Grok AI अब Telegram पर मौजूद, सिर्फ Premium यूजर्स के लिए

3 mins read
130 views
Elon Musk
March 28, 2025

देखना होगा कि Telegram पर Grok AI का विस्तार लोगों को किस तरह आकर्षित करता है और क्या यह WhatsApp के MetaAI को टक्कर दे पाएगा या नहीं।

Grok AI : Elon Musk का Grok AI हाल ही में अपने बेबाक और मजेदार जवाबों की वजह से चर्चा में था। अब यह AI चैटबॉट एक और बड़े प्लेटफॉर्म, Telegram पर भी आ गया है। इससे पहले यूजर्स सिर्फ X या Grok ऐप के जरिए ही इस AI से बात कर सकते थे, लेकिन अब Telegram यूजर्स भी इसका इस्तेमाल कर सकेंगे।

सिर्फ Premium यूजर्स के लिए उपलब्ध

Grok AI को फिलहाल सिर्फ Telegram Premium और X Premium यूजर्स के लिए पेश किया गया है। यह WhatsApp के Meta AI की तरह सीधे चैट में नहीं दिखेगा। अगर आप इसका यूज करना चाहते हैं, तो Telegram में GrokAI सर्च करें और उससे चैट शुरू कर सकते हैं। Telegram ने कंफर्म किया है कि इसमें Grok 3 वर्जन इंटीग्रेट किया गया है, जो इसका अब तक का सबसे एडवांस मॉडल है।

WhatsApp पर भी मौजूद है ChatGPT, जल्द आ सकता है Grok AI

हालांकि Grok AI अब Telegram पर आ चुका है, लेकिन इसका प्रतिद्वंद्वी ChatGPT पहले से ही WhatsApp पर उपलब्ध है। यूजर्स सिर्फ ChatGPT के आधिकारिक नंबर पर मैसेज भेजकर इस AI चैटबॉट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Grok AI भी आ सकता है WhatsApp पर

Grok AI को अब Telegram पर लॉन्च कर दिया गया है, लेकिन इसका मुकाबला करने वाला ChatGPT पहले से ही WhatsApp पर मौजूद है। यूजर्स ChatGPT के ऑफिशियल नंबर पर मैसेज भेजकर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं, यह भी मुमकिन है कि भविष्य में Grok AI को भी WhatsApp पर लाया जाए। अगर ऐसा होता है, तो यूजर्स को AI चैटबॉट के और भी ज्यादा विकल्प मिल जाएंगे, जिससे चैटिंग और आसान और मजेदार हो जाएगी।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Instagram Reels
Previous Story

Meta का नया AI टूल, ब्रांड्स की सेल्स बढ़ाने में करेगा मदद

Android
Next Story

Android यूजर्स सावधान! आपकी ये एक गलती कर सकती है बर्बाद

Latest from Artificial Intelligence

Instagram Reels

Meta का नया AI टूल, ब्रांड्स की सेल्स बढ़ाने में करेगा मदद

ब्रांड्स को Meta के क्रिएटर डिस्कवरी और कंटेंट अनुशंसा टूल तक पहुंच प्राप्त होगी। सके अतिरिक्त, नए क्रिएटर Instagram के क्रिएटर मार्केटप्लेस पर जाकर

Don't Miss