सरकार का ऐलान, अगर ऐसी फोटो शेयर की तो होगी 2 साल की जेल

6 mins read
58 views
Deepfake photo
January 8, 2025

सरकार एक नया नियम भी लागू करेगी जिसके तहत इन तस्वीरों को बनाने और शेयर करने वाले दोनों को दोषी माना जाएगा।

Deepfake photos: ब्रिटेन सरकार ने ऐलान किया है कि वह सेक्सुअल रूप से स्पष्ट डीपफेक तस्वीरें बनाना और उन्हें शेयर करना अपराध मानेगी। ऐसे में सरकार एक नया नियम भी लागू करेगी, जिसके तहत इन तस्वीरों को बनाने और शेयर करने वाले दोनों को अपराधी ठहराया जाएगा। सरकार के इस कदम का मकसद सिर्फ महिलाओं और लड़कियों को इमेज-बेस्ड दुर्व्यवहार से बचाना है।

सरकार ने कहा है कि सेक्सुअल रूप से स्पष्ट डीपफेक तस्वीरें बनाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सरकार हमारे समाज को सुरक्षित बनाने के अपने मिशन के तहत ऑनलाइन होने वाले गंभीर अपराधों को रोकना चाहती है।

मिलेगी दो साल की सजा

सरकार ने कहा कि ये बेहद रियलिस्टिक तस्वीरें तेजी से फैल रही हैं, जिससे महिलाओं और लड़कियों की इमेज को बहुत नुकसान हो रहा है। इस नए कानून के आने से अगर किसी की सहमति के बिना डीपफेक तस्वीरें बनाई जाती है तो उसको दो साल तक की जेल हो सकती है। यह नया कानून मौजूदा कानूनों की खामियों को दूर करेगा। अब तक इन तस्वीरों को शेयर करने या शेयर करने की धमकी देने पर ही कानूनी कार्रवाई की जाती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

ऑनलाइन दुर्व्यवहार की शिकार हुईं

ब्रिटेन सरकार किसी की सहमति के बिना प्राइवेट तस्वीरें लेने और इन अपराधों को अंजाम देने के इरादे से उपकरण लगाने के लिए भी सख्त कानून बनाएगी। इस मामले में पीड़ित मंत्री एलेक्स डेविस-जोन्स ने कहा कि इस मुद्दे को तुरंत संबोधित करने की जरूरत है क्योंकि ब्रिटेन में हर तीन में से एक महिला ऑनलाइन दुर्व्यवहार का शिकार हुई है।

इस तरह के घृणित और अपमानजनक व्यवहार को सामान्य नहीं होने दिया जाएगा। हमारे ‘प्लान फॉर चेंज’ के तहत हम महिलाओं के खिलाफ हिंसा को रोकने के लिए काम कर रहे हैं, चाहे वह किसी भी रूप में हो। ये नए कानून लोगों को ऑनलाइन दुर्व्यवहार से बचाने में मदद करेंगे। हम अपराधियों को चेतावनी दे रहे हैं कि उन्हें कानून की पूरी मार झेलनी पड़ेगी। ये नए अपराध सितंबर 2024 में यूके सरकार द्वारा ऑनलाइन सुरक्षा अधिनियम के तहत प्राइवेट तस्वीरों को शेयर करने के अपराधों को प्राथमिकता वाले अपराधों में शामिल करने के कदम के बाद सामने आए हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Meta
Previous Story

Facebook और Instagram पर जल्द दिखेगा यह बदलाव, जानें

CES 2025
Next Story

CES 2025: पेश हुआ इलेक्ट्रिक चम्मच, AI टेक ने सबको चौंकाया

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss