Yoshua Bengio की चेतावनी! यह टेक्नोलॉजी है बेहद खतरनाक

4 mins read
106 views
Yoshua Bengio
January 24, 2025

OpenAI ने भी ऐसा ही एक एजेंट लॉन्च किया है। हालांकि, AI के जनक इससे खुश नहीं हैं। उन्होंने इन्हें खतरनाक बताया है।

AI Agent: OpenAI ने ऑपरेटर नाम से एक AI एजेंट लॉन्च किया है, जो पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है। कंपनी के CEO सैम ऑल्टमैन ने कहा है कि पहला AI एजेंट इसी साल वर्कफोर्स में शामिल हो सकता है और इसका असर कंपनियों के आउटपुट पर भी पड़ेगा। अब इन सबके बीच योशुआ बेंगियो ने चेतावनी दी है। उन्होंने इसे विनाशकारी बताया है।

क्या होता है AI एजेंट

AI एजेंट एक तरह का टूल है। AI एजेंट कोड लिखना, रिसर्च करना और बुकिंग करना जैसे कई काम कर सकते हैं। एक बार ऑपरेटर को कमांड मिल जाए तो वह अपने आप ऑनलाइन ऑर्डर दे सकता है, सेवाएं बुक कर सकता है और फॉर्म भर सकता है। इन दिनों कई कंपनियां AI एजेंट बनाने पर काम कर रही हैं।

Bengio ने दी चेतावनी

Bengio ने AI एजेंट्स को लेकर चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि अगर ये एजेंट्स बन गए हैं तो सुपर इंटेलिजेंस के साथ विनाशकारी चीजें हो सकती हैं। इतना ही नहीं वह AI एजेंट्स को लेकर चेतावनी देते हैं कि यह सबसे खतरनाक रास्ता है। Bengio ने कहा कि AI से वैज्ञानिक खोज हो सकती है और यह एजेंट्स बनाए बिना भी किया जा सकता है। विज्ञान और चिकित्सा में जो AI आया है वह एजेंटिक नहीं है और हमें और अधिक शक्तिशाली सिस्टम बनाने चाहिए जो नॉन-एजेंटिक हों।

सामूहिक कार्रवाई का आह्वान

कनाडा के Bengio के डीप लर्निंग और न्यूरल नेटवर्क पर किए गए रिसर्ज ने मॉडर्न AI बूम की नींव रखी है। उन्हें Geoffrey Hinton और Yann LeCun के साथ AI के गॉडफादर का दर्जा मिला है। Bengio की तरह Hinton ने भी AI के संभावित खतरों के बारे में अलर्ट किया है। उन्होंने इन खतरों को टालने के लिए सामूहिक कार्रवाई का आह्वान किया है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

iPhones
Previous Story

IPhone और Android से अलग-अलग पैसे वसूलता है OLA-Uber, भेजा नोटिस

Indian government
Next Story

सरकार ने Apple और Google से मांगी मदद, मना करने पर होगी कार्रवाई!

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss