यह फीचर चैटजीपीटी प्रो यूजर्स के लिए रोल आउट होना शुरू हो गया है और जल्द ही चैटजीपीटी प्लस यूजर्स के लिए भी उपलब्ध हो जाएगा।
OpenAI : OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने ChatGPT को लेकर एक बड़ी घोषणा की है। अब ChatGPT की मेमोरी पहले से काफी स्मार्ट और बेहतर हो गई है। यानी कि अब ChatGPT आपके साथ हुई पुरानी बातचीत को याद रख सकेगा और उसी के आधार पर आपको और ज्यादा पर्सनलाइज्ड जवाब देगा। अगर आप अक्सर ChatGPT से कुछ लिखने, सीखने या सलाह लेने में मदद लेते हैं, तो यह नया मेमोरी फीचर आपके लिए गेम चेंजर साबित हो सकता
क्या कहा सैम ऑल्टमैन ने?
सैम ऑल्टमैन ने इस फीचर को ‘आश्चर्यजनक रूप से बेहतरीन’ बताया। उनका कहना है कि ये एक ऐसा कदम है जिससे AI सिस्टम समय के साथ इंसानों को और बेहतर समझ पाएगा और जरूरतों के हिसाब से जवाब भी देगा। ChatGPT अब केवल एक चैटबॉट नहीं, बल्कि एक ऐसा सहायक बनने जा रहा है, जो आपको बेहतर तरीके से समझता है और हर बातचीत में आपकी जरूरतों का ध्यान रखता है।
किन देशों में नहीं मिलेगा यह फीचर?
OpenAI ने साफ कर दिया है कि यह नया मेमोरी फीचर EEA, UK, Switzerland, Norway, Iceland और Liechtenstein जैसे देशों में फिलहाल रोल आउट नहीं किया जाएगा। गौर करने वाली बात यह है कि ChatGPT में मेमोरी फीचर पहले भी था, जिसे सितंबर 2024 में फ्री, प्लस, टीम और एंटरप्राइज यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया था। लेकिन उस समय यह सिर्फ सीमित जानकारी तक ही सीमित था और बहुत कुछ याद नहीं रख पाता था।
अब और स्मार्ट हुआ ChatGPT
ChatGPT आपकी हर बातचीत को लंबे समय तक याद रख सकता है। यही नहीं, यह नई बातचीत में आपकी पुरानी चैट्स को भी रेफर कर सकता है, जिससे आपको ज्यादा सटीक और उपयोगी जवाब मिल सकें। OpenAI ने कहा है कि इस नए फीचर की मदद से ChatGPT अब एक बेहतर साथी बन सकता है – जो न सिर्फ आपकी बातों को समझे, बल्कि उन्हें लंबे समय तक याद भी रखे।
आप मेमोरी को नियंत्रित कर सकते हैं
- अगर चाहते हैं कि ChatGPT आपकी बातचीत को याद न रखे, तो आप Settings > Personalisation > Memory में जाकर इसे बंद कर सकते हैं।
- आप यह भी देख सकते हैं कि ChatGPT ने आपके बारे में क्या याद रखा है और अगर आप चाहें तो Manage Memory विकल्प के जरिए इसे पूरी तरह से हटा सकते हैं।
- आप अस्थायी चैट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जहां ChatGPT न तो कुछ याद रखेगा और न ही आपकी मेमोरी को प्रभावित करेगा।