देखना होगा कि Telegram पर Grok AI का विस्तार लोगों को किस तरह आकर्षित करता है और क्या यह WhatsApp के MetaAI को टक्कर दे पाएगा या नहीं।
Grok AI : Elon Musk का Grok AI हाल ही में अपने बेबाक और मजेदार जवाबों की वजह से चर्चा में था। अब यह AI चैटबॉट एक और बड़े प्लेटफॉर्म, Telegram पर भी आ गया है। इससे पहले यूजर्स सिर्फ X या Grok ऐप के जरिए ही इस AI से बात कर सकते थे, लेकिन अब Telegram यूजर्स भी इसका इस्तेमाल कर सकेंगे।
सिर्फ Premium यूजर्स के लिए उपलब्ध
Grok AI को फिलहाल सिर्फ Telegram Premium और X Premium यूजर्स के लिए पेश किया गया है। यह WhatsApp के Meta AI की तरह सीधे चैट में नहीं दिखेगा। अगर आप इसका यूज करना चाहते हैं, तो Telegram में GrokAI सर्च करें और उससे चैट शुरू कर सकते हैं। Telegram ने कंफर्म किया है कि इसमें Grok 3 वर्जन इंटीग्रेट किया गया है, जो इसका अब तक का सबसे एडवांस मॉडल है।
WhatsApp पर भी मौजूद है ChatGPT, जल्द आ सकता है Grok AI
हालांकि Grok AI अब Telegram पर आ चुका है, लेकिन इसका प्रतिद्वंद्वी ChatGPT पहले से ही WhatsApp पर उपलब्ध है। यूजर्स सिर्फ ChatGPT के आधिकारिक नंबर पर मैसेज भेजकर इस AI चैटबॉट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Grok AI भी आ सकता है WhatsApp पर
Grok AI को अब Telegram पर लॉन्च कर दिया गया है, लेकिन इसका मुकाबला करने वाला ChatGPT पहले से ही WhatsApp पर मौजूद है। यूजर्स ChatGPT के ऑफिशियल नंबर पर मैसेज भेजकर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं, यह भी मुमकिन है कि भविष्य में Grok AI को भी WhatsApp पर लाया जाए। अगर ऐसा होता है, तो यूजर्स को AI चैटबॉट के और भी ज्यादा विकल्प मिल जाएंगे, जिससे चैटिंग और आसान और मजेदार हो जाएगी।