AI बनेगा आपका DJ, ChatGPT से सीधे चलेगा Apple Music

6 mins read
64 views
AI बनेगा आपका DJ, ChatGPT से सीधे चलेगा Apple Music
December 20, 2025

Apple Music ChatGPT app: अब ChatGPT सिर्फ सवालों के जवाब देने वाला टूल नहीं, आपके लिए पर्सनल म्यूज़िक क्यूरेटर की भूमिका भी निभाएगा। OpenAI ने ChatGPT के लिए Apple Music का डेडिकेटेड ऐप लाइव कर दिया है। जिससे यूज़र AI की मदद से गाने खोज सकते हैं। प्लेलिस्ट बना सकते हैं और म्यूज़िक सुझाव भी पा सकते हैं। यानी अब एआई डीजे बनेगा।

जानिए क्यों ChatGPT को कहा जा रहा है डिजिटल DJ! Apple Music ऐप से म्यूज़िक हुआ और भी हुआ स्मार्ट…बिना सब्सक्रिप्शन म्यूजिक सर्च तक।

सबके लिए ओपन है म्यूज़िक डिस्कवरी

इस फीचर की खास बात यह है कि Apple Music सब्सक्रिप्शन अनिवार्य नहीं है। OpenAI के मुताबिक, बिना सब्सक्रिप्शन वाले यूज़र भी ChatGPT के ज़रिए गाने, आर्टिस्ट, एल्बम और प्लेलिस्ट सर्च कर सकते हैं। साथ ही AI द्वारा तैयार की गई प्लेलिस्ट देखी जा सकती हैं और गानों के प्रीव्यू क्लिप भी सुने जा सकते हैं। यानी ChatGPT अब म्यूज़िक एक्सप्लोर करने का एक नया प्लेटफॉर्म बन गया है।

ChatGPT से ऐसे जोड़ें Apple Music

इस नए इंटीग्रेशन के साथ Apple Music को सीधे ChatGPT के Mac ऐप, वेबसाइट और iOS ऐप में जोड़ा जा सकता है। यूज़र को Settings में जाकर Apps सेक्शन से Apple Music सिलेक्ट करना होगा और अपने Apple Account से साइन-इन करके कनेक्शन पूरा करना होगा। एक बार कनेक्ट होने के बाद, “+” बटन के ज़रिए Apple Music को चुनकर म्यूज़िक से जुड़े कमांड दिए जा सकते हैं।

READ MOREअब ड्राइव करते रहिए, टोल खुद कटेगा! 2026 में हाईवे पर आएगा AI सिस्टम

सब्सक्राइबर्स को मिलेगा भरपूर फायदा

जो यूज़र Apple Music के सब्सक्राइबर हैं, उन्हें इससे ज्यादा अनुभव मिलेगा। वे ChatGPT की मदद से सीधे गानों, एल्बम और प्लेलिस्ट को अपनी Apple Music लाइब्रेरी में जोड़ सकते हैं। AI द्वारा बनाए गए म्यूज़िक सजेशन को एक टैप में Apple Music ऐप में खोला जा सकता है।

READ MORE–  जापान और चीन में ठप हुआ Microsoft 365, जानें वजह

प्राइवेसी को लेकर क्या बदला?

शुरुआत में यह चर्चा थी कि ChatGPT यूज़र की Apple Music लिसनिंग हिस्ट्री को पढ़ सकता है।  लेकिन अब इस पर पूरी तरह से सफाई दे दी गई है। ChatGPT को यूज़र की सुनने की हिस्ट्री या पुरानी प्लेलिस्ट देखने की अनुमति नहीं मिलती। यह केवल यूज़र की मंज़ूरी से नई चीज़ें लाइब्रेरी में जोड़ सकता है, लेकिन डेटा पढ़ नहीं सकता। बता दें कि फीचर की जानकारी पहले ही सामने आ गई थी, लेकिन उस वक्त यह एक्टिव नहीं था। अब Apple Music का यह ऐप ChatGPT में लाइव हो चुका है और यूज़र इसे तुरंत इस्तेमाल कर सकते हैं।

Apple Music और ChatGPT का यह मेल आने वाले समय में मनोरंजन का विकल्प खोल दिया है। जिसका फायदा सीधे तौर पर यूजर्स को ही मिलनेवाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

आखिर क्यों चर्चा में Dreame E1 के लीक फीचर्स...जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान!
Previous Story

आखिर क्यों चर्चा में Dreame E1 के लीक फीचर्स…जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान!

Realme 16 Pro की भारत में एंट्री डेट कंफर्म
Next Story

इस दिन होने जा रही है Realme 16 Pro की भारत में एंट्री डेट कंफर्म

Latest from ChatGpt

Don't Miss