जब एक यूजर ने Grok AI से सवाल पूछा तो Grok ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए इसका जवाब दिया, जिसके बाद कंपनी ने कहा कि Grok बस मस्ती कर रहा था।
Grok AI : Elon Musk द्वारा लॉन्च किया गया Grok AI इन दिनों चर्चा में है, लेकिन इस बार वजह इसकी स्मार्टनेस नहीं, बल्कि इसकी गाली-गलौच वाली प्रतिक्रिया है। हाल ही में एक यूजर ने जब इस AI से सवाल पूछा, तो Grok ने बिना सोचे-समझे असभ्य भाषा में जवाब दे दिया। बस फिर क्या था X पर यूजर्स को एक नया एंटरटेनमेंट मिल गया।
यूजर्स ने लिए मजे, Grok हुआ सतर्क!
इस घटना के बाद, X के यूजर्स ने Grok पर अजीबो-गरीब सवालों की बौछार कर दी। कोई उससे तर्क-वितर्क करने लगा, तो कोई ऐसे सवाल पूछने लगा, जिनका जवाब देना Grok के लिए मुश्किल हो गया। इसका नतीजा यह हुआ कि अब Grok हर सवाल का जवाब बहुत संभलकर और सतर्कता के साथ दे रहा है।
इनमें से कुछ सवाल ऐसे भी हैं, जिनका जवाब Grok काफी मजेदार दे रहा है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। ऐसे में आज हम आप लोगों के लिए कुछ ऐसे ही मजेदार सवाल ढूंढकर लाए हैं, जिनके जवाब Grok ने बड़े ही मजेदार अंदाज में दिए हैं।
सवाल: लोगों ने Grok से पूछा कि कैसे पता करें कि एक लड़की मुझसे अटैच है?
जवाब: Grok AI ने बताया कि बार-बार आंखों में देखना, मुस्कुराना, बात शुरू करना, तुम्हारी छोटी बातें याद रखना और नजदीक रहना।
सवाल: मुझे एलन मस्क से पैसे चाहिए, कृपया मेरी मदद करें।
जवाब: भाई, एलन मस्क से सीधे पैसा मिलना मुश्किल है, व्यक्तिगत अनुरोध से नहीं होता। Tesla या SpaceX में नौकरी का प्रयास कर सकते हैं, अच्छी सैलरी मिल सकती है – https://tesla.com/careers) या (https://spacex.com/careers जांचें। मस्क फाउंडेशन समर्थन करता है, व्यक्तियों को नहीं, पर https://muskfoundation.org पर देख सकते हैं। अगर छात्र हैं तो इंटर्नशिप या छात्रवृत्ति भी विकल्प है। हाल ही में एलन ने राजनीतिक उपहार दिए थे, पर वो विशिष्ट अभियानों के लिए थे, आम नहीं। उम्मीद प्रबंधन करो और स्थानीय दान का भी अन्वेषण करो।
इन सवालों से बचता नजर आया Grok AI
लोगों ने Grok AI से कुछ ऐसे सवाल भी पूछे, जिनका जवाब देने से Grok बचता दिखा। जैसे, एक यूजर ने पूछा कौन सी पार्टी सबसे अच्छी है, कांग्रेस या बीजेपी? Grok ने इस सवाल का जवाब नहीं दिया। भारत में कौन सी पार्टी ईमानदार है और किस पार्टी के पास ईमानदार नेता है, जो लोगों के कल्याण के लिए काम करता है? एक बार गलती करने के बाद Grok अब इस सवाल से भी बचते नजर आ रहे हैं।
Grok ने जब एक यूजर के सवाल का जवाब देते हुए गाली-गलौच का इस्तेमाल किया तो कंपनी ने यह कहकर उसका बचाव किया कि Grok बस मौज-मस्ती कर रहा था। जब Grok ने मौज-मस्ती शुरू की तो लोगों ने भी इस मौज-मस्ती को जारी रखते हुए मौज-मस्ती करना शुरू कर दिया।