OpenAI: सैन फ्रांसिस्को मुख्यालय वाली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी OpenAI भारत में बड़ा कदम उठाने जा रही है। कंपनी देश में एक विशाल डेटा सेंटर स्थापित करने की योजना बना रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए OpenAI स्थानीय साझेदारों की तलाश कर रही है।
OpenAI भारत में 1 गीगावॉट क्षमता वाला डेटा सेंटर बनाने की तैयारी कर रहा है। सैम ऑल्टमैन के इस बड़े कदम से देश में AI सेवाओं को नई रफ्तार मिलेगी और भारत वैश्विक टेक हब बन सकता है।
1 गीगावॉट क्षमता वाला होगा डेटा सेंटर
रिपोर्ट में बताया गया है कि प्रस्तावित डेटा सेंटर की क्षमता कम से कम 1 गीगावॉट होगी। अगर यह योजना पूरी होती है तो यह भारत के सबसे बड़े डेटा सेंटर्स में शामिल होगा। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं है कि यह केंद्र कहां बनाया जाएगा और इसे कब तक पूरा किया जाएगा।
सैम ऑल्टमैन का वैश्विक विजन
OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन पहले ही कह चुके हैं कि कंपनी आने वाले सालों में AI इंफ्रास्ट्रक्चर पर ट्रिलियंस ऑफ डॉलर्स खर्च करेगी। इसी दिशा में कंपनी का बड़ा प्रोजेक्ट Stargate है। इस पहल के तहत अमेरिका में 500 बिलियन डॉलर जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए कंपनी ने SoftBank Group और Oracle जैसी बड़ी कंपनियों से साझेदारी की है। इस प्रोजेक्ट के तहत करीब 4.5 गीगावॉट क्षमता वाले डेटा सेंटर्स बनाए जा रहे हैं।
भारत में AI सेवाओं को मिलेगी रफ्तार
भारत में डेटा सेंटर बनने का मतलब होगा कि ChatGPT जैसी सेवाएं यहां और बड़े पैमाने पर उपलब्ध होंगी। इससे डेटा ट्रांसफर और गोपनीयता से जुड़ी चिंताएं भी काफी हद तक दूर होंगी।
नई दिल्ली में पहला ऑफिस
कुछ समय पहले OpenAI ने भारत में अपना पहला ऑफिस नई दिल्ली में खोलने की घोषणा की थी। कंपनी ने यहां अपनी आधिकारिक इकाई दर्ज कर ली है और स्थानीय टीम की भर्ती भी शुरू कर दी है। यह कदम खास इसलिए है क्योंकि भारत और अमेरिका के बाद ChatGPT का दूसरा सबसे बड़ा यूजर बेस है।
टेक कंपनियों की बढ़ती दिलचस्पी
केवल OpenAI ही नहीं बल्कि दूसरी दिग्गज कंपनियां भी भारत में निवेश कर रही हैं। 2024 में Google ने आंध्र प्रदेश में 1 गीगावॉट डेटा सेंटर और पावर इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 6 बिलियन डॉलर निवेश की घोषणा की थी।
READ MORE: सैम ऑल्टमैन और एड्रियन लुडविग ने लॉन्च किया ‘World’, जानें खासीयत
भारत दौरे पर सैम ऑल्टमैन, ‘AI क्षेत्र में भारत का ब्राइट फ्यूचर’
भारत का डेटा सेंटर भविष्य
2024 की रिपोर्ट बताती है कि 2026-27 तक भारत की डेटा सेंटर क्षमता दोगुनी होकर 2 से 2.3 गीगावॉट तक पहुंच जाएगी। बढ़ते डिजिटलाइजेशन और जनरेटिव AI की लोकप्रियता इस मांग को और आगे बढ़ाएगी।