Huang ने इस साल ट्रंप से कई बार मुलाकात की है। मई में उन्होंने मिडिल ईस्ट का दौरा कर UAE को हजारों AI चिप्स देने की बड़ी डील भी की है।
Who Is Jensen Huang : अमेरिका में Nvidia के CEO Jensen Huang सबसे मजबूत व्यक्ति के रूप दिख रहे हैं। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में Huang को जो पोस्ट मिली है वह पहले Tim Cook और Elon Musk को मिला करता था।
Huang की लीडरशिप है दूसरे से बेहतरीन
एनालिस्ट Dan Ives ने इस मामले में कहा है कि Trump 2.0 में Nvidia अमेरिका की सबसे वैल्यूएबल कंपनी बन गई है। वहीं, Huang की लीडरशिप और AI में Nvidia के रोल ने उन्हें दूसरे टेक लीडर्स से कई आगे पहुंचा दिया है।
Ives ने आगे कहा है कि Jensen Huang अब एक ग्लोबल फेस बन गए हैं। उन्होंने AI क्रांति में सक्सेस के चलते एक नई राजनीतिक भूमिका भी हासिल कर ली है। Nvidia की AI चिप्स की इम्पोर्टेंट्स ने उन्हें Tim Cook से कई गुणा आगे कर दिया है।
अमेरिका ने Nvidia को चीन में H20 चिप बेचने की दी मंजूरी
अमेरिका ने Nvidia को उसकी H20 AI चिप्स चीन को बेचने की मंजूरी दे दी है, जो पहले बैन थी। उनका यह फैसला राजनीतिक मोड़ माना जा रहा है। एक्सपर्ट का मानना है कि यह अनुमति Jensen Huang की लॉबिंग के कारण संभव हुआ है।
बता दें कि Huang ने इस साल ट्रंप से कई बार मुलाकात की है। मई में उन्होंने मिडिल ईस्ट का दौरा कर UAE को हजारों AI चिप्स देने की बड़ी डील भी की है।
READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/gadgets/will-iphone-become-expensive-tim-cook-on-tariff/
क्यों पिछड़ गए Elon Musk और Tim Cook?
Huang का प्रभाव जहां बढ़ रहा है। वहीं, दूसरी तरफ Musk की ट्रंप से हाल ही में One Big Beautiful Bill को लेकर बहस हो गई है, जिसके कारण दोनों का रिश्ता बिगड़ रहा है। उधर, Tim Cook पर भी ट्रंप का दबाव बढ़ता जा रहा है। मई में ट्रंप ने कहा था कि उन्हें Apple के भारत में मैन्युफैक्चरिंग प्लान को लेकर थोड़ी परेशानी है। Apple ने फरवरी में अमेरिका में 500 बिलियन डॉलर का निवेश का वादा किया था।