यह भारतीय बना White House का सीनियर AI पॉलिसी एडवाइजर

5 mins read
80 views
December 23, 2024

ट्रंप ने भारतीय-अमेरिकी श्रीराम कृष्णन को व्हाइट हाउस में AI पर सलाह देने के लिए वरिष्ठ नीति सलाहकार नियुक्त किया है। कृष्णन ने विभिन्न कंपनियों में नेतृत्वकारी भूमिकाएँ निभाई हैं।

Sriram Krishnan : अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय-अमेरिकी एंटरप्रेन्योर श्रीराम कृष्णन को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर व्हाइट हाउस का वरिष्ठ नीति सलाहकार नियुक्त किया है। श्रीराम कृष्णन का काम व्हाइट हाउस को AI पर सलाह देना होगा। इस मामले में ट्रंप ने कहा कि वह AI में अमेरिकी नेतृत्व को बनाए रखने के लिए डेविड सैक्स और श्रीराम के साथ मिलकर काम करेंगे। वहीं, इस नियुक्ति के लिए कृष्णन  ने ट्रंप का आभार जताया। उन्होंने कहा कि वह इस पद के लिए खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

कौन है श्रीराम कृष्णन

कृष्णन कई कंपनियों में नेतृत्वकारी भूमिका निभा चुके हैं। वह Microsoft, Twitter, Yahoo, Facebook और Snapchat जैसी कंपनियों में ऊंचे पदों पर काम कर चुके हैं। वह एलन मस्क के साथ भी काम कर चुके हैं। इसके अलावा वह Andreessen Horowitz के साथ भी काम कर चुके हैं। 2023 में उन्होंने अमेरिका से बाहर लंदन में खोले गए ऑफिस का कार्यभार संभाला। उन्होंने नवंबर में ही इस कंपनी को अलविदा कह दिया था।

भारतीय अमेरिकी समुदाय ने जताया आभार

कृष्णन को यह इम्पोर्टेंट रोल देने के ट्रंप के फैसले का भारतीय अमेरिकी समुदाय ने खूब स्वागत किया है। Idiaspora के कार्यकारी निदेशक संजीव जोशीपुरा ने इस पर कहा कि हम कृष्णन को इस प्रतिष्ठित भूमिका के लिए बधाई देते हैं। सार्वजनिक नीति, अंतरराष्ट्रीय मामलों, टेक्नोलॉजी और निवेश में उनकी विशेषज्ञता देश के लिए अमूल्य है।

दूसरी बार ट्रंप बने अमेरिका के राष्ट्रपति

ट्रंप इसी साल नवंबर में चुनाव जीतकर अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए हैं, लेकिन वह 20 जनवरी को शपथ लेंगे। ट्रंप पिछले 13 दशकों में अमेरिका के पहले ऐसे पूर्व राष्ट्रपति हैं, जो दोबारा राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं। चुनाव जीतने के बाद ट्रंप ने अपनी सरकार में कई अहम नियुक्तियां की हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Technical News
Previous Story

श्री वेंकटेश्वर मंदिर’ में AI चैटबॉट से श्रद्धालूओं को होगा फायदा

WhatsApp
Next Story

इन फोन में नहीं चलेगा WhatsApp, कहीं आप भी तो नहीं इनमें शामिल

Latest from Artificial Intelligence

Technical News

श्री वेंकटेश्वर मंदिर’ में AI चैटबॉट से श्रद्धालूओं को होगा फायदा

तिरुमाला श्री वेंकटेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की मदद के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट शुरू किया जा सकता है। Tirumala Sri Venkateswara Temple: तिरुमाला स्थित

Don't Miss