अब ChatGPT रखेगा आपकी बातें याद, मिलेगा पर्सनल टच

5 mins read
95 views
CEO Sam Altman
April 11, 2025

यह फीचर चैटजीपीटी प्रो यूजर्स के लिए रोल आउट होना शुरू हो गया है और जल्द ही चैटजीपीटी प्लस यूजर्स के लिए भी उपलब्ध हो जाएगा।

OpenAI : OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने ChatGPT को लेकर एक बड़ी घोषणा की है। अब ChatGPT की मेमोरी पहले से काफी स्मार्ट और बेहतर हो गई है। यानी कि अब ChatGPT आपके साथ हुई पुरानी बातचीत को याद रख सकेगा और उसी के आधार पर आपको और ज्यादा पर्सनलाइज्ड जवाब देगा। अगर आप अक्सर ChatGPT से कुछ लिखने, सीखने या सलाह लेने में मदद लेते हैं, तो यह नया मेमोरी फीचर आपके लिए गेम चेंजर साबित हो सकता

क्या कहा सैम ऑल्टमैन ने?

सैम ऑल्टमैन ने इस फीचर को ‘आश्चर्यजनक रूप से बेहतरीन’ बताया। उनका कहना है कि ये एक ऐसा कदम है जिससे AI सिस्टम समय के साथ इंसानों को और बेहतर समझ पाएगा और जरूरतों के हिसाब से जवाब भी देगा। ChatGPT अब केवल एक चैटबॉट नहीं, बल्कि एक ऐसा सहायक बनने जा रहा है, जो आपको बेहतर तरीके से समझता है और हर बातचीत में आपकी जरूरतों का ध्यान रखता है।

किन देशों में नहीं मिलेगा यह फीचर?

OpenAI ने साफ कर दिया है कि यह नया मेमोरी फीचर EEA, UK, Switzerland, Norway, Iceland और Liechtenstein जैसे देशों में फिलहाल रोल आउट नहीं किया जाएगा। गौर करने वाली बात यह है कि ChatGPT में मेमोरी फीचर पहले भी था, जिसे सितंबर 2024 में फ्री, प्लस, टीम और एंटरप्राइज यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया था। लेकिन उस समय यह सिर्फ सीमित जानकारी तक ही सीमित था और बहुत कुछ याद नहीं रख पाता था।

अब और स्मार्ट हुआ ChatGPT

ChatGPT आपकी हर बातचीत को लंबे समय तक याद रख सकता है। यही नहीं, यह नई बातचीत में आपकी पुरानी चैट्स को भी रेफर कर सकता है, जिससे आपको ज्यादा सटीक और उपयोगी जवाब मिल सकें। OpenAI ने कहा है कि इस नए फीचर की मदद से ChatGPT अब एक बेहतर साथी बन सकता है – जो न सिर्फ आपकी बातों को समझे, बल्कि उन्हें लंबे समय तक याद भी रखे।

आप मेमोरी को नियंत्रित कर सकते हैं

  • अगर चाहते हैं कि ChatGPT आपकी बातचीत को याद न रखे, तो आप Settings > Personalisation > Memory में जाकर इसे बंद कर सकते हैं।
  • आप यह भी देख सकते हैं कि ChatGPT ने आपके बारे में क्या याद रखा है और अगर आप चाहें तो Manage Memory विकल्प के जरिए इसे पूरी तरह से हटा सकते हैं।
  • आप अस्थायी चैट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जहां ChatGPT न तो कुछ याद रखेगा और न ही आपकी मेमोरी को प्रभावित करेगा।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

DeepSeek
Previous Story

Ola का देसी AI ‘कृति’ मचाएगा धमाल, ChatGPT और DeepSeek को टक्कर!

Trump tariff
Next Story

ट्रंप के टैरिफ के बाद Apple की बड़ी चाल, भारत में इतनी होगी कीमत

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss