Meta ने अब ChatGPT को टक्कर देने के लिए अपना नया AI ऐप लॉन्च कर दिया है। यह ऐप कंपनी के लेटेस्ट लैंग्वेज मॉडल Llama 4 पर आधारित है।
Meta AI: Meta ने अब ChatGPT को सीधी टक्कर देने के लिए अपना नया AI ऐप लॉन्च कर दिया है। यह नया ऐप Meta के लेटेस्ट लैंग्वेज मॉडल Llama 4 पर आधारित है। यूजर्स अब इसे अलग से डाउनलोड करके यूज कर सकते हैं। पहले Meta AI केवल WhatsApp, Facebook, Instagram और Messenger जैसे प्लेटफॉर्म्स पर ही मौजूद था, लेकिन अब यह एक स्टैंडअलोन ऐप के रूप में आ गया है।
क्या है Meta AI ऐप की खासियत?
Meta AI ऐप में यूजर्स को वॉइस मोड फीचर मिलती है। यानी आप चाहें तो अपनी आवाज में सवाल पूछ सकते हैं और जवाब भी सुन सकते हैं। यह फीचर उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद है, जो टाइप करने की बजाय बोलना पसंद करते हैं या फिर मल्टीटास्किंग करते हुए AI की मदद लेना चाहते हैं। जब भी ऐप वॉइस मोड में एक्टिव होता है और माइक्रोफोन का यूज कर रहा होता है, तो स्क्रीन पर एक खास आइकन दिखेगा, जिससे यूजर को यह पता चलता रहेगा कि उनका वॉइस इनपुट ऑन है।
इन लोगों के लिए लॉन्च हुआ Meta AI ऐप
Meta ने अपने नए Meta AI ऐप को Android और iOS दोनों फोन के लोग यूज कर सकेंगे। इस ऐप की खास बात यह है कि आप इससे ट्रैवल प्लानिंग, बर्थडे याद रखना या फिर दिनभर के कामों में मदद जैसी रोजमर्रा की जरूरतों के लिए सवाल पूछना शामिल हैं। Meta AI आपकी प्रोफाइल और पहले से शेयर की गई जानकारी के आधार पर पर्सनल जवाब देने की कोशिश करता है। हालांकि, फिलहाल यह पर्सनल जवाब देने वाला फीचर केवल अमेरिका और कनाडा में ही मौजूद है।
क्या है खास Meta AI ऐप में?
इस ऐप में एक Discover Feed भी दिया गया है, जहां आप दुनिया भर के यूजर्स द्वारा यूज किए गए AI प्रॉम्प्ट्स देख सकते हैं। आप इन प्रॉम्प्ट्स को रीमिक्स भी कर सकते हैं यानी उन्हें अपनी जरूरत के हिसाब से बदलकर बेहतर जवाब पा सकते हैं। इसके अलावा, ऐप में वॉइस डेमो फीचर भी है, जो Meta की फुल-डुप्लेक्स स्पीच टेक्नोलॉजी पर काम करता है। इस टेक्नोलॉजी की मदद से AI बिल्कुल इंसानों की तरह बातचीत करता है। यह टेक्नोलॉजी टेक्स्ट पढ़ने की बजाय खुद आवाज में जवाब देता है, जिससे बातचीत और भी ज्यादा नेचुरल लगती है। फिलहाल, यह वॉइस फीचर अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में ही मौजूद है।
Meta AI को अब वेब पर भी अपग्रेड किया गया है, जहां वॉयस इंटरैक्शन और डिस्कवर फीड की सुविधा दी गई है। यह ऐप न केवल तकनीक की दुनिया में एक नया कदम है, बल्कि यह यूजर्स को ChatGPT जैसी AI तकनीक का नया ऑप्शन भी देता है।