Microsoft के AI चीफ ने बताया AI दिग्गजों की टॉप लिस्ट

8 mins read
15 views
December 15, 2025

Microsoft AI CEO Mustafa Suleyman : Microsoft के AI CEO मुस्तफा सुलेमान अपनी बेबाक राय के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने AI की दुनिया के बड़े नामों पर खुलकर बात की है। इस बातचीत में उन्होंने OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन, Google DeepMind के CEO डेमिस हसाबिस और xAI के फाउंडर एलन मस्क के बारे में अपने विचार साझा किए हैं। इस इंटरव्यू से यह साफ पता चलता है कि AI इंडस्ट्री के बड़े लोग एक-दूसरे को कैसे देखते हैं।

Microsoft के AI CEO मुस्तफा सुलेमान ने Sam Altman, Demis Hassabis और Elon Musk पर खुलकर अपनी राय रखी है, जानिए AI की दुनिया के दिग्गज एक-दूसरे को कैसे देखते हैं।

सैम ऑल्टमैन को बताया ‘शानदार उद्यमी’

मुस्तफा सुलेमान ने OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन की जमकर तारीफ की है। उन्होंने सैम को ‘बहादुर’ और ‘बहुत महत्वाकांक्षी’ इंसान बताया है। सुलेमान के मुताबिक, सैम ऑल्टमैन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि वह बड़े स्तर पर AI डेटा सेंटर्स बनाने का सपना देखते हैं और उसे पूरा करने की हिम्मत भी रखते हैं। उन्होंने कहा है कि सैम ऑल्टमैन आने वाले समय में हमारी पीढ़ी के सबसे बड़े उद्यमियों में गिने जा सकते हैं।

सुलेमान का मानना है कि AI जैसे तेजी से बदलते क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए बड़े फैसले लेना जरूरी है। उनके अनुसार, आज AI की दुनिया में सफलता के लिए स्पीड, स्केल और मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर सबसे अहम बन चुके हैं।

डेमिस हसाबिस को बताया दूरदर्शी वैज्ञानिक

मुस्तफा सुलेमान ने Google DeepMind के CEO डेमिस हसाबिस की भी तारीफ की। दोनों पहले DeepMind में साथ काम कर चुके हैं और आज भी अच्छे दोस्त हैं, भले ही उनकी कंपनियां अब AI रेस में एक-दूसरे की प्रतिस्पर्धी हों। सुलेमान ने हसाबिस को ‘बेहतरीन सोच वाला इंसान’ और ‘बहुमुखी प्रतिभा का धनी’ बताया है। उन्होंने AlphaFold जैसी वैज्ञानिक उपलब्धियों और हाल के AI प्रोजेक्ट्स जैसे Gemini 3 और Nano Banana का भी जिक्र किया है।

उनका कहना है कि डेमिस हसाबिस लगातार AI की मदद से विज्ञान और रिसर्च की सीमाओं को आगे बढ़ा रहे हैं। सुलेमान के मुताबिक, AI की दुनिया में मुकाबले के साथ-साथ सहयोग भी चलता रहता है और उनका रिश्ता इसी का उदाहरण है।

READ MORE: Google करेगा 2026 में पहली AI स्मार्ट ग्लासेज लॉन्च

एलन मस्क को बताया ‘बुलडोजर’

एलन मस्क पर बात करते हुए मुस्तफा सुलेमान ने सबसे सख्त लेकिन दिलचस्प टिप्पणी की है। उन्होंने एलन मस्क को ‘बुलडोजर’ कहा है। सुलेमान के अनुसार, एलन मस्क ऐसे इंसान हैं जो अपनी सोच के हिसाब से हकीकत को मोड़ने की ताकत रखते हैं।

उन्होंने Tesla और SpaceX में एलन मस्क की सफलता, साथ ही Neuralink और Boring Company जैसे प्रोजेक्ट्स का उदाहरण दिया है। सुलेमान मानते हैं कि एलन मस्क एक विवादित शख्स हैं और राजनीति में भी सक्रिय रहते हैं, लेकिन उनकी मेहनत और साफ बोलने की आदत काबिले-तारीफ है। सुलेमान का कहना है कि एलन मस्क बाकी लोगों से बिल्कुल अलग नियमों पर चलते हैं और वही उन्हें खास बनाता है।

READ MORE: आ गया Google का सुपर AI पैक, कीमत कम फायदें ज्यादे…जानिए यहां

AI की रेस में सभी के लिए जगह

मुस्तफा सुलेमान ने आगे कहा कि चाहे सैम ऑल्टमैन का इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस हो, डेमिस हसाबिस की वैज्ञानिक गहराई हो या एलन मस्क की आक्रामक सोच AI की इस तेज रेस में सभी के लिए जगह है। उनका मानना है कि प्रतिस्पर्धा के बावजूद, AI की दुनिया में आगे बढ़ने के लिए एक-दूसरे के काम का सम्मान करना भी उतना ही जरूरी है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

अमेरिका चीन के बाद AI ताकत बना भारत… देखिए रैंकिंग की रिपोर्ट

Next Story

आ गया Google का नया AI ब्राउज़र, खूबियां जानकर हिल जाएगा दिमाग

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss