New York AI safety law: Artificial Intelligence के तेजी से बढ़ते प्रभाव के बीच न्यूयॉर्क राज्य ने एक अहम कदम उठाया है। Governor Kathy Hochul ने RAISE Act पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। जिससे बड़े AI डेवलपर्स पर अपने सिस्टम की सुरक्षा और विश्वसनीयता को लेकर नई कानूनी जिम्मेदारियां तय हो गई हैं। यह कानून खासतौर पर उन कंपनियों को लक्ष्य करता है, जिनके AI मॉडल बड़े पैमाने पर इस्तेमाल हो रहे हैं। इस नए कानून का सबसे बड़ा फोकस पारदर्शिता पर है।
अब AI भी कानून के दायरे में! न्यूयॉर्क में लागू हुआ RAISE Act, पारदर्शिता और सेफ्टी होगी पहली शर्त…जानिए कितने सख्त है यह नियम।
Act का मकसद, पारदर्शिता और जवाबदेही
RAISE Act के प्रावधान के मुताबिक अब AI कंपनी को एआई इकोसिस्टम को सुरक्षित करने के नीतियों को सार्वजिनक करनी होगी। साथ ही, यदि AI से जुड़ी कोई गंभीर गड़बड़ी या खतरा सामने आता है, तो उसकी जानकारी तीन दिन यानी 72 घंटे के भीतर सरकार को देना अनिवार्य होगा। माना जा रहा है कि इससे AI से जुड़े संभावित खतरों पर समय रहते नियंत्रण किया जा सकेगा और पारदर्शिता भी बढ़ेगा।
पहले से कम, लेकिन प्रभावी जुर्माना व्यवस्था
हालांकि, कानून के दायरे में आने वाली कंपनियों को राहत भी दी गई है। शुरुआती मसौदे में जहां भारी जुर्माने का प्रावधान था, वहीं अंतिम रूप में साइन किए गए कानून में जुर्माने की राशि को काफी कम कर दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, अब पहली बार नियमों का उल्लंघन करने पर अधिकतम 10 लाख डॉलर और बार-बार उल्लंघन की स्थिति में 30 लाख डॉलर तक का दंड लगाया जा सकेगा। पहले, पहलीबार नियम तोड़ने पर 1 करोड़ डॉलर और उसे दोबारा तोड़ने की स्थिति में 3 करोड़ डॉलर तक के जुर्माने के प्रावधान किए गए थे।
READ MORE: IPO बूम से बदली तस्वीर, चीनी कंपनियां दे रहीं Nvidia को चुनौती
AI निगरानी के लिए बनेगा नया कार्यालय
RAISE Act के तहत सिर्फ नियम ही नहीं, बल्कि निगरानी की व्यवस्था भी मजबूत की गई है। AI सुरक्षा और पारदर्शिता पर नजर रखने के लिए एक नया निगरानी कार्यालय स्थापित किया जाएगा। जो डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज के अंतर्गत काम करेगा। यह कार्यालय समय-समय पर बड़े AI डेवलपर्स के कामकाज का मूल्यांकन करेगा और हर साल अपनी रिपोर्ट सार्वजनिक करेगा।
READ MORE: आखिर क्यों चर्चा में Dreame E1 के लीक फीचर्स…जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान!
न्यूयॉर्क का कदम और राष्ट्रीय बहस
सबसे बड़ी बात यह है कि न्यूयॉर्क में यह कानून ऐसे वक्त आया है, जब अमेरिका में AI Regulation को लेकर अलग-अलग राय सामने आ रही हैं। हाल ही में गवर्नर होचुल ने मनोरंजन उद्योग में AI के इस्तेमाल को लेकर भी दो अलग कानूनों पर हस्ताक्षर किए थे। वहीं, संघीय स्तर पर President Donald Trump राज्यों द्वारा बनाए जा रहे AI नियमों को सीमित करने के पक्ष में हैं। उन्होंने तो वाकायदा पूरे देश के लिए कम बोझ वाला एक समान AI मानक तय करने की वकालत करते हुए एक Executive Order भी जारी किया है।
RAISE Act तय करेगा AI के भविष्य की दिशा
उक्त सभी बातों के जानने के बाद हम यही कह सकते हैं कि RAISE Act को न्यूयॉर्क में AI के सुरक्षित और जिम्मेदार इस्तेमाल के लिए एक अच्छा प्रयास है जो आने वाले समय में अन्य राज्यों के लिए भी उदाहरण बन सकता है।
