Motorola के Laptop में मिलेगा AI फीचर्स

5 mins read
240 views
Motorola laptop feature
April 17, 2025

मिलिट्री ग्रेड ताकत वाला पहला Motorola लैपटॉप ग्राहकों के लिए लॉन्च हो गया है। इस लैपटॉप में AI फीचर्स के साथ पावरफुल प्रोसेसर, दमदार बैटरी और कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।

Moto Book 60: Motorola का पहला लैपटॉप इंडियन मार्केट में ग्राहकों के लिए लॉन्च हो गया है। Moto Book 60 की इम्पोर्टेंट फीचर की बात करें तो इस लैपटॉप में शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए OLED डिस्प्ले दिया गया है। लैपटॉप दो कलर ऑप्शन में लॉन्च हुआ है। यह लैपटॉप आपको 65 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ मिलेगा।

Moto Book 60 स्पेसिफिकेशन

Windows 11 Home ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाला यह लैपटॉप 14 इंच के 2.8K रेजोल्यूशन वाले OLED डिस्प्ले के साथ मिलेगा। लैपटॉप की स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट, 500 निट्स पीक ब्राइटनेस, डॉल्बी विजन और HDR को सपोर्ट करती है।

इंटीग्रेटेड Intel ग्राफिक्स के साथ इस लैपटॉप में Intel Core 7 240H और Intel Core 5 210H प्रोसेसर का यूज किया गया है। इस लैपटॉप में 32GB तक DDR5 RAM और 1TB PCIe 4.0 SSD स्टोरेज मिली। यह लैपटॉप मिलिट्री ग्रेड स्ट्रेंथ के साथ आता है और इसमें 1080 पिक्सल का वेबकैम दिया गया है।

लैपटॉप में मिलेंगे ये फीचर्स

बेहतर साउंड के लिए इस डिवाइस में डॉल्बी एटमॉस और 2W ऑडियो आउटपुट के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर मिले हैं। कनेक्टिविटी के लिए आपको wifi 7 और Bluetooth version 5.4 मिलेगा। इस लैपटॉप का वजन 1.39 किलोग्राम है। 60W की बैटरी के साथ आने वाला यह लैपटॉप 65W फास्ट चार्ज सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए दो USB टाइप A 3.2 जनरेशन 1 पोर्ट, दो USB टाइप C 3.2 जनरेशन 1 पोर्ट, HDMI पोर्ट, डिस्प्ले पोर्ट 1.4, 3.5mm ऑडियो जैक और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिए गए हैं। इस लैपटॉप में कई AI फीचर्स दिए गए हैं।

Moto Book 60 की भारत में कीमत

intel Core 5 series processor से लैस इस Motorola लैपटॉप के RAM / 512 GB स्टोरेज वेरिएंट लोगों को 69,999 रुपये में मिलेगा, लेकिन इस वेरिएंट को 61,999 रुपये की स्पेशल लॉन्च कीमत पर मौजूद कराया जाएगा। इसके अलावा intel Core 7 सीरीज प्रोसेसर के साथ आने वाले 16 GB RAM/512 GB वेरिएंट की कीमत 74,990 रुपये तय की गई है।

16 GB RAM/1 टीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 78,990 रुपये है, लेकिन कंपनी इन दोनों वेरिएंट पर डिस्काउंट दे रही है। डिस्काउंट के बाद आपको इन वेरिएंट के लिए 73,999 रुपये देने होंगे। ब्रॉन्ज ग्रीन और वेज वुड कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया Motorola का यह पहला लैपटॉप 23 अप्रैल दोपहर 12 बजे से Flipkart पर ग्राहकों के लिए बिकना शुरू हो जाएगा।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

pakistan
Previous Story

इन देशों में कितने लोग यूज करते हैं Facebook

Grok
Next Story

Elon Musk का Grok हुआ अब और स्मार्ट

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss