क्यों खास है नोएडा का नया Apple Store? जानकर हो जाएंगे एक्साइटेड

9 mins read
106 views
Apple Store
December 12, 2025

Apple Store Noida: दिल्ली-एनसीआर की तकनीकी चमक अब और बढ़ चुकी है। Apple के iPhone लवर्स के इंतजार की घडियां अब खत्म हो चुकी है। गुरुवार दोपहर नोएडा के सेक्टर-18 स्थित DLF मॉल ऑफ इंडिया में एप्पल ने अपना पहला रिटेल स्टोर खोलकर शहर को एक नया ग्लोबल लैंडमार्क दे दिया। ओपनिंग के समय स्टोर के कर्मचारियों द्वारा उत्साहपूर्ण तालियों के बीच ग्राहकों का स्वागत किया।

नोएडा के डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया में खुला Apple का पहला स्टोर, जानिए कैसे यहां लेटेस्ट डिवाइसेज़ और प्रीमियम एक्सपीरियंस का मिलेगा अनोखा संगम।

दिल्ली-NCR में प्रीमियम रिटेल का अनुभव

अब तक एप्पल स्टोर का अनुभव दिल्ली के साकेत तक ही सीमित था। लेकिन नोएडा स्टोर खुलने के बाद नोएडा, गाजियाबाद और पश्चिम यूपी के लाखों ग्राहकों को प्रीमियम रिटेल अनुभव पाने के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी होगी। यह देश में एप्पल का पाँचवाँ स्टोर है और NCR में दूसरा जो यह संकेत देता है कि कंपनी उत्तर भारत को अब अपने सबसे तेज़ी से बढ़ते बाज़ारों में देख रही है।

कब से कब तक स्टोर खुलने की है टाइमिंग

ग्राउंड फ्लोर पर बने इस 8,240 स्क्वायर फुट के विशाल स्टोर की टाइमिंग सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक तय की गई है। एप्पल ने इस जगह को 11 साल की लंबी लीज पी ली है, जो यह दर्शाता है कि कंपनी भारत में दीर्घकालिक बिजनेस की लक्ष्य को साथ लेकर आगे बढ़ रही है। हर महीने लगभग 45.3 लाख रुपये किराया, यानी सालाना 5.4 करोड़ रुपये, इस स्टोर को देश के सबसे प्रीमियम रिटेल एस्पेस में शामिल करता है।

READ MORE- कनाडाई युवक चला रहा था 42 मिलियन डॉलर का धोखाधड़ी नेटवर्क

सिर्फ स्टोर नहीं, टेक का देगा अलग अनुभव

नोएडा का Apple Store एक इंटरेक्टिव टेक हब की तरह काम करेगा।  iPhone 17 सीरीज जैसे नवीनतम डिवाइसेज़ का हैंड्स-ऑन जोन Creative learning sessions, जहां फोटोग्राफी, एडिटिंग, कोडिंग जैसे विषयों पर फ्री वर्कशॉप्स मिलेंगी।  स्पेशलिस्ट्स और जीनियस सपोर्ट भी मिलेगा। यानी हर समस्या का ऑन-स्पॉट समाधान होगा। बिज़नेस कस्टमर्स के लिए समर्पित टीम, जो एंटरप्राइज सॉल्यूशंस में मदद करेगी। नोएडा का यह स्टोर एप्पल के उस मॉडल का हिस्सा है, जो दुनिया भर में “एप्पल एक्सपीरियंस” के नाम से मशहूर है, जहां ग्राहक सिर्फ खरीदारी नहीं, बल्कि सीखने और जुड़ने का अवसर भी पाते हैं।

क्यों बढ़ रहे हैं भारत में स्टोर?

भारत में एप्पल डिवाइसेज़ की मांग तेजी से बढ़ी है। प्रोडक्शन भारत में शिफ्ट होने के बाद भारत कंपनी के लिए बड़ा निर्माण केंद्र बन रहा है। प्रीमियम सेगमेंट में एप्पल की हिस्सेदारी लगातार बढ़ती ही जा रही है। कंपनी अब मुंबई के बोरीवली में अपना दूसरा स्टोर खोलने की तैयारी में है, जो अगले साल लॉन्च होगा।

READ MORE-  WhatsApp पर शुरू हुए Ads, लेकिन कंट्रोल आपके हाथ में है…जानिए कैसे?

नोएडा के लिए क्या मायने रखता है यह स्टोर?

शहर की टेक-इनोवेशन छवि को मजबूती मिलेगी। युवा उद्यमियों और क्रिएटर्स के लिए नई सीख का केंद्र के तौर पर उभरेगा। रोजगार और स्थानीय कारोबार को गति काफी गति मिलेगी। दिल्ली-एनसीआर के बाहर कस्बाई शहरों में ग्लोबल रिटेल ब्रांड की पहुँच स्थापित होगी। इस स्टोर का खुलना केवल व्यवसायिक विस्तार नहीं है। यह NCR के विकास और आधुनिकता पहचान भी है।

नोएडा को मिला डिजिटल युग का नया गेटवे

एप्पल का नोएडा स्टोर उन ग्राहकों के लिए बड़ी राहत है, जो लंबे समय से NCR में प्रीमियम टेक सपोर्ट, एक्सपीरियंस और सर्विस सेंटर जैसे विकल्पों का इंतजार कर रहे थे। स्टोर के खुलने के साथ एप्पल ने यह साफ कर दिया है कि भारत अब उसकी प्रायोरिटी लिस्ट में शीर्ष पर है और आने वाले समय में देश के और भी शहरों में एप्पल स्टोर देखने को मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Bank of America
Previous Story

अमेरिका के 9 बड़े बैंकों की विवादित Debanking का खुलासा

Next Story

जान लिजिए वो तीन जॉब सेक्टर जहाँ AI सबसे पहले मचाएगा कोहराम!

Latest from Business

TikTok अमेरिका में अपने कारोबार का बड़ा हिस्सा अमेरिकी निवेशकों को बेचेगा

TikTok अमेरिका में अपने कारोबार का बड़ा हिस्सा अमेरिकी निवेशकों को बेचेगा

TikTok Investment News: शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म TikTok की चीनी कंपनी ByteDance ने अमेरिका में अपने कारोबार का 80% से ज्यादा हिस्सा अमेरिकी और वैश्विक
2025 में भारतीय स्टार्टअप्स का शानदार प्रदर्शन, दुनिया भर में टॉप 3 पर पहुंचा भारत

2025 में भारतीय स्टार्टअप्स का शानदार प्रदर्शन, दुनिया भर में टॉप 3 पर पहुंचा भारत

Startup Funding 2025: 2025 भारत के टेक्नोलॉजी स्टार्टअप इकोसिस्टम के लिए बेहद खास रहा। इस साल भारतीय स्टार्टअप्स ने कुल 10.5 अरब डॉलर की

Don't Miss