Binance SAFU Fund: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टो एक्सचेंज Binance ने अपने यूजर्स की सुरक्षा से जुड़े सबसे अहम फंड में बड़ा बदलाव करने का ऐलान किया है। कंपनी ने कहा है कि वह अपने Secure Asset Fund for Users में रखे करीब 1 अरब डॉलर के स्टेबलकॉइन रिजर्व को अगले 30 दिनों के अंदर पूरी तरह Bitcoin में बदल देगी। यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब क्रिप्टो मार्केट में गिरावट चल रही है और Bitcoin खुद कई महीनों के निचले स्तर के आसपास ट्रेड कर रहा है।
Binance ने अपने SAFU फंड के 1 अरब डॉलर स्टेबलकॉइन रिजर्व को Bitcoin में बदलने का फैसला लिया है, जानिए यह कदम यूजर्स की सुरक्षा और क्रिप्टो मार्केट पर क्या असर डाल सकता है।
Binance ने X पर जानकारी देते हुए कहा कि Bitcoin को पूरे क्रिप्टो इकोसिस्टम की एक मजबूत और लंबे समय तक टिकने वाली एसेट माना जाता है। कंपनी का मानना है कि SAFU फंड को Bitcoin में बदलने से यूजर्स के फंड की सुरक्षा और भी मजबूत होगी, खासकर बाजार में अस्थिरता के दौर में।
SAFU फंड क्या है और क्यों जरूरी है?
SAFU की शुरुआत Binance ने 2018 में की थी। यह एक इमरजेंसी रिजर्व फंड है, जो ट्रेडिंग फीस के एक हिस्से से बनाया जाता है। अगर कभी हैकिंग, सिक्योरिटी ब्रीच या किसी तकनीकी गड़बड़ी से यूजर्स को नुकसान होता है, तो इस फंड का इस्तेमाल उनकी भरपाई के लिए किया जा सकता है।
An open letter to the crypto community 💛
During periods of market volatility and pressure, the impact felt across the industry is naturally also felt by Binance.
As a global industry leader, we hold ourselves to elevated standards and continually improve based on feedback from… pic.twitter.com/HvWEQYjuKZ
— Binance (@binance) January 30, 2026
फिलहाल इस फंड का प्रबंधन Nest Clearing and Custody Limited कर रही है, जो Abu Dhabi Global Markets के रेगुलेटरी फ्रेमवर्क के तहत काम करती है। Binance ने यह भी साफ किया है कि अब तक SAFU फंड की रकम का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ी है, लेकिन इसका होना यूजर्स के भरोसे को काफी मजबूत करता है।
कंपनी के मुताबिक, 2025 में उसने सिक्योरिटी और यूजर सपोर्ट से जुड़े कई बड़े काम किए। Binance ने बताया कि उसने अब तक गलत पते पर भेजे गए एसेट्स के 38,648 मामलों में मदद की है, जिनकी कुल कीमत करीब 48 मिलियन डॉलर थी। अपनी शुरुआत से लेकर अब तक Binance कुल 1.09 बिलियन डॉलर से ज्यादा की रिकवरी में मदद कर चुका है।
READ MORE: एक्सचेंज में रखे Bitcoin को किया जा सकता है जब्त
इंडस्ट्री पर भी पड़ता है असर
SAFU जैसा फंड सिर्फ Binance के लिए ही नहीं, बल्कि पूरी क्रिप्टो इंडस्ट्री के लिए एक उदाहरण माना जाता है। इससे दूसरी एक्सचेंजों पर भी दबाव बनता है कि वे यूजर्स की सुरक्षा के लिए ऐसे रिजर्व सिस्टम तैयार करें। इससे बाजार में भरोसा, पारदर्शिता और सिक्योरिटी स्टैंडर्ड बेहतर होते हैं।
Binance की तेज ग्लोबल ग्रोथ
Binance सिर्फ सुरक्षा पर ही नहीं, बल्कि अपने वैश्विक विस्तार पर भी तेजी से काम कर रहा है। कंपनी ने हाल ही में 300 मिलियन रजिस्टर्ड यूज़र्स का आंकड़ा पार किया है। पिछले 18 महीनों में ही 100 मिलियन नए यूजर्स जुड़े हैं।
इस उपलब्धि को मनाने के लिए Binance ने 300M Users, One Unstoppable Community नाम से एक ग्लोबल कैंपेन शुरू किया है, जिसमें यूजर्स को अपने अनुभव साझा करने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।
READ MORE: Steak ’n Shake ने बढ़ाई Bitcoin में निवेश
यूरोप में लाइसेंस और लीडरशिप बदलाव
Binance ने यूरोप में कानूनी रूप से काम करने के लिए MiCA फ्रेमवर्क के तहत ग्रीस की Hellenic Capital Market Commission के जरिए पैन-यूरोपियन लाइसेंस के लिए आवेदन किया है। इस प्रक्रिया में Ernst & Young, Deloitte और PwC जैसी बड़ी ऑडिट फर्म्स भी शामिल हैं। वहीं, हाल ही में कंपनी की लीडरशिप में भी बदलाव हुआ है। Binance Blockchain Week के दौरान Co-Founder Yi He को Co-CEO बनाया गया।
CEO Richard Teng ने उनकी यूजर-केंद्रित सोच और कंपनी की विजन में उनके योगदान की सराहना की। इन कदमों से साफ है कि Binance खुद को दुनिया का सबसे भरोसेमंद और रेगुलेटेड क्रिप्टो एक्सचेंज बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
