Google TV Gemini AI: Google ने अपने उन्नत AI असिस्टेंट Gemini को अब Google TV डिवाइस पर लॉन्च करना शुरू कर दिया है। इसकी शुरुआत TCL के नए QM9K सीरीज टीवी से हुई है। इससे पहले Google ने पिछले हफ्ते ही Chrome Browser में Gemini को जोड़ा था और अब टीवी स्क्रीन तक इसका विस्तार कंपनी की बड़ी रणनीति का हिस्सा है।
Gemini AI अब Google TV पर। TCL QM9K सीरीज से शुरुआत, साल के अंत तक और डिवाइस पर विस्तार होगा।
Google TV पर नया अनुभव
पहले तक Google Assistant केवल वॉइस कमांड तक सीमित था लेकिन अब Gemini दर्शकों को इससे कहीं ज्यादा सुविधाएं देगा। यूजर इससे टीवी शो या फिल्म की सिफारिश ले सकते हैं, किसी एपिसोड का छोटा-सा सारांश पूछ सकते हैं या फिर किसी शो की मिस हुई कड़ी का रिकैप भी सुन सकते हैं। यह केवल मनोरंजन तक ही सीमित नहीं है बल्कि सामान्य सवालों का भी जवाब देगा, जिसके उत्तर टीवी स्क्रीन पर दिखाई देंगे और आवाज में भी सुनाई देंगे। साथ ही यह संबंधित YouTube वीडियो भी सुझाएगा।
Introducing Gemini for Google TV
TCL से आगे और डिवाइस
फिलहाल, Gemini का इस्तेमाल सिर्फ TCL की QM9K सीरीज में ही संभव है, लेकिन Google ने साफ किया है कि साल के अंत तक इसे और डिवाइस में जोड़ा जाएगा। इनमें Google TV Streamer 4K, वॉलमार्ट का Onn 4K Pro, और 2025 में आने वाले TCL और Hisense के नए टीवी शामिल होंगे।
READ MORE: Google Chrome से FREE में वेबसाइट को App में बदलें, फॉलो करें स्टेप
AI की नई जंग
स्मार्ट टीवी की बाजार में इस समय प्रतिस्पर्धा तेज है। हाल ही में Samsung और LG ने घोषणा की है कि वे अपने नए टीवी मॉडलों में Microsoft Copilot AI जोड़ेंगे। यानी टीवी अब केवल मनोरंजन का साधन नहीं रहेंगे, बल्कि जानकारी और इंटरैक्टिव अनुभव का भी हिस्सा बनेंगे।
READ MORE: आपके काम की खबर… Google Chrome में अपडेट हुए ये 10 नए AI फीचर्स
Google का यह कदम उसकी AI रणनीति का अहम हिस्सा है। Gemini को टीवी तक पहुंचाकर कंपनी यह सुनिश्चित करना चाहती है कि लोग अपने लिविंग रूम में भी न सिर्फ मनोरंजन लें बल्कि सीखें और जुड़े रहें। कुल मिलाकर, Google टीवी देखने के अनुभव को और ज्यादा स्मार्ट, व्यक्तिगत और मज़ेदार बनाने की दिशा में बड़ा कदम बढ़ा चुका है।