IPO बूम से बदली तस्वीर, चीनी कंपनियां दे रहीं Nvidia को चुनौती

8 mins read
214 views
MetaX और Moore Threads के IPO ने चीन के AI-चिप सेक्टर में नई जान फूंकी और Nvidia की चुनौती बढ़ाई।
December 20, 2025

China AI Chip IPO: चीन में निवेशकों का रुझान तेजी से घरेलू टेक कंपनियों की ओर बढ़ रहा है, खासकर AI-चिप सेक्टर में। विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिका और चीन के बीच जारी तनाव के कारण चीन अब अपने स्वदेशी सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम को मजबूत करने की दिशा में आक्रामक कदम उठा रहा है। यही वजह है कि चीनी AI-चिप कंपनियों के IPOs को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। जो कहीं न कहीं Nvidia को सीधे तौर पर चुनौती दे सकती है।

जानिए कैसे MetaX और Moore Threads के IPO ने चीन के AI-चिप सेक्टर में नई जान फूंकी और Nvidia की चुनौती बढ़ाई।

IPO के बाद शेयरों में जबरदस्त उछाल

हालिया लिस्टिंग्स ने चीन के सेमीकंडक्टर सपनों को नई उड़ान दी है। शंघाई स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होते ही MetaX Integrated Circuits के शेयरों में करीब 700% की जबरदस्त तेजी दर्ज की गई। वहीं, इससे कुछ दिन पहले Moore Threads ने भी अपने पहले ही ट्रेडिंग सेशन में 400% से ज्यादा का रिटर्न दिया, जिसने बाजार को चौंका दिया। यानी चीन अब विदेशी कंपनियों की जगह चीन की घरेलू AI-चिप फर्म्स पर बड़ा दांव लगाने को तैयार हैं। अमेरिकी निर्यात प्रतिबंधों के चलते चीन के पास आत्मनिर्भर बनने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है, और यही रणनीति Nvidia के वर्चस्व को चुनौती देने का आधार बन रही है।

READ MORE-  क्या जंग का भविष्य तय हो गया? अमेरिका की रोबोट आर्मी ने मचाया हलचल

GPU सेगमेंट में Nvidia को सीधी टक्कर

MetaX और Moore Threads दोनों ही GPU डेवलपमेंट पर काम कर रही हैं, जो एडवांस्ड AI सिस्टम्स की रीढ़ माने जाते हैं। फिलहाल इस क्षेत्र में Nvidia का दबदबा है। लेकिन चीनी कंपनियां तेजी से उस गैप को कम करने में जुटी हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि लंबे समय तक अगर अमेरिका-चीन तनाव बना रहता है, तो चीन का स्वदेशी GPU इकोसिस्टम और भी तेजी से विकसित होगा।

अमेरिकी प्रतिबंध और चीन की नई रणनीति

अमेरिका ने Nvidia के सबसे एडवांस्ड चिप्स की चीन को बिक्री पर रोक लगा रखी है। चीन अब विदेशी टेक्नोलॉजी पर निर्भरता घटाने को प्राथमिकता दे रहा है। अभी तक Huawei, Alibaba या Baidu जैसी कोई भी कंपनी Nvidia के टॉप-लेवल प्रोसेसर की बराबरी नहीं कर पाई है, लेकिन तकनीकी प्रगति साफ नजर आने लगी है।

READ MORE-  अब ChatGPT में जरूरी चैट कभी नहीं होगी गायब, आया धांसू पिन फीचर

चीन की इन दिग्गज कंपनियों बड़ी तैयारी

भले ही सिंगल-चिप लेवल पर मुकाबला कठिन हो, लेकिन कई प्रोसेसर को जोड़कर बनाए गए हाई-परफॉर्मेंस क्लस्टर्स Nvidia के एडवांस्ड सिस्टम्स के करीब पहुंच रहे हैं। वहीं Baidu ने अपनी Kunlun AI चिप्स के लिए 2026-27 का रोडमैप पेश किया है और खुद को फुल-स्टैक AI कंपनी के रूप में स्थापित करने में जुटा है। Huawei की Ascend चिप सीरीज इसका जीता जागता उदाहरण है।

Alibaba और Cambricon की बढ़ती पकड़

Alibaba ने इनफेरेंस-आधारित AI चिप्स पर फोकस बढ़ाया है, जिसका असर उसके क्लाउड बिजनेस की ग्रोथ में साफ दिख रहा है। इसके अलावा Cambricon ने 2025 की पहली छमाही में रिकॉर्ड मुनाफा दर्ज कर यह साबित कर दिया है। वहीं, MetaX, Moore Threads, Enflame और Biren Technology जैसी नई कंपनियां चीन के AI-चिप भविष्य को आकार दे रही हैं।

Nvidia को मिल सकती है चुनौती

निवेशकों का बढ़ता भरोसा इस बात का संकेत है कि चीन का AI-चिप निर्माण को लेकर सजग भले ही Nvidia को सीधी चुनौती देने में अभी समय लगे, लेकिन दिशा पूरी तरह स्पष्ट है। चीन अब अपनी घरेलू कंपनियों के दम पर AI और सेमीकंडक्टर की दुनिया में नया संतुलन बनाने की तैयारी में है।

Rahul Ray

मीडिया क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव। हिन्द पोस्ट हिन्दी मैगज़ीन, ईटीवी भारत और दैनिक भास्कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के साथ कार्य करते हुए प्रिंट और डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय भूमिका निभाई है। दिल्ली और बिहार के विभिन्न जिलों में न्यूज़ रिपोर्टिंग, ग्राउंड स्टोरीज़, कंटेंट प्लानिंग, कॉपी एडिटिंग एवं कंटेंट एडिटिंग से जुड़ी विभिन्न जिम्मेदारियों को सफलतापूर्वक संभालने का अनुभव है। मैंने भारतीय विद्या भवन, दिल्ली से मास कम्युनिकेशन में डिप्लोमा और गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार से डिग्री प्राप्त की है। पाठक केंद्रित कंटेंट तैयार करना मेरी कार्यशैली में शामिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

क्या iPhone 17 होगा सबसे महंगा iPhone? खुला बड़ा राज
Previous Story

क्या iPhone 17 होगा सबसे महंगा iPhone? खुला बड़ा राज

आखिर क्यों चर्चा में Dreame E1 के लीक फीचर्स...जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान!
Next Story

आखिर क्यों चर्चा में Dreame E1 के लीक फीचर्स…जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान!

Latest from Business

Don't Miss