यह पहल अमेरिका की जनरल सर्विसेज एडमिनिस्ट्रेशन (GSA) के सहयोग से तैयार की गई है और राष्ट्रपति के AI एक्शन प्लान का हिस्सा है।
Gemini for Government Launched: Google ने सरकारी एजेंसियों के लिए नया प्रोग्राम ‘Gemini for Government’ पेश किया है। इसके साथ ही, Google तीसरी ऐसी कंपनी बन गई है जो सरकारी संगठनों को बेहद कम कीमत पर AI उपलब्ध करा रही है। इस कार्यक्रम की लागत प्रति एजेंसी सालाना सिर्फ 40 रुपये है। इसके तहत, एजेंसियों को NotebookLM, VO, Enterprise Search और Customizable AI Agents जैसे Google के कई प्रोडक्ट्स तक पहुंच मिलेगी।
यह पहल अमेरिका की जनरल सर्विसेज एडमिनिस्ट्रेशन (GSA) के सहयोग से तैयार की गई है और राष्ट्रपति के AI एक्शन प्लान का हिस्सा है। Google के सीईओ सुंदर पिचाई ने X पर इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि Google सरकारी कामकाज को मॉडर्न बनाने में अपनी बेहतरीन AI तकनीक के साथ मदद करना चाहता है। इससे पहले, OpenAI और Anthropic ने भी अपने AI टूल सरकारी एजेंसियों को मुफ्त या बहुत कम लागत पर उपलब्ध कराने का वादा किया था।
एक संपूर्ण AI प्लेटफॉर्म
Google का यह प्रोग्राम पहले से कहीं आगे है। जहां पहले सिर्फ सिंगल समाधान दिए जाते थे वहीं अब यह एक ऑल-इन-वन AI प्लेटफॉर्म है। इसे Google Cloud Vertex AI से जोड़ा गया है जिससे एजेंसियां अपनी जरूरत के हिसाब से मॉडल बना सकती हैं। इसमें पहले से बने AI एजेंट शामिल हैं जिनका इस्तेमाल रिसर्च, नए आइडिया बनाने और वर्कफ्लो ऑटोमेशन जैसे कामों में हो सकता है। साथ ही एजेंसियों को यह सुविधा भी मिलेगी कि वह अपने खुद के एजेंट डिजाइन कर सकें।
सुरक्षा और भरोसा
Google ने सुरक्षा को प्राथमिकता दी है। इस प्रोग्राम में FedRAMP High स्तर की पहचान और एक्सेस मैनेजमेंट, AI-आधारित खतरा पहचान और एडवांस डेटा प्रोटेक्शन शामिल है। एजेंसियां चाहें तो Google और थर्ड-पार्टी सुरक्षा टूल्स भी सब्सिडी दरों पर जोड़ सकती हैं।
READ MORE: OpenAI ने लॉन्च किया GPT-5, शुरू हुआ इसका इस्तेमाल
OpenAI और Oracle का ऐलान, अमेरिका में बनेंगे नए डेटा सेंटर
सरकारी आधुनिकीकरण की ओर कदम
GSA अधिकारियों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि यह प्रोग्राम सरकारी खरीद प्रणाली को और मजबूत करेगा। फेडरल एक्विजिशन सर्विस के कमिश्नर जोश ग्रुएनबाउम ने कहा कि यह कदम एजेंसियों को AI अपनाने में मदद करेगा जिससे उनका काम और ज्यादा कुशल, तेज और पारदर्शी हो जाएगा।