Polygon to Ethereum: भूटान अपनी राष्ट्रीय पहचान प्रणाली को Polygon ब्लॉकचेन से Ethereum ब्लॉकचेन पर ट्रांसफर कर रहा है। इस बदलाव से लगभग 8 लाख भूटानी नागरिक अपनी पहचान सत्यापित कर सकेंगे और Ethereum की ब्लॉकचेन तकनीक के जरिए सरकारी सेवाओं का आसानी से उपयोग कर पाएंगे।
भूटान का राष्ट्रीय ID सिस्टम अब Ethereum पर होगा। इससे नागरिकों को स्व-स्वामित्व वाली पहचान मिलेगी और सरकारी सेवाओं तक आसान और सुरक्षित पहुंच सुनिश्चित होगी।
Ethereum Foundation की अध्यक्ष अया मियागुची ने कहा कि Ethereum के साथ एकीकरण सफलतापूर्वक पूरा हो गया है। सभी नागरिकों का माइग्रेशन 2026 की पहली तिमाही तक पूरा होने की उम्मीद है। इस अवसर पर Ethereum के सह-संस्थापक, भूटान के प्रधानमंत्री और क्राउन प्रिंस भी मौजूद थे।
मियागुची ने इसे ‘नागरिकों को स्वायत्त पहचान के साथ सशक्त बनाने वाला कदम’ बताया है। उन्होंने कहा कि यह डिजिटल भविष्य की दिशा में बड़ा कदम है।
Blockchain आधारित पहचान में भूटान की पहल
Ethereum अपनाने से भूटान तीसरे Blockchain बेस्ड ID सिस्टम के साथ जुड़ गया है। इससे पहले देश ने Hyperledger Indy और Polygon का इस्तेमाल किया था। Ethereum के जीरो नॉलेज प्रूफ्स तकनीक के जरिए नागरिकों का डेटा सुरक्षित और गोपनीय रहेगा।
READ MORE: क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में भारी लिक्विडेशन: Bitcoin और Ethereum गिरावट में
Ethereum कभी Bitcoinको पीछे नहीं छोड़ सकता… जैक मॉलर्स का कटाक्ष
भूटान और Crypto का भविष्य
भूटान ने Crypto क्षेत्र में भी कदम रखा है। देश अभी Bitcoin Holding में 11,286 BTC र के मूल्य के साथ पांचवें स्थान पर है। ज्यादातर Bitcoin देश की हाइड्रोपावर माइनिंग के जरिए हासिल किए गए हैं। भूटान सरकार ने हाल ही में Crypto साझेदारी बढ़ाने पर विचार किया है और पूर्व Binance CEO के साथ बैठक भी की है। यह पहल भूटान को डिजिटल तकनीक और आर्थिक विकास में आगे ले जा रही है। इस कदम से भूटान दुनिया के लिए ब्लॉकचेन बेस्ड नागरिक पहचान और डिजिटल शासन का एक मॉडल पेश करता है।