Sky Mac App: OpenAI ने हाल ही में Software Applications Incorporated को अधिग्रहण किया है। यह वही कंपनी है जो Sky नाम का नेचुरल लैंग्वेज इंटरफेस बनाती है। Sky macOS पर काम करता है और यूजर्स को उनके Mac पर नेचुरल भाषा में कमांड देने, राइटिंग, कोडिंग, प्लानिंग और टास्क ऑर्गनाइजेशन में मदद करता है। इससे OpenAI का उद्देश्य सिर्फ बातचीत तक सीमित AI को रोजमर्रा के कंप्यूटिंग में उपयोगी बनाना है।
OpenAI का नया कदम: Sky ऐप खरीदकर ChatGPT को Mac पर प्रैक्टिकल डिजिटल असिस्टेंट बनाने की तैयारी। अब AI सिर्फ जवाब नहीं देगा, बल्कि मदद भी करेगा।
पूर्व Apple इंजीनियर्स की टीम
Software Applications की स्थापना 2023 में हुई थी। इसके फाउंडर्स पूर्व Apple इंजीनियर्स हैं जिन्होंने iPhone के Shortcuts ऐप बनाने में काम किया था। इनका अनुभव ChatGPT को सॉफ्टवेयर और ऑपरेटिंग सिस्टम्स के साथ बेहतर इंटिग्रेशन देने में मदद करेगा। इसका मतलब है कि AI यूजर के लिए और अधिक प्राकृतिक और सहज अनुभव देगा।
AI को रोजमर्रा के टूल्स में लाने की कोशिश
ChatGPT के उपाध्यक्ष और प्रमुख निक टर्ली ने कहा कि यह अधिग्रहण OpenAI के व्यापक लक्ष्य का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि हम एक ऐसा भविष्य बना रहे हैं जहां ChatGPT न केवल सवालों के जवाब देगा, बल्कि आपके काम में भी आपकी मदद करेगा। Sky और Mac का यह संयोजन OpenAI के प्रयासों को गति देगा।
READ MORE: ChatGPT हुआ नॉटी… यूजर्स जल्द देख पाएंगे ऐसे कंटेट
Sky का विजन
Ari Weinstein ने बताया कि Sky का उद्देश्य कंप्यूटर को और अधिक यूजर फ्रेंडली और सहज बनाना था। LLMs की मदद से अब यह संभव हुआ है। Sky आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर काम करेगा, आपकी स्थिति को समझेगा और सोचने व क्रिएटिव काम करने में मदद करेगा।
READ MORE: सैम ऑल्टमैन ने लॉन्च किया Pulse, बताया ChatGPT का पसंदीदा फीचर
आगे का रास्ता
OpenAI Sky की तकनीक को पहले macOS पर ChatGPT में एकीकृत करेगा और बाद में दूसरे प्लेटफॉर्म पर भी लाया जाएगा। OpenAI बोर्ड ने इस डील को मंजूरी दे दी है, जिसका नेतृत्व निक टर्ली और फिदजी सिमो ने किया है
