Clawdbot बना Moltbot: फाउंडर ने फेक टोकन स्कैम्स की दी चेतावनी

7 mins read
10 views
Clawdbot बना Moltbot: फाउंडर ने फेक टोकन स्कैम्स की दी चेतावनी
January 28, 2026

Fake Token Scam: ओपन-सोर्स AI असिस्टेंट Clawdbot हाल ही में सुरक्षा संकट का सामना कर रहा है। इसके फाउंडर पीटर स्टाइनबर्गर ने बताया कि उनके GitHub और X अकाउंट्स को क्रिप्टो स्कैमर्स ने हाइजैक कर लिया है।

फाउंडर ने दी चेतावनी

स्टाइनबर्गर ने X पर कहा कि उन्होंने कभी कोई टोकन जारी नहीं किया और जो भी प्रोजेक्ट उन्हें किसी कॉइन का मालिक बता रहे हैं वह स्कैम हैं। उन्होंने क्रिप्टो समुदाय से अनुरोध किया है कि वह उन्हें परेशान करना बंद करें और उन्होंने स्पष्ट किया कि वह किसी भी टोकन से संबंधित फीस स्वीकार नहीं करेंगे।

उन्होंने यह भी बताया कि समस्या Anthropic द्वारा अकाउंट का जबरन नाम बदलने के कारण शुरू हुई है। स्टाइनबर्गर ने लिखा कि ‘क्रिप्टो लोग मुझे Anthropic द्वारा खाते का नाम बदलने के लिए मजबूर किया था। यह मेरा निर्णय नहीं था।’ इसके तुरंत बाद स्कैमर्स ने उनके पुराने अकाउंट्स पर कब्जा कर लिया। उन्होंने GitHub समुदाय से मदद मांगते हुए लिखा कि क्या मेरी टाइमलाइन में GitHub से कोई है जो GitHub पर मेरा खाता वापस पाने में मेरी मदद कर सके? इसे क्रिप्टो घोटालेबाजों ने छीन लिया था।।

Clawdbot में सुरक्षा जोखिम

ब्लॉकचेन सुरक्षा फर्म SlowMist ने चेतावनी दी है कि Clawdbot के सैंकड़ों API कीज और प्राइवेट चैट लॉग्स ऑनलाइन एक्सपोज हो गए हैं। कुछ अकाउंट्स बिना पासवर्ड के भी एक्सेस किए जा सकते हैं, जिससे हैकर्स जानकारी चुरा सकते हैं या पूरा सिस्टम कंट्रोल कर सकते हैं।

सिक्योरिटी रिसर्चर जैमिसन ओरेली ने कहा कि IPv4 इंटरनेट में लगातार स्कैन होता रहता है और कमजोर सर्वर्स आसानी से निशाना बन सकते हैं। Clawdbot के कुछ सर्वर्स root पर चल रहे हैं, जिससे कोई भी उन्हें एक्सेस कर पूरा सिस्टम नियंत्रित कर सकता है।

क्रिप्टो स्कैम और हाइप

Clawdbot का नाम क्रिप्टो जगत में भी फैल चुका है। फेक Clawdbot टोकन्स की कीमत में अचानक उछाल आया है। एक दिन में 129,000% तक बढ़ोतरी हुई है। Voltagent के को-फाउंडर ने कहा, हर ओपन-सोर्स प्रोजेक्ट को यह खतरा होता है। जैसे ही प्रोजेक्ट को लोकप्रियता मिलती है, स्कैमर्स फेक कॉइन्स बनाकर फायदा उठाते हैं।

READ MORE: Anthropic ने लॉन्च किया Claude Sonnet 4.5, जानें सबकुछ

अन्य क्रिप्टो स्कैम के उदाहरण

Clawdbot की घटना यह दिखाती है कि हाई-प्रोफाइल टेक फिगर्स पर स्कैमर्स का निशाना बढ़ रहा है। इसी महीने दक्षिण कोरिया में एक प्रॉसिक्यूटर ऑफिस ने फिशिंग हमले में 48 मिलियन डॉलर Bitcoin खो दिया। एक अन्य केस में, एक क्रिप्टो यूजर ने 500,000 डॉलर USDT खो दिया, जब उसने Ethereum एड्रेस में गलती से पैसा भेज दिया।

READ MORE: Google और Anthropic की अरबों डॉलर की Cloud Deals

सुरक्षा के उपाय

  • प्रोजेक्ट की वैधता सुनिश्चित करें।
  • लॉगिन जानकारी सुरक्षित रखें और पासवर्ड साझा न करें।
  • अनवेरिफाइड कॉइन्स या टोकन्स से दूर रहें।
  • AI और क्रिप्टो प्रोजेक्ट्स में समय-समय पर सुरक्षा ऑडिट करवाएं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

चीन ने Nvidia के H200 AI चिप्स की पहली खेप को दिखाई हरी झंडी

Moto G17, G77 और Edge 70 Fusion के फीचर्स और संभावित कीमतें लीक
Next Story

Motorola इस अपकमिंग स्मार्टफोन की फीचर्स और कीमत हुई लीक!

Latest from Cryptocurrency

Don't Miss