OpenAI vs xAI lawsuit: एलोन मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI और OpenAI के बीच चल रहे संघीय मुकदमे में OpenAI ने इसे मस्क की अपनी जनरेटिव एआई कंपनी की असफलताओं से ध्यान हटाने और पूर्व xAI कर्मचारियों को डराने का प्रयास बताया है। OpenAI ने सैन फ्रांसिस्को की संघीय अदालत में xAI द्वारा दायर मुकदमे को खारिज करने का अनुरोध किया। xAI ने आरोप लगाया था कि OpenAI ने उसके कर्मचारी छीन लिए और ट्रेड सीक्रेट चुराए।
OpenAI ने xAI के खिलाफ मुकदमे को “बिना आधार” बताते हुए खारिज करने की मांग की है। कंपनी ने कर्मचारियों की हायरिंग को कानूनी अधिकार बताया।
OpenAI ने इस मुकदमे को “बेसिरपैर” बताते हुए कहा कि यह केवल प्रचार पाने और कर्मचारियों को धमकाने के लिए किया गया है। कंपनी ने कहा कि xAI के कर्मचारी कानूनी अधिकार के तहत अपनी पसंद की जगह काम करने के लिए जा सकते हैं, और OpenAI को उन्हें हायर करने का पूरा अधिकार है। OpenAI के वकीलों ने कहा, “OpenAI को किसी के, खासकर xAI के, ट्रेड सीक्रेट की जरूरत नहीं है। हम अपनी मिशन को हासिल करने के लिए किसी का गोपनीय डेटा नहीं लेते।”
Read More: Apple ने खारिज किया दावा: OpenAI से पार्टनरशिप करना गलत नहीं
xAI ने OpenAI पर आरोप लगाया कि उसने कम से कम आठ कर्मचारियों को हायर कर उसके चैटबॉट Grok से संबंधित गोपनीय जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की। xAI का दावा है कि Grok OpenAI के ChatGPT से अधिक उन्नत है। हालांकि, OpenAI ने इन आरोपों को झूठा और बेमानी बताया। OpenAI ने कहा कि xAI के कर्मचारी अपने अधिकारों का प्रयोग कर OpenAI में शामिल हो रहे हैं ताकि OpenAI की मिशन को आगे बढ़ाया जा सके।
यह ट्रेड सीक्रेट मुकदमा मस्क और OpenAI के बीच चल रही व्यापक कानूनी लड़ाई का हिस्सा है। एलोन मस्क OpenAI पर इसके फॉर-प्रॉफिट मॉडल में बदलाव के लिए भी मुकदमा कर रहे हैं, जबकि OpenAI ने उन्हें प्रतिदावे में उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इसके अलावा, xAI ने Apple पर भी मुकदमा किया है, जिसमें आरोप लगाया गया कि Apple ने OpenAI के साथ मिलकर प्रतिद्वंद्वी एआई प्लेटफॉर्म को दबाने की साजिश की। Apple और OpenAI ने इन आरोपों को भी निराधार बताया और मामले को खारिज करने का अनुरोध किया।
Read More: OpenAI ने लॉन्च किया Sora 2, टेक्स्ट से वीडियो बनाने की नई क्रांति
इस मुकदमे ने एआई उद्योग में प्रतिस्पर्धा, कर्मचारी हायरिंग और ट्रेड सीक्रेट सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को सार्वजनिक ध्यान में लाया है।