हालांकि, यह नियम 2025 में जारी किया गया, लेकिन इसका पहला ऑब्जर्वेशन ईयर 2026 होगा। पहली बड़ी रिपोर्ट मई 2027 में DIAN को भेजी जाएगी। अगर किसी ट्रांजैक्शन की वैल्यू 50,000 डॉलर से ज्यादा होती है, तो वह अपने आप DIAN को अलर्ट भेजेगी। छोटे ट्रांजैक्शन भी रिपोर्ट होंगे, जिनमें यूजर की टैक्स रेजिडेंसी और नेट बैलेंस की जानकारी शामिल होगी। गलत या अधूरी रिपोर्टिंग पर ट्रांजैक्शन वैल्यू का 1% तक जुर्माना लग सकता है।

READ MORE: Dollar पर Bitcoin का दबाव? Coinbase CEO का बड़ा बयान

यूजर्स और बाजार पर असर

इस नियम से कोलंबिया के क्रिप्टो यूजर्स पर सीधा असर पड़ेगा। अब एक्सचेंज और प्लेटफॉर्म्स को यूजर्स की ट्रांजैक्शन डिटेल्स टैक्स अथॉरिटी को देनी होंगी। बड़े ट्रांसफर करने वाले या बार-बार ट्रेड करने वाले यूजर्स की गतिविधियां ऑटोमैटिक रिपोर्ट होंगी। कोलंबिया में करीब 50 लाख लोग क्रिप्टो होल्ड करते हैं और देश क्रिप्टो एडॉप्शन में दुनिया में 29वें स्थान पर है। ऐसे में सरकार लंबे समय से बेहतर निगरानी की तैयारी कर रही थी।

क्यों है यह नियम अहम

Resolution 000240 कोलंबिया को उन देशों की कतार में लाता है, जहां क्रिप्टो पर ऑटोमैटिक रिपोर्टिंग सिस्टम लागू है। यह नियम डिजिटल एसेट्स को औपचारिक टैक्स सिस्टम से जोड़ता है, ट्रांसपेरेंसी बढ़ाता है और टैक्स चोरी को रोकने में मदद करेगा।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

अब फोन देना होगा बेफिक्र! Android 17 में लाया नया ऐप का डेटा नहीं होगा लीक
Previous Story

अब फोन देना होगा बेफिक्र! Android 17 में लाया नया ऐप का डेटा नहीं होगा लीक!

AI की रेस में Nvidia का बड़ा दांव, पहली बार CMO की नियुक्ति
Next Story

AI की रेस में Nvidia का बड़ा दांव, पहली बार CMO की नियुक्ति

Latest from Cryptocurrency

Don't Miss