OpenAI Equity Policy: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी OpenAI ने अपने कर्मचारियों के लिए शेयर से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, अब OpenAI में काम करने वाले कर्मचारियों को शेयर पाने के लिए करीब 6 महीने तक कंपनी में टिके रहने की जरूरत नहीं होगी। बता दें कि पहले कंपनी में यह नियम था कि कर्मचारी तभी शेयर के हकदार होंगे, जब वह कम से कम 6 महीने तक OpenAI में काम करें, लेकिन अब यह शर्त पूरी तरह हटा दी गई है। यह नया नियम कंपनी के सभी कर्मचारियों पर लागू होगा।
OpenAI ने कर्मचारियों के लिए इक्विटी नियमों में बड़ा बदलाव किया है। अब शेयर पाने के लिए 6 महीने इंतजार नहीं करना होगा।
अप्रैल में भी हुआ था बदलाव
इससे पहले अप्रैल में OpenAI ने शेयर वेस्टिंग से जुड़ा नियम आसान किया था। उस समय कंपनी ने नए कर्मचारियों के लिए शेयर मिलने की वेटिंग पीरियड 12 महीने से घटाकर 6 महीने कर दी थी। अब कंपनी ने एक कदम और आगे बढ़ाते हुए इस इंतजार की शर्त को ही खत्म कर दिया है।
नए कर्मचारियों की चिंता होगी कम
रिपोर्ट के अनुसार, OpenAI ने अपने स्टाफ को बताया है कि अब इक्विटी बिना किसी तय समय के वेस्ट होना शुरू हो जाएगी। इसका फायदा यह होगा कि नए कर्मचारी यह सोचकर परेशान नहीं होंगे कि अगर वह जल्दी नौकरी छोड़ते हैं या किसी वजह से कंपनी से अलग होते हैं, तो उन्हें शेयर नहीं मिलेंगे।
READ MORE: भारत-रूस तेल विवाद पर भड़के नवारो, एलन मस्क ने X पर दिया बड़ा बयान
बिना डर के काम करने का मौका
OpenAI की एप्लिकेशन हेड फिदजी सिमो ने कर्मचारियों से कहा कि इस बदलाव का मकसद उन्हें जोखिम लेने के लिए प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा कि कर्मचारी सिर्फ अपने काम पर ध्यान दें, न कि इस बात पर कि उन्हें पहला शेयर मिलेगा या नहीं।
READ MORE: एलन मस्क के ट्वीट के बाद Netflix सब्सक्रिप्शन में बंपर कैंसिलेशन
AI टैलेंट को लेकर बढ़ी प्रतिस्पर्धा
आज AI सेक्टर में अच्छे टैलेंट को लेकर कड़ी होड़ चल रही है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि एलन मस्क की AI कंपनी xAI पहले ही ऐसा कदम उठा चुकी है। इसी वजह से बड़ी टेक कंपनियां सैलरी और शेयर के नियम आसान कर रही हैं, ताकि बेहतरीन टैलेंट को अपने साथ जोड़ सकें।
