नया फीचर आपको कॉल के दौरान एक पॉप-अप भेजेगा, जो आपको संभावित स्कैमर के बारे में सचेत करेगा। यह फीचर सबसे पहले Pixel यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है।
AI Spam Detection : पिछले कुछ समय में कॉल आधारित घोटाले बढ़े हैं। स्कैमर्स जिन टेक्नोलॉजी का यूज कर रहे हैं वह खतरनाक होते जा रहे हैं। इसमें स्कैमर्स सेल्समैन और मासूम दिखने वाले टेलीकॉलर और नकली बैंक अधिकारी बनकर कॉल करते हैं। ऐसे में असली और नकली की पहचान करना काफी मुश्किल हो जाता है। बता दें कि स्कैमर्स हमेशा ऐसे समय पर कॉल करते हैं जब आप बीजी होते हैं, ऐसे में आप उनके बारे में ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं और उनकी बातों में फंस जाते हैं। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि आपको हर दिन जितनी भी कॉल आती हैं, उनमें से कई स्पैम कॉल होती हैं।
Google में जल्द आएगा बदलाव
वैसे तो कई थर्ड पार्टी ऐप्स इनकमिंग कॉल और मैसेज को ब्लॉक करने की सुविधा देते हैं, लेकिन ये यूजर के डेटा पर निर्भर करता है। जब ज्यादा लोग किसी नंबर की रिपोर्ट करते हैं, तभी ये ऐप्स किसी कॉलर को संदिग्ध बताते हैं। इन सबके बीच Google जल्द ही इसमें बदलाव करने जा रहा है। Google के नए फोन ऐप Google I/O 2024 में AI स्पैम डिटेक्शन फीचर आने से स्पैम कॉल की पहचान करना आसान हो जाएगा। आने वाला फीचर आपको कॉल के दौरान रियल-टाइम अपडेट देगा और अगर किसी स्पैम कॉलर पर शक होता है, तो यह आपको लगभग तुरंत अलर्ट कर देगा।
कैसे काम करेगा यह फीचर
Google के अनुसार, आने वाला Android डिवाइस के लिए Gemini LLM के Gemini Nano का यूज करेगा। यह धोखाधड़ी से जुड़े किसी भी पैटर्न की पहचान करेगा और चल रही कॉल के दौरान उपयोगकर्ता को अलर्ट करेगा। जैसे की, यह फीचर बैंक अधिकारी बनकर ओटीपी या पिन नंबर जैसी संवेदनशील जानकारी मांगने वाले स्कैमर्स के बारे में तुरंत अलर्ट करेगा।
Google I/O यूजर को अलर्ट करने के लिए एक पॉप-अप भेजेगा, जिसमें लिखा होगा Possible bank scam: Banks will never ask you to move your money इस फीचर में एक नोटिफिकेशन साउंड होगा, जो यूजर को मैसेज आने पर सूचित करेगा। हालांकि, इसके अलावा यह यूजर को कॉल खत्म करने का विकल्प भी देगा।