यह ChatGPT के साथ चैट करने का एक नया तरीका है, इसलिए इसके इस्तेमाल के नियम और समय बदल सकते हैं।
ChatGPT on WhatsApp : Microsoft की हेल्प से बनाया गया OpenAI का चैटबॉट ChatGPT अब और भी आसान हो गया है। लोग अब इस AI चैटबॉट से एक समर्पित नंबर (1-800-CHATGPT) या WhatsApp पर बात कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि अमेरिका में लोग एक फ़ोन नंबर से हर महीने 15 मिनट तक चैटबॉट से मुफ्त में बात कर सकते हैं। WhatsApp पर ChatGPT उन जगहों पर उपलब्ध होगा जहां ChatGPT उपलब्ध है।
15 मिनट तक करेंगे ChatGPT से बातचीत
अमेरिका में लोग ChatGPT के साथ हर महीने 15 मिनट तक चैट कर सकेंगे। यह ChatGPT के साथ चैट करने का एक नया तरीका है, इसलिए इसके इस्तेमाल के नियम और समय बदल सकते हैं। यह नया तरीका ChatGPT का इस्तेमाल करना बहुत आसान बनाता है, खासकर उन लोगों के लिए जो AI के बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं या जो संवाद करने के लिए फोन का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, OpenAI के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर केविन वेइल ने कहा कि इस नए फीचर को बनाने में बहुत कम समय लगा है। फोन नंबर पर बात करने के लिए OpenAI की एक खास टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है और WhatsApp पर बात करने के लिए GPT-4o मिनी नाम की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इस मामले में OpenAI ने कहा है कि जो लोग ChatGPT के साथ ज्यादा काम करना चाहते हैं या अपनी पसंद के हिसाब से इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं, उन्हें अभी भी पुराने तरीके से ही ChatGPT का इस्तेमाल करना होगा।
कैसे करें कॉल और WhatsApp पर ChatGPT का यूज
1-800-ChatGPT पर कॉल करके ChatGPT से बातचीत कर सकते हैं। वहीं, अमेरिका में यह नंबर 1-800-242-8478 है। इस मामले में कंपनी ने कहा है कि 1-800-CHAT-GPT पर कॉल करें। यह पुराने फोन और लैंडलाइन फोन पर भी काम करेगा। WhatsApp पर मैसेज भेजने के लिए आपको रिसीवर के तौर पर बस 1-800-242-8478 लिखना होगा।
कछ दिन पहले ही OpenAI ने 12 दिन के बड़े इवेंट का ऐलान किया था, जिसका नाम ‘शिप-मास’ रखा गया था। इस इवेंट में कई नई चीजों और फीचर्स का ऐलान किया गया। इनमें सबसे खास है Sora, जो OpenAI का नया AI वीडियो मेकिंग टूल है।