Galaxy Digital UAE: क्रिप्टो और डिजिटल एसेट मैनेजमेंट कंपनी Galaxy Digital, जिसे अरबपति निवेशक माइक नोवोग्रैट्ज़ संचालित करते हैं, ने संयुक्त अरब अमीरात में बड़ा विस्तार किया है। कंपनी ने अबू धाबी में अपना नया ऑफिस खोलने की आधिकारिक घोषणा की है। यह कदम मिडिल ईस्ट में बढ़ती क्रिप्टो मांग और नियामक स्थिरता को देखते हुए उठाया गया है।
गैलेक्सी डिजिटल ने अबू धाबी के ADGM में नया ऑफिस खोलकर मिडिल ईस्ट में अपनी मौजूदगी मजबूत कर ली है। कंपनी का यह कदम बढ़ती रेगुलेशन, निवेश मांग और डिजिटल एसेट्स की तेजी को देखते हुए उठाया गया है।
अबू धाबी में नया ऑफिस
10 दिसंबर को Galaxy ने पुष्टि की कि वह अबू धाबी ग्लोबल मार्केट के Registration Authority के तहत नई इकाई स्थापित करेगी। ADGM UAE की राजधानी का अंतरराष्ट्रीय वित्तीय केंद्र है और यहां कंपनी का ऑफिस उसके वैश्विक विस्तार को तीन महाद्वीपों तक मजबूत करेगा। नोवोग्रैट्ज ने कहा कि यह विस्तार उनकी ग्लोबल स्ट्रेटेजी को और मजबूती देता है क्योंकि मिडिल ईस्ट में रेगुलेटेड डिजिटल एसेट सर्विसेज की मांग तेजी से बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि हम दुनिया भर में अपने ऑपरेशन बढ़ा रहे हैं और यह कदम UAE में सहयोग और इनोवेशन के नए अवसर खोलेगा।
कौन संभालेगा नया ऑफिस?
अबू धाबी के इस नए ऑफिस का नेतृत्व Galaxy की मैनेजिंग डायरेक्टर बुशरा दरवाज़ा करेंगी। वह कंपनी की मिडिल ईस्ट में पूरी ग्रोथ और पार्टनरशिप को संभालेंगी। दरवाजा ने कहा कि मिडिल ईस्ट अब दुनिया के सबसे तेज़ी से बढ़ते वित्तीय हब में शामिल है, जहां दुनिया के सबसे अनुभवी निवेशक और फाइनेंशियल इनोवेटर्स मौजूद हैं। उनके अनुसार, यह क्षेत्र कंपनी के निवेशकों, क्लाइंट्स और पोर्टफोलियो कंपनियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण बन चुका है।
Galaxy is officially expanding into Abu Dhabi.
Today, we announced our new @ADGlobalMarket office, strengthening our global reach and deepening our commitment to one of the world’s most dynamic financial centers.
Read the announcement here: https://t.co/YEw7dZw8ae pic.twitter.com/hifgY2F05J
— Galaxy (@galaxyhq) December 10, 2025
ADGM क्यों बना क्रिप्टो कंपनियों की पहली पसंद?
ADGM आज दुनिया के सबसे सक्रिय डिजिटल एसेट रेगुलेटरी हब में गिना जाता है। यहां ट्रेडिंग, स्टेबलकॉइन और ब्लॉकचेन-आधारित फाइनेंशियल सर्विसेज के लिए साफ और स्थिर नियामक ढांचा मौजूद है। इसी वजह से दुनिया भर की कंपनियां यहां लंबी अवधि की स्थिरता की तलाश में आ रही हैं। ADGM के चीफ डेवलपमेंट मार्केट ऑफिसर अरविंद रामामूर्ति ने Galaxy का स्वागत करते हुए कहा कि कंपनी का यहां ऑफिस खोलने का निर्णय इस क्षेत्र की मजबूती और उन्नत इकोसिस्टम को दर्शाता है।
READ MORE: Bitcoin की बड़ी गिरावट! एशियाई मार्केट झटके से क्रिप्टो हुआ लाल
Galaxy की वित्तीय उपलब्धियां और बड़े निवेश
मिडिल ईस्ट में विस्तार की यह घोषणा Galaxy द्वारा Q3 2025 में जारी किए गए वित्तीय नतीजों के बाद आई है।
कंपनी ने इस तिमाही में 505 मिलियन डॉलर की नेट इनकम और 3.2 बिलियन डॉलर की इक्विटी दर्ज की है। 2018 से कंपनी संस्थागत निवेशकों के लिए क्रिप्टो में बड़ा रोल निभा रही है। हाल ही में Galaxy ने 1.65 बिलियन डॉलर के Solana ट्रेजरी फंड में हिस्सा लेने की योजना साझा की है। इस फंड में Cantor Fitzgerald, Multicoin Capital और Jump Crypto भी शामिल हैं। अभी में Solana लगभग 129.79 डॉलर पर ट्रेड हो रहा है और यह संस्थागत निवेशकों का पसंदीदा एसेट बन चुका है।
UAE के नियामक बदलाव और बढ़ते अवसर
UAE तेजी से दुनिया का प्रमुख ब्लॉकचेन और डिजिटल एसेट हब बन रहा है। इसी सप्ताह ADGM ने Tether के USDt को accepted fiat-referenced token का दर्जा दिया है। इसके अलावा नवंबर में Ripple के RLUSD को भी मंजूरी दी गई थी। दुबई और अबू धाबी ने Binance और Bybit जैसे बड़े ग्लोबल एक्सचेंजों को भी रेगुलेटरी अनुमति दी है। 9 दिसंबर को Circle Internet Group को ADGM की FSRA से Financial Services Permission (FSP) लाइसेंस मिला है। इससे Circle UAE में पेमेंट और सेटेलमेंट सर्विसेज को बढ़ा सकेगा।
कंपनी ने वीजा की पूर्व सीनियर एक्जीक्यूटिव डॉ. सईदा जाफ़र को क्षेत्रीय मैनेजिंग डायरेक्टर भी नियुक्त किया है।
READ MORE: अबू धाबी ने Ripple के RLUSD को दी हरी झंडी
ग्लोबल प्रभाव क्यों बढ़ रहा है?
UAE में नियामक ढांचे की तेज प्रगति और संस्थागत निवेशकों की बढ़ती जरूरत ने अबू धाबी और दुबई को अमेरिका और यूरोप से बाहर डिजिटल एसेट कंपनियों के लिए सबसे स्थिर विकल्प बना दिया है। Galaxy और Circle जैसे ग्लोबल दिग्गजों का यहां प्रवेश यह दिखाता है कि मिडिल ईस्ट अब डिजिटल एसेट्स और ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी के लिए दुनिया का अगला बड़ा केंद्र बन चुका है।
