Grok को चुनौती! Free में मिलेगा OpenAI का नया वॉयस फीचर

4 mins read
84 views
Monday Feature
April 2, 2025

OpenAI ने अपने ChatGPT के वॉयस मोड में एक नई आवाज जोड़ी है, जिसका नाम Monday रखा गया है।

OpenAI: OpenAI ने ChatGPT के एडवांस्ड वॉयस मोड में एक नया और दिलचस्प वॉयस मंडे फीचर लॉन्च किया है। अब तक  इस मोड में 9 अलग-अलग आवाजें हैं, जिनमें आर्बर, मेपल, सोल, स्प्रूस, वेले, ब्रीज, जुनिपर, कोव और एम्बर शामिल है। अब OpenAI ने इनमें मंडे को जोड़ा है, जो अपने मजेदार और व्यंग्यात्मक अंदाज के लिए डिजाइन की गई है। इसकी टोन चुटीली और थोड़ी नटखट है, जो इसे बाकी आवाजों से काफी अलग बनाती है।

मंडे वॉयस मोड क्यों अलग है?

OpenAI ने मंडे की आवाज को इस तरह से तैयार किया है कि यह ‘जो भी हो’ वाले लहजे में जवाब देती है। इसका अंदाज हल्का-फुल्का, मजाकिया और कभी-कभी व्यंग्यात्मक भी होता है। यानी, जब आप इससे कोई सवाल पूछेंगे, तो इसका जवाब थोड़ा चुटकी लेने वाले अंदाज में हो सकता है, लेकिन इसमें एक ट्विस्ट है OpenAI ने इसे 1 अप्रैल पर लॉन्च किया है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि यह एक मजाक हो सकता है और कंपनी इसे स्थायी रूप से नहीं रखेगी। हालांकि, अगर यह परमानेंट फीचर बना रहता है, तो यह Elon Musk की AI कंपनी xAI के Grok को कड़ी टक्कर दे सकता है।

क्या Grok को मिलेगी चुनौती?

Musk का Grok चैटबॉट अपने अनहिंग्ड मोड के लिए चर्चा में रहा है, जो कभी-कभी चुटीले और तीखे जवाब देता है। OpenAI का मंडे वॉयस मोड भी कुछ ऐसा ही कर सकता है, लेकिन इसे ज्यादा मजेदार और हल्का बनाने की कोशिश की गई है, ताकि यूजर्स को एक अलग अनुभव मिल सके।

सभी यूजर्स के लिए फ्री!

सबसे अच्छी बात यह है कि मंडे वॉयस मोड फ्री और पेड दोनों यूजर्स के लिए मौजूद है। अगर आप पेड यूजर हैं, तो ऊपरी दाएं कोने में वॉयस पिकर पर जाकर मंडे को चुन सकते हैं। अगर आप फ्री यूजर हैं, तो भी आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन सिर्फ टेक्स्ट चैट के जरिए। इसे एक्टिवेट करने के लिए ChatGPT के Explore सेक्शन में जाएं, By ChatGPT में स्क्रॉल करें और Monday को चुनें।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

chatgpt
Previous Story

Ghibli Style Art से अब कमाएं पैसे, बस अपनाएं ये ट्रिक

Mahakumbh 2025
Next Story

Startup Mahakumbh: भारत मंडपम में होगा स्टार्टअप्स का बड़ा इवेंट

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss