भारत के टॉप B.Tech AI कॉलेज, आपके भविष्य का पहला कदम

8 mins read
1 views
भारत के टॉप B.Tech AI कॉलेज, आपके भविष्य का पहला कदम
December 4, 2025

B.Tech AI Colleges: AI सिर्फ टेक्नोलॉजी नहीं, बल्कि अब हमारी जिंदगी का हिस्सा बन चुका है। हर स्मार्ट ऐप, वॉइस असिस्टेंट और ऑटोमेटेड सिस्टम में AI छिपा है। ऐसे में बहुत से छात्रों का सपना होता है कि वे AI में करियर बनाएं और इस क्षेत्र में आगे बढ़ें। लेकिन सही कॉलेज चुनना किसी मिशन से कम नहीं। भारत में कुछ ऐसे टॉप कॉलेज हैं, जो B.Tech AI प्रोग्राम्स के लिए सबसे बेहतरीन हैं। ये कॉलेज न केवल पढ़ाई में मजबूत हैं, बल्कि प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस और इंडस्ट्री कनेक्शन भी देते हैं।

IIT मद्रास AI की पढ़ाई में हमेशा टॉप पर रहा है। रिसर्च लैब्स, प्रोजेक्ट्स, इंटर्नशिप और इंडस्ट्री कनेक्शन सब कुछ मिलता है। फीस 2.5 लाख से 8 लाख के बीच है और एडमिशन JEE Advanced के जरिए होता है। प्लेसमेंट के लिहाज से भी IIT मद्रास सबसे आगे है।

AI में करियर बनाना चाहते हैं? ये लिस्ट आपको भारत के बेस्ट B.Tech AI कॉलेज, फीस, एडमिशन और प्लेसमेंट की पूरी जानकारी देती है।

AI की दुनिया में इनोवेशन का मौका

IIT दिल्ली में छात्रों को AI की दुनिया में इनोवेशन का मौका मिलता है। यहां B.Tech AI प्रोग्राम में रिसर्च और प्रैक्टिकल प्रोजेक्ट्स का सही संतुलन है।

IIT बॉम्बे कंप्यूटर साइंस और AI का बेहतरीन मेल ऑफर करता है। यहां थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों पर जोर है, और इंडस्ट्री पार्टनरशिप के कारण छात्रों को टॉप जॉब्स मिलते हैं।

READ MORE: Apple पर लगा टेक्नोलॉजी चोरी का आरोप, जानें पूरा मामला

क्या होगी फीस?

VIT वेल्लोर, LPU, और SRM इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी जैसे प्राइवेट कॉलेज भी AI में बहुत आगे हैं। ये कॉलेज इंडस्ट्री-फोकस्ड AI प्रोग्राम्स देते हैं, जहाँ प्रैक्टिकल प्रोजेक्ट्स, इंटर्नशिप और प्लेसमेंट का पूरा सिस्टम है। फीस 4 लाख से 16 लाख तक हो सकती है और एडमिशन JEE Main या उनके खुद के एंट्रेंस एग्जाम से होता है।

NIT सुरथकल, IIT हैदराबाद, IIT रुड़की और IIT खड़गपुर भी AI में मजबूत प्रोग्राम्स ऑफर करते हैं। यहां रिसर्च और इंडस्ट्री कनेक्शन पर विशेष ध्यान दिया जाता है। छात्र AI प्रोजेक्ट्स और मशीन लर्निंग में वास्तविक अनुभव प्राप्त करते हैं।

एडमिशन के लिए सभी कॉलेज 10+2 में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स अनिवार्य मानते हैं। IITs JEE Advanced के जरिए छात्रों का चयन करते हैं, जबकि NITs और प्राइवेट कॉलेज JEE Main या अपने एंट्रेंस टेस्ट के जरिए छात्रों को एडमिट करते हैं।

करियर और प्लेसमेंट

IIT ग्रेजुएट्स को इंडस्ट्री में हाई पैकेज मिलते हैं। प्राइवेट कॉलेज भी अच्छे प्लेसमेंट और इंटर्नशिप अवसर देते हैं। सभी कॉलेज AI, मशीन लर्निंग, डेटा साइंस और रिसर्च पर जोर देते हैं। छात्रों को इंडस्ट्री रेडी बनाने पर विशेष ध्यान है।

READ MORE: टैरिफ पर बोले पीएम, भारत को टेक्नोलॉजी सेक्टर में बनना होगा आत्मनिर्भर

AI का भविष्य बहुत उज्जवल है। सही कॉलेज चुनकर छात्र न सिर्फ तकनीकी ज्ञान हासिल कर सकते हैं, बल्कि इंडस्ट्री में अपनी पहचान भी बना सकते हैं। IITs रिसर्च और प्लेसमेंट में आगे हैं, NITs अकादमिक रूप से मजबूत हैं और प्राइवेट कॉलेज इंडस्ट्री-फोकस्ड लर्निंग देते हैं। AI में करियर बनाने के लिए यह टॉप 10 कॉलेज आपको सही दिशा देंगे और आपके सपनों को हकीकत में बदलने का मौका देंगे।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

जानें कैसे AI बदल रहा है इंसानी सेहत का भविष्य?
Previous Story

जानें कैसे AI बदल रहा है इंसानी सेहत का भविष्य?

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss