Nvidia ने TSMC को दिए 3 लाख H20 चिप्स के ऑर्डर

5 mins read
56 views
Nvidia ने TSMC को दिए 3 लाख H20 चिप्स के ऑर्डर
July 29, 2025

H20 चिप भले ही इसकी तुलना में कम पावरफुल है, लेकिन चीनी कंपनियों की जरूरतों के हिसाब से यह काफी मानी जा रही है।

Nvidia : Nvidia ने चीन में अपने AI चिप्स की मांग को देखते हुए TSMC को 3 लाख H20 GPU चिप्स का नया ऑर्डर दिया है। इसकी जानकारी दो सूत्रों ने दी है। एक सूत्र ने बताया कि चीन में Nvidia की अचानक बढ़ती मांग को देखते हुए Nvidia को अपने पुराने स्टॉक पर ही डिरेंड रहने की प्लानिंग बदलनी पड़ी।

दरअसल, H20 चिप Nvidia ने स्पेशली चीन के लिए डिजाइन की थी क्योंकि अमेरिका ने 2023 के अंत में अपनी पावरफुल AI चिप्स के निर्यात पर रोक लगा दी थी। H20 चिप भले ही इसकी तुलना में कम पावरफुल है, लेकिन चीनी कंपनियों की जरूरतों के हिसाब से यह काफी मानी जा रही है।

अमेरिका ने दी थी बिक्री की परमिशन

ट्रंप प्रशासन ने इस महीने की शुरुआत में H20 चिप्स की बिक्री पर लगी रोक को हटा दी है। अप्रैल में राष्ट्रीय सुरक्षा के चलते अमेरिका ने इनकी बिक्री पर रोक लगा दिया था मगर अब Nvidia को चीन में इन चिप्स की बिक्री की इजाजत मिल गई है। हालांकि, Nvidia को इन चिप्स की शिपिंग के लिए अभी भी अमेरिकी सरकार से एक्सपोर्ट लाइसेंस लेने की जरूरत पड़ेगी। जुलाई में Nvidia ने कहा था कि उन्हें भरोसा है कि यह लाइसेंस जल्द ही उन्हें मिल जाएंगे लेकिन अभी तक अमेरिकी वाणिज्य विभाग की तरफ से इसमें कोई मंजूरी नहीं आई है।

अमेरिका में आलोचना

अमेरिकी सांसदों ने इस फैसले की कड़ी आलोचना की है। उनका कहना है कि इससे अमेरिका की AI टेक्नोलॉजी में बढ़त बनाए रखने की कोशिशों को नुकसान पहुंचेगा। वहीं, Nvidia का तर्क है कि अगर वो चीन को चिप्स नहीं देंगे तो चीनी कंपनियां पूरी तरह Huawei जैसे प्रतिद्वंदियों की ओर शिफ्ट हो जाएंगी जिससे अमेरिका को लंबे समय में बड़ा घाटा होगा।

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/artificial-intelligence/china-will-combine-human-brain-computer-fusion/

https://hindi.analyticsinsight.net/artificial-intelligence/up-police-alerted-people-in-saiyaara-style/

H20 बना ट्रेड वॉर का केंद्र

H20 चिप अब अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध का एक अहम मोहरा बन चुका है। ट्रंप प्रशासन का कहना है कि उन्होंने H20 बिक्री की मंजूरी इसलिए दी क्योंकि चीन के साथ दुर्लभ पृथ्वी धातुओं के निर्यात को लेकर बातचीत चल रही है जिन पर चीन ने पाबंदी लगा रखी थी।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

iPhone 17 Pro का लीक हुआ प्रोटोटाइप, देखें पहली झलक
Previous Story

iPhone 17 Pro का लीक हुआ प्रोटोटाइप, देखें पहली झलक

Starlink को लेकर दूरसंचार मंत्री का बड़ा बयान, भारत में लिमिटेड रहेगी सर्विस
Next Story

Starlink को लेकर दूरसंचार मंत्री का बड़ा बयान, भारत में लिमिटेड रहेगी सर्विस

Latest from Artificial Intelligence

प्रणेत की Paraspeak डिवाइस से जो बोल नहीं पाते थे, अब कह पाएंगे अपने दिल की बातें

प्रणेत की Paraspeak डिवाइस से जो बोल नहीं पाते थे, अब कह पाएंगे अपने दिल की बातें

Paraspeak भारत का पहला ओपन-सोर्स ऑटोमैटिक स्पीच रिकग्निशन सिस्टम है। यह खासतौर पर उन लोगों के लिए बनाया गया है जो हिंदी बोलने में

Don't Miss